A couplet may awaken the flame of ambition in you. Success study shayari can be considered an effective means of motivation in the domain of motivation to help people inspire and empower the individuals who are in the process of studying.
This paper will help you not only with well-chosen words, but also with the pillars of endurance and persistence as Shayari is a significant factor of success and studying habits. After the end, you will find out the way in which these poetic phrases can change your approach to life and your motivation to succeed.
Study Shayari
No 1:
तालीम ही रोशनी है जो बढ़ाए कदम
मेहनत से हर सपना साकार करो हर दम|
No 2:
सीखने का जज़्बा हो तो मंज़िल पास होगी
सफलता के हर दरवाज़े पर आपकी दस्तक होगी|
No 3:
हर तालीम का मोती हमें तराशता है
सफलता का ताज वही पहनाता है|
No 4:
ज्ञान ही असली शक्ति है इसे मत भूलना
मेहनत से बनेगी तुम्हारी एक अलग पहचान|
No 5:

शिक्षा का दामन जो थाम लिया
सफलता ने कदमों को सलाम किया|
No 6:
बड़े सपनों के लिए बड़ा हौसला चाहिए
शिक्षा का दीप जलाना कभी ना बुझाइए|
No 7:
हर सवेरा एक नया सपना साथ लाता है
शिक्षा का दिया हर राह को रोशन कर जाता है|
No 8:
सपनों को हकीकत में बदलने का नाम है शिक्षा
हर चुनौती को हराने का काम है शिक्षा|
No 9:
अगर तुम सूर्य की तरह चमकना चाहते हो
तो तुम्हे सबसे पहले सूर्य की तरह जलना होगा..!
No 10:
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है..!
Success Study Shayari
No 1:
जहां ज्ञान है वही सुख है
बिना ज्ञान पूरा जीवन दुख है|
No 2:
दिल ओ जान से चलो पढ़ो
और अपने लक्ष्य को पूरा करो |
No 3:
पढ़ाई से बने विनम्र सर्व ज्ञाता
पढ़ाई से ही भाग्य चमकता |
No 4:
बिना पढ़ाई मिल जाती अगर जीवन में सफ़लता
कोई भी किताबों को क्यों पढ़ता|
No 5:
जीवन में अधंकार तब ही अधिक चढ़ता है
जब व्यक्ति शिक्षा को छोड़ अज्ञान और बढ़ता है|
No 6:

जागते रहना है पढ़ते रहना है
पिता जी कि फिक्र को फक्र में जो बदलना है |
No 7:
वादा करो कि अब हर अनपढ़ को पढ़ाओगे अच्छाई की तरफ
रुख कर उसका उसे जीने का हर अध्याय सिखाओगे|
No 8:
शिक्षा की जड़े कड़वी है
लेकिन फल बहुत ही मीठा है |
No 9:
पढ़ाई एक ऐसा जरिया है
जो साधारण इंसान को महान बनाता है|
No 10:
किताबों से जो रिश्ता बनाते हैं
वे खुद अपनी तकदीर सजाते हैं|
Education Shayari
No 1:
जो सवालों से डरता नहीं
वही सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है|
No 2:
ज्ञान का सूरज हर सुबह उगता है
बस मेहनत से इसे पकड़ना होता है|
No 3:
आज पढ़ाई लिखाई अगर दर्द सी लगे
कल यही पढ़ाई का दर्द हमारी सबसे बड़ी ताकत बने |
No 4:
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो|
No 5:
आँखों में मंजिले थी गिरे और सँभलते रहे
आंधियों में क्या दम था चिराग हवा में भी जलते रहे|
No 6:
सोना तो चाहता हूँ मै भी आराम से
पर मेरे सपने मुझे सोने की इजाजत नही देते |
No 7:

रातों को जागना पड़ेगा मेहनत से दोस्ती करनी पड़ेगी
सफलता की चाह हो दिल में तो मुश्किलों से लड़ना पड़ेगा|
No 8:
इम्तिहान का डर छोड़ दो खुद पर भरोसा कर लो
मेहनत का रंग जरूर दिखेगा बस खुद को मजबूत कर लो|
No 9:
सोना तो चाहता हूँ मै भी आराम से
पर मेरे सपने मुझे सोने की इजाजत नही देते..!
No 10:
किसी लक्ष्य को पाने के लिए इस हद तक मेहनत करो
कि किस्मत भी बोले ले-ले बेटा इसपे तेरा ही हक है..!
Also Read: 100+ Fascinating Mehnat Shayari | मेहनत मोटिवेशनल शायरी
Study Motivation Shayari
No 1:
ज्ञान का दीपक जलाए रखो
अंधेरों को हमेशा दूर भगाए रखो|
No 2:
शिक्षा का रास्ता कठिन सही
पर मेहनत से हर मंज़िल है हासिल होती
ज्ञान की धारा में जो बहता है
वो जीवन में कभी नहीं थकता|
No 3:
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा हैं जीने में
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में..!
No 4:
मंजिल उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती हैं
पंख से कुछ नही होता हौसलों से उड़ान होती है..!
No 5:
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो..!
No 6:
सुबह पढ़ो या रात को हमेशा दिल में रखो इस बात को
सफल बनाना है एक दिन अपने आप को..!
No 7:

शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं
ज्ञान से बढ़कर कोई वचन नहीं|
No 8:
मेहनत इतनी करो की
किस्मत भी घुटने टेक दे..!
No 9:
शिक्षा का दीपक जो जलता है
अज्ञान का अंधेरा वहीं मिटता है|
No 10:
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं
जीता वही जो डरा नहीं..!
Study Shayari in Hindi
No 1:
जो मेहनत से पढ़ता है
उसका कद भी खूब बढ़ता है|
No 2:
ज्ञान से जो मूरत गढ़ी जाती है
वो पूरे दुनिया में पूजी जाती है|
No 3:
जहाँ ज्ञान है वहीं सुख हैं
बिना ज्ञान पूरा जीवन दुःख हैं|
No 4:
शिक्षा वहीं जो इंसान को इंसान बनाये
व्यर्थ है वो शिक्षा जो आतंक फैलायें|
No 5:
कीमत हर एक चीज की होती हैं
पर ज्ञान की कोई कीमत नही होती हैं|
No 6:
दुल्हन वहीं जो पिया मन भाये
शिक्षा वहीं जो रोजगार दिलाये|
No 7:

कर्तव्यों का बोध कराती
अधिकारों का ज्ञान
शिक्षा से ही मिल सकता हैं
सर्वोपरि सम्मान|
No 8:
कर्तव्यों का बोध कराती
अधिकारों का ज्ञान
शिक्षा से ही मिल सकता हैं
सर्वोपरि सम्मान|
No 9:
माता-पिता का सपना
खूब पढ़े बच्चा अपना
शिक्षा अब बना व्यापार
गरीबों पर बढ़ा अत्याचार|
No 10:
भले ही न सिर पर छत हो
या बगल में न हो बस्ता
पढ़ने का जूनून हो दिल में
तो जरूर निकलता है रस्ता|
Conclusion
Success study shayari, in the fabric of life, can be likened to a poetic light, it is the poetic light that sheds light on the sometimes anarchic path to success. It includes dreams and disappointments of both school kids and grown-ups who value education to the boundary of art.
Both couplets are full of enthusiasm of ambition and it makes us remind that success is not the only goal, but the path full of perseverance, passion, and hope. These verses provide one of the exclusive perspectives with the help of which we can take a look at our aims.