By expressing love and appreciation with inspiration poetry, the father and child could be joined together more strongly. This article takes you to the land of papa shayari, which is a beautiful method to express your feelings and to show your love to your father.
If you want to celebrate Father Day or it is the case you just would like to make him realize how appreciated he is by you and want to express it in a unique beautiful way these poetic words will help you to do so.
Papa Ke Liye Shayari
No 1:
मैने उनका हाँथ थामना चाहा
चलते-चलते फ़िर देखा
पहले से ही मेरे पापा ने
मेरा हाँथ थाम रखा था!
No 2:
परिस्थितियों से लड़ते रहते हैं
पर कभी बताते नहीं
दर्द तो पिता को भी होता है
पर कभी जताते नहीं !
No 3:
जिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है
कोटि नमन ऐसे पापा को
जो हर पल साथ निभाया है!
No 4:
पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान है
वही खुदा वही मेरा भगवान है !
No 5:

नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर
पिता का हाथ होता है
परेशानियां कम हो जाती है सब जब
पिता का घर में वास होता है!
No 6:
मैं घर से निकला तो पता चला
कि मेरा कितना नाम है
क्योंकि मेरे नाम के आगे
मेरे पापा का नाम है!
No 7:
खुशियां मिलती अपार
सुकून मिलता अपार
जब मिल जाता है
बस पापा का प्यार!
No 8:
हाथ पकड़ कर रखना
हमेशा बाप का
किसी के पैरों को
पकड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी!
No 9:
मैने उनका हाँथ थामना चाहा
चलते-चलते फ़िर देखा
पहले से ही मेरे पापा ने
मेरा हाँथ थाम रखा था!
No 10:
बाप वो अज़ीज़ हस्ती है
जिसके एक पसीने की बूंद भी औलाद अदा नही कर सकती..!!!
Miss You Papa Shayari
No 1:
पिता उस दीये की तरह हैं जो खुद जलकर
औलाद का जीवन रौशन करते हैं|
No 2:
जिस हाथ को थामकर सीखा था चलना कभी
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
No 3:

सफर सुहाना करते वो मेरी मां है
और जो हर सफर आसान करते वो मेरे पापा है..!!!
No 4:
पिता आपका वो आसू है
जो आंख में भर तो आया पर गिरा नही..!!!
No 5:
पापा कहते है बेटा आसू आए तो खुद ही पोछना
लोग पोछने आयेंगे तो सौदा करेगे..!!!
No 6:
कन्धों पर झुलाया कन्धों पर घुमाया
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया !
No 7:
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर !
No 8:
चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा सकता जो
किरदार ‘पिता” पूरी जिंदगी निभाता है!
No 9:
न जाने तुम कहां चले गए पापा
इस दुनिया की भीड़ में मुझे अकेला कर गए पापा
अब किस की शहजादी कहलाऊंगी
तुम्हारे बिना न जाने कैसे जी पाऊंगी !
No 10:
नींद अपनी भुला के सुलाया हमकों
आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको
लिए गोद में झुलाया हमको
जीवन की हर ख़ुशी से पापा आपने मिलाया हमकों!
Papa Shayari
No 1:
पिता की याद आती है
अक्सर मुझे रुलाती है
उनकी कुछ कहीं बातें
चेहरे पर मुस्कान लाती हैं !
No 2:
हर मंजिल अधूरी है आपके बिना
ये जीवन अधूरा है आपके बिना
आप थे तब सब आसान लगता था
अब जीना भी मुश्किल है आपके बिना !
No 3:
जिसके होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ|
No 4:
चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा सकता
जो किरदार “पिता” पूरी जिंदगी निभाता है
No 5:
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माता पिता की बदौलत है !
No 6:
पिता के बिना इस दुनिया की सारी सुंदरता कोरी हैं
दुनिया का सबसे मधुर संगीत तो मेरी माँ की लोरी हैं !
No 7:
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !
No 8:

जाना ही छोड़ देंगे उन रास्तों पर
जहां मां बाप की इज्जत खराब हो..!!!
No 9:
माँ-बाप के बिना मेरी दुनिया वीरान और कौरी है
मेरे तो दिल का संगीत भी मेरी माँ की लौरी है !
No 10:
इस दुनिया का हर रिश्ता स्वार्थ पर टिका है
केवल बाप बेटी का रिश्ता ही प्यार पर टिका है !
Also Read: Best Mahakal Shayari In Hindi | महादेव शायरी हिंदी (2025)
दर्द भरा पापा की याद में
No 1:
मेरी आशा मेरा सम्मान भी है
मेरे पापा मेरा अभिमान भी है
No 2:
बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है
किसी शख्स के वजूद की ‘Pita’ ही पहली पहचान है!
No 3:
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है|
No 4:
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया|
No 5:

बाप एक ऐसा इंसान है
जिसके साये में बेटियां राज करती है|
No 6:
जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले
कोई और नहीं पिताजी है मेरे!
No 7:
हाथ पकड़ कर रखना हमेशा बाप का
किसी के पैरों को पकड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी|
No 8:
पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती
शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर किसी बेटी की बिदाई नही होती…!!!
No 9:
सीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब अगर पिता का साथ होता हैं!
No 10:
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !
पापा के लिए दो लाइन
No 1:
चुपके से एक दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में !
No 2:
मुझे रख दिया छांव में
खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में|
No 3:
एक स्तंभ हो आप
एक विश्वास हो आप
आपसे अस्तित्व है मेरा
आपसे शान है मेरा !
No 4:
न मजबूरियां उसे रोक पाईं
न मुश्किलें ही आड़े आई
बच्चों ने पुकारा जब अपने पिता को
तो मीलों की दूरी भी उसे रोक न पाई|
No 5:

पिता ज़मीर हैं
पिता जागीर हैं
जिसके पास ये हैं
वो सबसे अमीर है|
No 6:
मेरा साहस मेरी इज्जत
मेरा सम्मान हैं पिता
मेरी ताकत मेरी पूंजी
मेरी पहचान हैं पिता|
No 7:
पिता के बिना ज़िंदगी वीरान है
सफ़र तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी ज़मीं वही आसमान हैं
वही खुदा वही मेरा भगवान हैं|
No 8:
आप सिर्फ मेरे पिता नहीं हैं
आप मेरे आदर्श हैं
मुझे एक अच्छा इंसान कैसे बनना है
ये सिखाने के लिए धन्यवाद|
No 9:
दौलत भी मिलेगी तुम्हें और शोहरत भी मिलेगी
माता पिता की सेवा करो तुम्हें जन्नत भी मिलेगी !
No 10:
उसे ना जरुरत किसी पूजा ना किसी पाठ की
जो हमेशा सेवा करता है अपने माँ और बाप की !
Conclusion
It is important to highlight papa shayari, which is one of the tear-jerking forms of expression in which the love and wisdom of a father can be sensed. These touching couplets are not only a commemoration to father relationships, but they can be of interest to all the people who have gone through the emotional experience of having had a father in their lives.
Every line summarizes all the feelings related to being a father, being proud of and sacrificing, guiding and never giving up. This special genre of the poetry communicates to readers the chance to think over their personal relationships, and they often get an impetus to express some feelings they could not communicate before.