Best 100+ Success Shayari In Hindi (2025)


The right words can bring in you the motivating desire to fulfill the wildest dreams. Among motivation, success shayari in hindi is one of the ultimatums in motivating you to realize that you are ambitious enough to be successful.

The article will take you into a realm of beauty and shayari and how these poems can echo with what you desire to be. Be ready to read a set of their motivating and elevating shayari which will not only make you feel better but will also lead you to your goal of success.

Success Motivational Shayari

No 1:

सफलता की राह में जुनून बना रहे हैं
हर कदम पे आगे बढ़ते मंजिल की ओर बढ़ते हैं|

No 2:

तुम काम ऐसा करो कि लोग तुम्हारा
काम देखे ना कि तुम्हारी उम्र.!!

No 3:

एक प्रश्न पूछना और उस प्रश्न का उत्तर ढूंढ़ने की
कोशिश करना एक विद्यार्थी की खासियत है|

No 4:

चल यार एक नई शुरुआत करते है
जो उम्मीद जमाने से की थी वो अब खुद से करते है !

No 5:

success motivational shayari
success motivational shayari

असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो|

No 6:

अकेले चलने का साहस रखो जनाब
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !

No 7:

अगर तुम हार से घृणा नहीं प्रेरणा
लोगे तो सफलता एक दिन तुमको जरूर चुनेगी..!!

No 8:

मंजिलें क्या है रास्ता क्या है
हौसला हो तो फासला क्या है|

No 9:

हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

No 10:

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए

Success Shayari in Hindi

No 1:

बेहतर से बेहतर की तलाश करो
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

No 2:

उम्मीदों के दिए बुझाया नहीं करते
दूर हो मंजिल पर पांव डगमगाया नहीं करते
हो दिल में जिसके जज़्बा मंजिल छूने का
वो मुश्किलों से घबराया नहीं करते…

No 3:

सफलता सिर्फ सोचने से नहीं मिलती
सफलता मिलती है दिन – रात मेहनत से
इसलिए आप मेहनत करे एक दिन कामयाबी
आपके कदम चूमेगी|

No 4:

reality life quotes in hindi
reality life quotes in hindi

कुछ अलग करना है
तो भीड़ से हट कर चलो
भीड़ साहस तो देती है
पर पहचान छीन लेती है|

No 5:

नसीब तेरी हथेली पर है
तू अपना मुकुद्दार मत ढूंढ
अरे सीख उस समंदर से
जो टकराने के लिए पत्थरों की तलाश करता है|

No 6:

जीतेंगे हम ये वादा करो
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मजबूत इतना इरादा करो!

No 7:

हवाओं के भरोसे मत उड़
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं
अपने पंखों पर भरोसा रख
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं

No 8:

जो किसी को तकलीफ देकर रुलाएंगे
वो भी चैन से नहीं सो पाएंगे
क्योंकि किए गए कर्मों का फल
वो भी पाएंगे..!!

No 9:

मंजिलें क्या है रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है

No 10:

जीवन की परीक्षा में इंसान
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है..!!

Also Read: 50+ Heartwarming Papa Shayari In Hindi Of 2025

Mehnat Shayari

No 1:

गलती पीठ की तरह होती है
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं

No 2:

जितना ज्यादा अभ्यास करोगे
उतना ही चमकोगे

No 3:

जब लोग तुम्हारे खिलाफ सोचने लगे
समझ लेना कि तरक्की कर रहे हो तुम

No 4:

सफलता एक दिन में नहीं मिलती
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है

No 5:

ठोकर नहीं खाओगे तो कैसे पता चलेगा कि
आप पत्थर के बने हैं या शीशे के|

No 6:

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा|

No 7:

motivational suvichar in hindi
motivational suvichar in hindi

रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं|

No 8:

अपने आत्मविश्वास को,
मैंने बुलंद बनाया है
सफलता का आलम मेरी मेहनत से सजाया है|

No 9:

खुद का माइनस पोइन्ट जान लेना ही
जिंदगी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है|

No 10:

किस्मत ओर सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती|

कामयाबी शायरी दो लाइन

No 1:

खुद में वो बदलाव लाईये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!

No 2:

झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंगे!!

No 3:

दुसरा मौका सबको मिलता है
पहली बाज़ी सबने हारी हुई होती है!

No 4:

सूरज यार बन गया है हमारा
अब पाव नही जलते तपती दोपहरों से!

No 5:

life reality motivational quotes in hindi
life reality motivational quotes in hindi

हार तब होती है जब मान लिया जाये
जीत तब होती है जब ठान लिया जाये|

No 6:

डूबकर मेहनत करो अपने आज पर
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे!

No 7:

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती!

No 8:

अगर आपको कोई काम करने में डर लग रहा है
तो आप सही कर रहें है|

No 9:

फिर से शुरू कर रहा हू जिन्दगी
इस बार दुसरों से ज्यादा खुद का ख्याल रखूगा.!!

No 10:

प्रगति हमेशा सभी सुख-सुविधाओं को
त्याग कर होती है|

Conclusion

Success shayari in hindi reminisces the spirit of ambition and perseverance and is close to the heart of the ones who have the courage of their dreams. Such poetic statements are not only a cry of achievement, but also warn about the difficulties that lead on toward success.

Every two lines have the ability to spark inspiration and make people take challenges as stepping stones instead of walls. Shayari is beautiful because it can transfer complicated feelings using very simple yet elegant words so that everyone can understand it.


Leave a Comment