Best 100+ Hanuman Shayari In Hindi | 2025


It is even surprising to note that the might and devoted Hanuman have been the archetype of many poets and authors, both present and in the past. Today we are going to enter the world of Hanuman shayari in Hindi, this is so rich tradition and so deep emotions.

If you are a devotee, you can get inspired reading these Shayaris or, being a poetry lover, you can use them to convey your feelings. Come with us and discover some beautiful verses that touches the heart and soul.

Bajrangbali Shayari

No 1:

हनुमान तेरे भक्तों का बखान,
तेरी महिमा का करता गुणगान|
राम के सच्चे दास कहलाए,
तेरी भक्ति में सब कुछ पाया|

No 2:

हनुमान जी की भक्ति से होता है हर संकट पार,
उनके चरणों में समर्पित होता है हर प्यार|

No 3:

हनुमान जी की लीला निराली,
उनकी भक्ति में मिले खुशहाली,
तेरी महिमा सब पर भारी|

No 4:

हनुमान तेरी महिमा अपार,
तेरे बिना सब कुछ बेकार,
तेरी भक्ति में है जीवन का सार|

No 5:

बजरंगबली का नाम जब लिया,
हर संकट को उन्होंने हर लिया,
तेरे बिना सब कुछ अधूरा लगता|

No 6:

तेरी महिमा का क्या करूँ बखान,
हनुमान तेरे चरणों में सब गुणगान,
तेरी कृपा से हो जीवन महान|

No 7:

Hanuman Shayari
Hanuman Shayari

हनुमान जी की महिमा अपरंपार,
तेरे बिना सब कुछ है बेकार,
तेरी भक्ति से जीवन में हो उजियार|

No 8:

संकट मोचन हनुमान जी का नाम,
तेरे बिना सब अधूरा सामान,
तेरी भक्ति में है सच्चा मान|

No 9:

हनुमान तेरी महिमा का बखान,
तेरे बिना जीवन में है अज्ञान,
तेरी कृपा से हो सब समाधान|

No 10:

तेरे चरणों में है सच्चा सुख,
तेरी भक्ति से कटते दुःख,
हनुमान जी का रूप है अद्भुत|

Hanuman Shayari

No 1:

जिनके ह्रदय मे सिर्फ प्रभु राम है
ऐसे महावीर को कोटि – कोटि प्रणाम है

No 2:

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिनको हनुमान जी पर भरोसा होता है

No 3:

संकट कटे मिट जाये सारे पाप
मन से ले जो हनुमान का नाम

No 4:

जीवन दाता भाग्य विधाता तुमसे ज्यादा कोई नही भाता
दुख: को हरने संकट मिटाने आये है हनुमान

No 5:

मेरे बाला मेरा गुजारा तेरे हाथ है
मेरे हनुमत मेरा सहारा बस आप हो

No 6:

राम के दुलारे माता अंजनी के प्यारे
बाराम्बार प्रणाम तुम्हे है

No 7:

हे दुखभंजन मारुति नंदन संकट हर दो हमार
पवनसुत विनती बारम्बार, पवनसुत विनती बारम्बार

No 8:

मेरी अर्जी यही है मेरे बाला
कृपा बरसाये रखना
मत छोडियो ना मेरा साथ
दया तुम बनाये रखना

No 9:

मेरी अर्जी यही है मेरे बाला
कृपा बरसाये रखना
मत छोडियो ना मेरा साथ
दया तुम बनाये रखना

No 10:

लोग क्या बिगाडेगे जब हनुमत है
मेरे रखवाला
सीताराम जय हनुमान

हनुमान जी की शायरी हिंदी में

No 1:

रख दो दया का हाथ प्रभु
हारा हू मै इस जग से प्रभु
दुनिया मे कुछ नही सिवा तेरे बाबा
हर वक़्त ये दिल रोता है प्रभु
जय हनुमान

No 2:

तुमसा ना कोई बलवान प्रभु ना कोई है महान
प्रभु राम की भक्ति मे सदा करते है ध्यान
जय हनुमान

No 3:

मन से जप ले सीताराम फिकर फिर क्या करना
तेरे बनेगे बिगडे काम तो चिंता क्या करना

No 4:

भूत पिसाच निकट नहि आवे
महावीर जब नाम सुनावे

No 5:

संकट रहे ना एक रती को
ध्यान धरे हनुमान जती

No 6:

bajrangbali shayari
bajrangbali shayari

जय कपीस सुग्रीव तुम, जय अंगद हनुमान ।
राम लषन सीता सहित, सदा करो कल्याण

No 7:

“डरने की का बात है जब राम भक्त अपने साथ है
मिटा देंगा वो सारे अंधियारे एक पल मे
ऐसे प्रभु हनुमान का हाथ मेरे साथ है”

No 8:

जब – जब ठोकरे खाई तो मेरे बाला जी ने दिया सहारा
अब क्या डर इस जीवन का जब मेरा रखवाला है गदावाला

No 9:

हर समस्या का समाधान है मिलता यहा
हर मुश्किल का हो अंत जहा
ऐसे है वीर हनुमान जिनकी कृपा से चलता जहां

No 10:

जय हनुमंत संत हितकारी,
सुन लीजे प्रभु अरज हमारी
जन के काज बिलम्ब ना कीजे
आतुर दौरि महा सुख दीजे

Also Read: 75+ Best Jai Shree Ram Shayari In Hindi Of 2025

हनुमान शायरी हिंदी Attitude

No 1:

लाये संजीवन प्राण बचाये
श्रीराम प्रभु के मन को भाये
दिया वरदान प्रभु ने तुमको
हनुमत तुमसा कोई भक्त नही

No 2:

विप्र रूप धरि वचन सुनाये
सुनत विभीषण उठि तह आये

No 3:

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है

No 4:

कभी संकट पडे तो याद करना
मेरा बाला बडा निराला है

No 5:

जो हनुमत की शरण मे आ गया
मुह मांगा वर पा गया

No 6:

बना देते है बिगडी हनुमान
बस दिल से लो इनका नाम

No 7:

राम की भक्ति हनुमान की शक्ति
इनमे जो रमा उसकी हो गयी मुक्ति

No 8:

बालरूप मे आये प्रभु
भक्तो का दुख हरने
हे संकटनाशक दुख विनाशक
कष्ट हरो मेरी यही है विनती

No 9:

दुनिया चले ना श्रीराम के बिना
राम जी चले ना हनुमान के बिना

No 10:

महावीर हनुमान की अंजनी सुत बलवान की
प्रभु आरति कीजे आरति युगल सरकार की

Hanuman Ji Shayari 2 Line Attitude

No 1:

जिनकी कृपा से प्रभु मिल जाये
जीवन धन्य अभार है
ऐसी लीला हनुमत की
जो कृपा मिले आभार है

No 2:

पवन तनय संकट हरण मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित ह्रदय बसहु सुर भूप

No 3:

जिनके घर हनुमान की भक्ति होती है
वहा कभी किसी की जग हसाई नही होती है

No 4:

जीवन जिसने दिया है सम्भालोगे तुम
आशा नही है विश्वास है हर मुश्किल से मेरे हनुमत निकालोगे तुम

No 5:

संका सारी मिट जाती है जो लेता तेरा नाम
अजब कृपा है आपके हे पवनपुत्र हनुमान

No 6:

जिनकी कृपा से होते सारे काम
ऐसे है मेरे हनुमान

No 7:

hanuman ji shayari 2 line attitude
hanuman ji shayari 2 line attitude

कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसे नहि जात है टारो
बेगि हरो हनुमान महाप्रभु जो कछु संकट होय हमारे

No 8:

प्रभु तेरे चरणो मे सब कुछ है अपनो चरणो का दास बना ले
मेरी मनसा यही है तेरे चरणो की कृपा मिलती रहे

No 9:

लड्डू चने खिलाने से ये खुश हो जाते है
साथ मे चलकर अवधपुरी की राह बताते है
अवध क्षेत्र मे बैठे मेरे श्रीराम है
हनुमान जी का चलता वहा नाम है

No 10:

शंकर स्वयं केशरी नंदन
तेज़ प्रताप महा जगबंदन
राम जय राम

Conclusion

Hanuman shayari in hindi is not a simple implication of poetry; Hanuman body of Shayari is a deeper effect in order to touch the divine powers of Lord Hanuman. The verses carry with them the majesty, commitment and constant faith that Hanuman holds and hence they are an inspiration to other people that will never be exhausted.

These couplets act as a reminder that one should be resilient and should give up to a greater cause because this will empower people to face the difficulties of life bravely.This shayari is so beautiful because it is not hidden. To be recited during communal events or in the privacy of personal thinking, these touching words are a perfect combination connecting people of different ages.


Leave a Comment