Jai Shree Ram are the ones that reach out to the hearts of millions because they are the ones of the devotion and the culture that they are so proud of. We find ourselves in an amazing world of Jai Shree Ram shayari in Hindi in this article and what a wonderful retelling of faith, love and adoration of Lord Rama it contains.
Being a devotee or just someone who loves reading beautiful poetry, you will find encouraging verses that can lift your spirit and get in touch with a thriving community.
Jai Shree Ram Shayari in Hindi
No 1:
हमें ना चांद की चाहत है
ना तारों की फरमाइश
हर जन्म मैं जय श्री राम का भक्त बनू
बस यही ख्वाहिश है|
No 2:
ये मतलब की दुनिया हैं
साथ कोई क्यों देगा
श्री राम पर विश्वास करो
साथ बस वही देगें|
No 3:
राम का नाम सब लेते हैं
पर राम को समझता कौन है?
सच्ची भक्ति तो वही है
जो राम को अपने दिल में रखता है|
No 4:

गरज उठे गगन सारा
समुंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहान सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा
No 5:
शस्त्र कौशल में पारंगत है
और शास्त्र की वाणी में धार है
फिर भी कमल हृदय शांत सा
क्यूंकि ये श्री राम के संस्कार है|
No 6:
जिनके मन में श्री राम है
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है
उसके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है जय श्री राम|
No 7:
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है जनाब
फिर श्री राम जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है|
No 8:
वो मिले तो हमें कुछ बाकी ना लगा
उनसे बेहतर कोई साथी ना लगा
वह मेरे श्री राम ही है
जिन से बेहतर मुझे कोई अपना न मिला|
No 9:
श्री राम जी की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया|
No 10:
छोड़ो अब ये नारे वारे
मिलकर अब हुंकार भरो
अवध धाम की ओर कदम बढ़ाओ
मंदिर का निर्माण करो !
जय श्री राम शायरी
No 1:
माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
श्री राम की भक्ति को चाहने वाला
निखर जाता हे
No 2:
राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी
दीप जलाकर दिवाली मैं मनाऊंगी..
राम आएंगे राम आएंगे!
जय श्री राम
No 3:
राघव की धरती पर
क्यों मुगलिया खंडहर की ख़्वाहिश है
घाव देकर तुम एकता की बात करते हो
अरे एकता की पहलु तो कोठे की नुमाइश है !
No 4:
श्रीराम के मंदिर में बसी है शांति
भक्ति भरी है वहां की कहानी
मंदिर की ऊंचाइयों से छू गया आसमान
भक्ति भरा है हर दिल हर इंसान|
No 5:
मिलती है तेरी भक्ती
श्री राम बडे जतन के बाद
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद|
No 6:
ये दिल ये धड़कन
ये मन सब राम के हवाले
ये घर ये कारोबार ये जीवन
सब राम जी ही संभाले !
No 7:
कुछ लोग इश्क करते होगे
हम श्री राम की भक्ति करते है
वह लोग इश्क में मरते होगे
हम श्री राम की भक्ति के लिए मरते है|
No 8:
सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे भगवान आए हैं
लगे कुटिया भी दुल्हन सी
अवध में राम आए हैं!
No 9:
ना मस्जिद्दो से बैर है ना बैर है इस्लाम से
किन्तु तुलना ना होगी बाबर की श्री राम से
कहाँ एक लुटेरा और कहाँ मर्यादा परुसोत्तम श्री राम !
जय श्री राम
No 10:
गुणवान तुम बलवान तुम
भक्तों को देते हो वरदान तुम
भगवान तुम हनुमान तुम
मुश्किल को कर देते आसान तुम|
भगवा जय श्री राम शायरी
No 1:
राम जी की ज्योति से नूर मिला है
सबके दिलो को सुरूर मिला है
जो भी गया राम जी के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिला है|
No 2:
ना ही रुपया-पैसा लगता है
और ना ही कोई खर्चा लगता है
राम का नाम जपिए क्योंकि
राम नाम जपने में बड़ा अच्छा लगता है|
No 3:
इश्क मोहब्बत और प्यारअपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार
ये सब तो आम हे
श्री राम जी की तस्वीर से सुन्दर
ना सुबह ना श्याम हे|
No 4:
कतरा कतरा चाहे बह जाये लहू बदन का
कर्ज उतार दूंगा ये वादा आज मैं कर आया
हँसते – हँसते खेल जाऊंगा प्राण रणभूमि में
ये केसरिया वस्त्र मैं आज धारण कर आया !
No 5:

राम जिसका नाम है
अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई|
No 6:
मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम
मैं तुमसे क्या मांगू ओ जगत के स्वामी
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू…
जय श्रीराम!
No 7:
निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
No 8:
दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरेअपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार
श्री राम जी के चरणों से आई हे !
No 9:
देख तज के पाप रावण
राम तेरे मन में हैं राम मेरे मन में है
मन से रावण जो निकाले
राम उसके मन में है…
No 10:
अयोध्या नगरी जब पराई बन गई थी
तो सीता राम की परछाई बन गई थी|
Also Read: 50+ Unique Narazgi Shayari That Capture Your Heart’s Pain
Ram Ji Status
No 1:
राम के बिना रामायण अधूरी है
सीता के बिना प्रभु राम अधूरे हैं|
No 2:
तुम गीता बन जाना मैं पुराण बन जाऊंगा
तुम सीता बन जाना मैं राम बन जाऊंगा|
No 3:
असली और सच्चे प्रेम की निशानी तो रामसेतु हैअपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार
कौन कहता है ताजमहल प्रेम की निशानी है|
No 4:
जोड़ी पूरी हो तो सीताराम की जैसी हो
और अधूरी हो तो राधेश्याम की तरह हो|
No 5:
अधूरा है ज्ञान गीता के बिना
अधूरे हैं राम सीता के बिना|
No 6:
जोड़ी पूरी हो तो सीताराम की जैसी हो
और अधूरी हो तो राधेश्याम की तरह हो|
No 7:
हर परिस्थितियों में वे हंसते हैं
जिनके सीने में सीता राम बसते हैं|
No 8:
सचमुच यह जीवन धन्य हो जाए
अगर राम सीता के एक साथ दर्शन हो जाए|
No 9:
अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार
राम राम कहो तो अच्छा लगता है
सीताराम कहो तो बहोत अच्छा लगता है|
No 10:
राम की नगरी मंदिर का शुभ निर्माण
अयोध्या में बसी अब हर दिल की पहचान|
जय श्री राम Text
No 1:
प्रभु श्रीराम का घर अयोध्या धाम है
जहाँ हर भक्त के दिल में उनकी सच्ची शान है|
No 2:
रामलला की मूर्ति दिल में बसेगी
अयोध्या की हर गली खुशियों से सजेगी|
No 3:
अयोध्या का मंदिर भारत की शान है
हर भक्त के दिल में रामलला का नाम है|
No 4:
श्रीराम की लीला अयोध्या में बसी
मंदिर की शुभ बेला हर दिल में रमी|
No 5:
अयोध्या का मंदिर आस्था की पहचान
भक्तों के दिल में प्रभु राम की शान|
No 6:
मंदिर की गूँज हर दिल को छू जाएगी
प्रभु राम की कृपा हर जन को मिल जाएगी|
No 7:

अयोध्या में गूँजे जय श्रीराम का नाम
मंदिर की इस धरा पर बसी है प्रभु की धाम|
No 8:
राम मंदिर का शुभारंभ हर दिल में बसी
अयोध्या की हर गली अब खुशियों से भरी|
No 9:
प्रभु राम के घर का शुभ निर्माण है
हर भक्त के दिल में उनकी सच्ची पहचान है|
No 10:
अयोध्या के मंदिर में प्रभु राम का वास
हर दिल को सुकून मिलेगी राम की छाया का अहसास|
Conclusion
Jai Shree Ram shayari in Hindi contains a deep feeling of spirituality and is impregnated with cultural wealth, which appeals to the heart of many. The poetic utterances are not only poetic lines but a bridge between the past and the present so that the reader may be able to express his/her faith and emotions in the most beautiful shades.
Every shayari is a testament to the fact that the ideals of virtue, righteousness, and infinite courage of Lord Ram never lose their values over time and is something that should be contemplated upon, as well as be an inspiration.