Some emotional lines in Hindi may make any gathering perfect. Welcome shayari in hindi is an elegant expression of hospitality and friendship welcoming your guest with the sense that he or she is valued since the beginning of the visit.
Here, we shall discuss different welcome shayaris that can make your events more poetic in nature so as to make your audience feel special.
Welcome Shayari for Anchoring in Hindi
No 1:
हम जिन्हें बुलाते हैं
वो बेहद खास होते हैं
स्वागत है उनका
जो हरदम दिल के पास रहते हैं !
No 2:
आप आये तो जैसे बहार आई
आप के आने से खुशिया हज़ार आई
समझ ना आये स्वागत करु कैसे आपका
ऐसी खुशी दिल के बागानो से बाहर आई !
No 3:

हमारे कार्यक्रम की शान हो
मेरे दिल की जान हो
आ गये मेरे गरीब खाने
मेरे बुरे वक़्त की आन हो !
No 4:
आ गए हैं वो हंसी मुस्कान लेकर
अपनी वही खुशनुमा पहचान लेकर
स्वागत करते हैं आपका तहे दिल से
अपने अरमानों का चिराग लेकर|
No 5:
चंदन की खुशबू चौखट पर बिछाते हैं
पवित्र भाव से खुशी के दीप जलाते हैं
मेरे अतिथि आए हैं आज भगवान बनकर
हमारे भगवान हो ह्रदय से तिलक लगाते हैं !
No 6:
रोशन हो गई ये जगह आपके आने से
यूं ही आते रहना किसी बहाने से
आपका स्वागत है हमारे घर में
हमें आपका इंतजार था जमाने से|
No 7:
आपके आने से बढी है मेरी शान
मेरी महफिल मे आयी है जान
आप मेहमान हो मेरे लिए ऐसे
जैसे दिन की शुरुवात हो आप|
No 8:
आपका स्वागत हमारा मान है
आपकी हर खुशी हमारी शान है
आपके बिना सूना है दर मेरा
ऐसे ही मेहमान का इंतज़ार है!
No 9:
ऐसा लगता है कि
घर में चार चांद लग गए हैं
क्योंकि आपके कदम
हमारे घर पर पड़ गए हैं !
No 10:
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई
आप आये श्री मान जी यू लगा
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई|
Atithi Swagat Shayari in Hindi
No 1:
अपनी कद्रदानी को इस तरह न छिपाइये
अगर प्रस्तुति पसंद आये हो तो तालिया बजाइये|
No 2:
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी|
No 3:
ना संघर्ष ना तकलीफे क्या है मजा फिर जीने में
तूफान भी थम जाएगा जब लक्ष्य रहेगा सीने में|
No 4:
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों के आने से|
No 5:

सजाई महफिल में भी लगती है कुछ कमी
आपके आने से मुक्कमल महफिल सजी|
No 6:
हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा
वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा|
No 7:
जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं|
No 8:
आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है|
No 9:
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो|
No 10:
मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं !
Swagat Shayari in Hindi | स्वागत शायरी
No 1:
ये कौन आया रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से !
No 2:
आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है !
No 3:
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान !
No 4:
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं|
No 5:

जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैं
जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं !
No 6:
फितरत बन चुकी है दिल-ए-बेकरार की
अब तो आदत सी हो गई हैआपके इंतजार की !
No 7:
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो|
No 8:
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
No 9:
आपके आने से आज ये शाम खाश हो गई
सारे दिन की परेशानियाँ पल भर में ख़त्म हो गई|
No 10:
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं
महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं !
Also Read: Best 100+ Husband Wife Humsafar Quotes In Hindi
Welcome Shayari in Hindi
No 1:
आपका स्वागत है हमारे इस आयोजन में
आपकी उपस्थिति से हमें हौसला मिला|
No 2:
आओ बैठो हमारे दिल की चौखट पर
स्वागत है आपका इस मंच पर|
No 3:
दिल से स्वागत है आपके आने का
इस महफिल की रौनक को आपने बढ़ा दिया|
No 4:

बुझते हुए चराग़ फ़रोज़ाँ करेंगे हम
तुम आओगे तो जश्न-ए-चराग़ाँ करेंगे हम !
No 5:
आप आए तो बहारों ने लुटाई खुशबू
फूल तो फूल थे कांटों से भी आई खुशबू !
No 6:
ये किस ज़ोहरा-जबीं की अंजुमन में आमद आमद है
बिछाया है क़मर ने चाँदनी का फ़र्श महफ़िल में !
No 7:
तुम्हारे आने से हर कली खिल गई
तुम आए तो मानो हर खुशी मिल गई !
No 8:
स्वीकार आमंत्रण किया रखा हमारा मान
कैसे प्रकट करें कृतज्ञता स्वागत है श्रीमान !
No 9:
आइये आपका ही इंतजार था
इस पल का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था
No 10:
तेरी राहें देखता रहा जब आप आते दिखे.
तो लगा जैसे मेरा आशियाना मिल गया
Best Swagat Shayari
No 1:
चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आयी
ये मुलाक़ात बड़ी देर के बाद आयी
आज आये हैं वो मिलने मुद्दत के बाद
आज की रात बड़ी देर के बाद आयी|
No 2:
वो खुद ही नाप लेते हें बुलंदी आसमानों की
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की
महकना और महकाना तो काम है खुशबु का
खुशबु नहीं मोहताज़ होती क़द्रदानों की..
No 3:

जोड़ने वाले को मान मिलता है
तोड़ने वाले को अपमान मिलता है
और जो खुशियाँ बाँट सके
दुनिया मे उसे सम्मान मिलता है…
No 4:
जोड़ने वाले के दिल में बसता है प्यार
तोड़ने वाले का दिल होता है खार
जो भी बांटे खुशियों का संसार
उसकी कीर्ति होती है अपार|
No 5:
दिलों को जोड़ने में छुपा है सारा जीवन
तोड़ने वाला बस पाता है तिरस्कार का गहना
जो बाँट सके खुशियों का सपना
वही कहलाता है सच्चा अपना|
No 6:
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे
देखकर दिल उनको झूमने लगा
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे
No 7:
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी
No 8:
जो दिल का हो ख़ूबसूरत
ख़ुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैं
जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने
आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं…
No 9:
अनुग्रहीत हैं हम आयोजक जन जन मन उल्लास छुआ
श्रीमान जी आप पधारे उपकृत मंच समाज हुआ|
No 10:
आपकी खुश्बू जग में फैले यश उत्तंग हिम पर्वत हो
यही दुआयें श्रीमान जी आपकी आयु शत शत हो|
Conclusion
Welcome shayari in Hindi in the field of expression is a gorgeous bridge that links the hearts and civilizations. It is the staple of hospitality and helps to turn pure endearments into strong emotions binding the host and the guest.
These moments are enhanced by poetic quality of shayari making emotions free to flow and creating a sense of unity and happiness. Every welcome is special and unforgettable since each couplet may arouse a lot of feelings, including excitement and nostalgia.