Mehnat Shayari is a transliteration of hard work and perseverance in poetic deliveries. It is a collection of verses that would put together the hardships, success, and unwavering determination to pursue excellence under any circumstance. These special shayaris are a tribute to hard work and they have become a source of inspiration to all hearts.
Mehnat Shayari
No 1:
कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए
मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता
No 2:
यूँ ही नहीं होती हाँथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है|
No 3:
यूँ ही नहीं होती हाँथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है|
No 4:
परिश्रम प्रतिभा को पीछे छोड़ देती है
इसलिए निरंतर मेहनत करते रहो|
No 5:
मेहनत की आग जब सीने में होती है
तो हर मुश्किल काम को आसान बनने में ज्यादा देर नहीं लगती है|
No 6:

मेहनत का जूनून जिसके सर चढ़ जाए
सारी मुश्किलें उसके सामने घुटने टेक देती है|
No 7:
आज मेहनत कमाई से ज्यादा करो
कल कमाई मेहनत से ज्यादा होगी
No 8:
हर नामुमकिन भी मुमकिन हो जायेगा
जब तू आलस को छोड़ मेहनत करना सिख जायेगा|
No 9:
चार दिन मेहनत कर रुक मत जाना
वक़्त लगता है बीज को फसल बनने में|
No 10:
सपने ऐसे ही पूरे नहीं हो जाते मेरे दोस्त
दिन-रात मेहनत करनी पड़ती हैं उनको साकार करने के लिए|
Shayari Motivation | सायरी मोटिवेशन
No 1:
चलता रहूंगा पथ पर हार न मानूँगा
एक दिन मंजिल मिलेगी मुझको
या मुसाफिर बन जाऊंगा
No 2:
रात नहीं ख्वाब बदलता है मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि
किस्मत बदले न बदले पर वक्त जरुर बदलता है
No 3:
अपनी मेहनत के बल पर हम
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे
भले कोई मंच ना दे हमको हम मंच अपना बना लेंगे|
No 4:
सफल लोग प्रतिभाशाली नहीं होते
वे सिर्फ कड़ी मेहनत करते हैं
फिर उद्देश्य से सफल होते हैं|
No 5:

सबको मौका देती हे किस्मत लेकिन
महेनत सबको चौका देती है
इसलिए महेनत करते रहो कामयाबी जरूर मिलेंगी
No 6:
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो
जरुरी तो नहीं हम जिसके हैं वो हमारा हो
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती है
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो !
No 7:
मुक़द्दर की लिखावट का
एक ऐसा भी काएदा हो
देर से किस्मत खुलने वालो
का दुगुना फायेदा हो|
No 8:
किस्मतवालों को ही
मिलती है पनाह मेरे दिल में
यूं हर शख़्स को तो
जन्नत का पता नहीं मिलता…
No 9:
लेके अपनी-अपनी क़िस्मत
आए थे गुलशन में गुल
कुछ बहारों में खिले
कुछ ख़िज़ाँ में खो गए||
No 10:
जब भी रब दुनिया की
किस्मत में चमत्कार लिखता है
मेरे नसीब में थोड़ा और इंतज़ार लिखता है
Hosla Mehnat Shayari
No 1:
क़िस्मत की इमारतें जब ढह गई तूफान से
मेहनत की मंज़िल पर तब खरोंच तक न आई|
No 2:
उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था की
उसकी क़िस्मत को भी खुद से ज्यादा उस पर भरोसा था|
No 3:
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है
तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी|
No 4:
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है
तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी|
No 5:

सफलता कभी भी Shortcut से नहीं मिलती
इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है|
No 6:
सफलता को गुलाम बनाने के लिए
मेहनत का गुलाम बनना पड़ता हैI
No 7:
बाधाएं आएंगी संदेह करने वाले होंगे गलतियाँ होंगी
लेकिन कड़ी मेहनत की कोई सीमा नहीं होगी|
No 8:
हर दो मिनट की शोहरत के पीछे
आठ घंटे की कड़ी मेहनत होती हैI
No 9:
जो आवश्यक है उसे करके प्रारंभ करें
फिर जो संभव हो वह करो और अचानक
आप असंभव कार्य को कर चुके होंगे|
No 10:
अपनी मेहनत के बल पर हम
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे
भले कोई मंच ना दे हमको
हम मंच अपना बना लेंगे|
Also Read: 75+ Best Jaam Sharab Shayari In Hindi | 2025 Version
मेहनत मोटिवेशनल शायरी
No 1:
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत
असफलता नामक बीमारी को
मारने की सबसे अच्छी दवा है|
No 2:
उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था
की उसकी किस्मत को भी खुद से ज्यादा
उस पर भरोसा था.
No 3:
तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी
आज का की ये कड़ी मेहनत
कल खुशियों की बारात लाएगी.
No 4:
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते !
No 5:
दुनिया के सारे शौक पाले नही जाते
कांच के खिलौने हवा में उछाले नही जाते
परिश्रम करने से जीत हो जाती है आसान
क्योंकि हर काम तक़दीर के भरोसे टाले नही जाते…
No 6:
ना पूछो के मंजिल का पता क्या है
अभी बस सफर है सफर का दीदार होने दो
रूठ जाये अगर तक़दीर तो मनाकर देखो
फूल मेहनत के हथेली पर उगाने तो दो…
No 7:

हर काम सफल हो जाता है मेहनत करने से
भीड़ से भरी इस दुनिया में नाम
अब्बल हो जाता है.
No 8:
पसीने की स्याही से जो लिखते है
अपने इरादों को उनके
मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते !
No 9:
संघर्ष में आदमी अकेला होता है
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है
जिस-जिस पर ये जग हँसा है
उसीने इतिहास रचा है
No 10:
मेहनत इतनी करो कि
किस्मत ही बोल उठे
लेले बेटा ये तो तेरा हक़ है|
रातों की नींद खोकर ही
सपनों का सवेरा होता है
मेहनत करने वालों का
हर मंज़िल पे बसेरा होता है|
Conclusion
The power of persistence and the glory of labour is reflected in every line in the world of Mehnat Shayari. These poetic master pieces can remind anybody that our hard work is not merely a piece of work, but a self discovery and an accomplishment. Take these lines as a driver to keep going and celebrate the hustle that can transform dreams into reality.