Love in marriage has always been called a beautiful journey, and the journey does not come without effort and inspiration. In case you need some ideas on how to pay homage to your relationship, you need not go further than the power of words.
It is an article of handpicked husband wife humsafar quotes in hindi that define married life and enlighten married life. Learn how these quotes can remind us of love, support and common dreams between couples.
Husband Romantic Shayari
No 1:
तुझे चाहते हैं बे इंतहा पर चाहना नहीं आता
ये कैसी मोहब्बत है की हमें कहना नहीं आता
जिंदगी में आ जाओ हमारी जिंदगी बन केर
के तेरे बिन हमे जिंदा रहना नहीं आता|
No 2:
जीने की उसे हमने नई अदा दी है
खुश रहने की उसे दुआ दी है
ऐ खुदा उसे सारा जहां देना
जिन्हे अपने दिल में हमने जगह दी है|
No 3:
तुझे चाहते हैं बे इंतहा पर चाहना नहीं आता
ये कैसी मोहब्बत है की हमें कहना नहीं आता
जिंदगी में आ जाओ हमारी जिंदगी बन केर
के तेरे बिन हमे जिंदा रहना नहीं आता|
No 4:
सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी|
No 5:
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है
ये समां मेरी मोहब्बत से भरा है
इस गुलाब गुलाब मत समझना गौर से
देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है|
No 6:
मेरा आज मेरा कल आप हो
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको
कुछ इतना दिल के करीब आप हो|
No 7:

मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा
हर धड़कन की आवाज़ हो तुम
तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा
मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम|
No 8:
आपके दीदार को निकल आए है तारे
आपकी खुशबू से छा गई है बहारे
आपके साथ देखते हैं कुछ ऐसे नज़ारे
की छुप छुप के चांद भी बस आपही को निहारे|
No 9:
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी हर पल
जन्मदिन की बधाई हो,
आप हो मेरे दिल का ग़ज़ल|
No 10:
आपके बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है
आपके साथ हर खुशी पूरी सी लगती है|
Husband Wife Humsafar Quotes in Hindi
No 1:
हर सपना आपका सच हो जाए
आपके जन्मदिन पर सारा जहां मुस्कुराए|
No 2:
जन्मदिन पर दिल से दुआ देती हूं
आपकी हर खुशी पर अपनी जान देती हूं|
No 3:
आपका साथ मेरी जिंदगी का नूर है
आपके बिना हर खुशी मुझसे दूर है|
No 4:
हर लम्हा आपके साथ सुकून का एहसास है
आप मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा हो|
No 5:
आपकी हंसी मेरे दिल का सुकून है
आपके बिना जिंदगी का सफर अधूरा है|
No 6:
जिंदगी में आपका साथ सबसे खास है
आपके बिना सब कुछ बेरंग है|
No 7:

आपका साथ मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा है
हर दिन आपके बिना अधूरा लगता है|
No 8:
मुझे एक मुलाकात ऐसी भी करनी है
तुम्हारी गोद में सर रखकर दिल की हर बात करनी है !
No 9:
सोचो कितनी गोर से देखा होगा तुम्हे मेरी आंखो ने
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा हसीन नही लगता !
No 10:
सिर्फ एक बार आओ मेरे दिल में अपनी मोहब्बत देखने
फिर लुटने का इरादा हम तुमपर छोड़ देंगे !
Also Read: 50+ Inspiring Mahadev Quotes In Hindi | महादेव शायरी हिंदी
Husband Shayari for Wife
No 1:
इतने भी खफा ना हो मुझसे की मुझे
तुम्हारे बिन रहने की आदत ही लग जाए !
No 2:
जिंदगी में कुछ न पा सकें तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है|
लव यू डियर जिंदगी!
No 3:
अंदाज बदल जाते हैं
आंखों में शरारत सी रहती है
चेहरे से पता चल जाता है
जिस दिल में मोहब्बत रहती है|
No 4:
जब आती है याद तुम्हारी
आंख बंद करके तुम्हे miss कर लेते है
मुलाकात तो रोज हो नही पाती
इसलिए ख्वाबों में ही kiss कर लेते है !
No 5:

इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा
हर दिल दीवाना है तुम्हारा
लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा हो तुम
लेकिन हम कहते हैं चांद टुकड़ा है तुम्हारा !
No 6:
रात का अँधेरा कुछ कहना चाहता है
ये चांद चांदनी के साथ रहना चाहता है
हम तो तन्हा ही खुश थे मगर पता नहीं
क्यूं अब ये दिल अब किसी के साथ रहना चाहता है
No 7:
मेरा आज मेरा कल आप हो
मेरी हाथों की मेहंदी हाथों की लकीर आप हो
हर पल बस आपका ही रहता है ख्याल हमको
कुछ इतना दिल के करीब आप हो|
No 8:
मेरी मोहब्बत में कसूर मेरा क्या है
ये तू बता तो सही क्यो हो तुम
इतनी खफा ये जता तो सही.!!
No 9:
पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की
हर बार तुम से मिलने की फ़रियाद करते हैं|
No 10:
इश्क उनसे नही उनकी यादों से है हमें
जो हर पल मुझे उनके
करीब होने का एहसास दिलाती है.!!
Married Life Husband Wife Quotes in Hindi
No 1:
कबूल हो गई हर दुआ हमारी
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी|
No 2:
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं
कैसे भुलाए हम आपको
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं|
No 3:
दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा हो तुम
चाहा है तुम्हें चाहत से बढ़कर
मेरी चाहत और चाहत की इन्तेहाँ हो तुम|
No 4:
साथ अगर दोगे मुस्करायेंगे जरूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर
राह में कितने कांटे क्यू ना हो
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर|
No 5:
में यूं मिलों तुझसे के तेरा लिबास बन जाऊं
तुझे बना के समंदर और खुद प्यास बन जाऊं
आज पहलू में मुझे टूट के बिखर जाने दो
कल को शायद मुमकिन नहीं के में तुमको पाऊं|
No 6:
तू ही मेरा सच्चा प्यार है
तेरे बिना ये जीवन अधूरा सा लगता है
तेरी मुस्कान ही मेरी खुशी का राज है
तू ही मेरे दिल की धड़कन तू ही मेरी हर आवाज है|
No 7:

तेरे प्यार में डूबी हूं मैं
तेरे बिना अधूरी सी लगती हूं मैं
तू ही मेरा जीवन तू ही मेरा संसार
तेरे बिना कुछ भी नहीं है मेरा प्यार|
No 8:
सब मिल गया आपको पा कर
हमारा हर गम मिट गया आपको पा कर
सवर गई है जिंदगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिंदगी का हिस्सा बना कर|
No 9:
चाहते हमारी वो समज न पाए
दिल में छुपी बात वो पढ़ ना पाए
मालूम है उन्हे वो दिल-ए-जान है हमारी
हम पर वो जी जान से प्यार ना कर पाए|
No 10:
हम जल कर भी रोशनी फैलते रहे
इस लिए लोग हम शोक से जलाते रहे
मेरे जालने को किसी ने देखा ही नहीं
सब मेरी रोशनी पे मुस्कुराते रहे|
Pati ke Liye Shayari | पत्नी की तरफ से पति के लिए शायरी
No 1:
सितारों के बगैर आसमान में रखा क्या है
बिन तेरे जीने में अब रखा क्या है
लगता है सब कुछ अधूरा सा है तेरे बिना
महबूब के बगैर दुनिया में रखा क्या है|
No 2:
कटती नहीं है रात चन्दनी साए में
तुम्हारी याद है और बस तन्हाई है
आज बदन महक उठा खुसबू से
टूटती रहती है मेरी अंगडाई है |
No 3:
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं
कैसे भुलाए हम आपको
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं|
No 4:
इश्क है वही जो हो एक तरफा इजहार है
इश्क तो ख्वाईश बन जाती है
अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है|
No 5:
क्यू तुझे देखना चाहती हैं मेरी आंखें
क्यू खामोशियां करती है बस तेरी बातें
क्यू इतना चाहने लगा हूं तुझको मैं
क्यू तारे गिंते हुए कट-ती है मेरी रातें
No 6:
कबुल हो गई हर दुआ हमारी
मिल जो गई हमें चाहत हमारी
अब नहीं चाहता है दिल और कुछ
जब से मिल गई है हमे मोहब्बत तुम्हारी|
No 7:
कुछ खास मिला है आप से
मेरे दिल को साथ मिला है आप से
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है
वो प्यार मुझे मिला है आप से…
No 8:

तेरी यादों का कितना हसीन एहसास है
लगता है जैसे तू हर वक्त मेरे पास है|
No 9:
तुम्हे ना देख कर कब तक सब्र करूं
आखे तो बंद कर लू,
पर इस दिल का क्या करू|
No 10:
न समेट पाओगे जिसे क़यामत तक तुम
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं|
Conclusion
Husband wife humsafar quotes in hindi are so excellently phrased that show the value of a companion, the journey being together. These expressions are not only the proof of emotional connection of the partners but also testify in favor of mutual assistance and understanding in a marriage.
They just act as the subtle reminders that all relations are based on love, respect, and mutual dreams and make couples treasure any moment of having each other. Quotes are frequently successful not only in the cultural sphere of Hindi literature where love stories are somehow connected with life teachings.