I Miss You Meaning In Hindi Shayari | मिस यू शायरी हिंदी में


Do you ever know the feeling of not being able to come up with the words to show how much you miss a special person? The art of shayari as a beautiful language in Hindi literature has a deeper dimension to express a feeling of longing and love.

This article explores the I miss you meaning in Hindi Shayari and how those poetic lines can touch your heart strings. With the help of numerous shayari, you will also attain a couple of ideas of how to express your feelings in the most beautiful and natural way.

True Love Miss You Shayari

No 1:

सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !

No 2:

मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से !

No 3:

फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी
जहां सब अपने थे और तुम पराए !

No 4:

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है!

No 5:

True Love Miss You Shayari
True Love Miss You Shayari

आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है!

No 6:

साल नहीं जन्म लगेगा
तुम्हारी यादों को अपने ख्यालों से निकालने में!

No 7:

दर्द तो सभी के पास हैं फर्क बस इतना सा है
कोई रोकर बता देता हैं कोई हंस कर छुपा लेता हैं!

No 8:

आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं!

No 9:

तेरी यादें आती हैं जब जब साँसें चलती हैं
ये नज़रों में अक्सर धुंधली सी रह जाती हैं!

No 10:

फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी
जहां सब अपने थे और तुम पराए!

Miss You Shayari, Hindi 2 Line

No 1:

अगर रो कर भूलाएं जाती यादें
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता!

No 2:

बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में
पर वो सबसे अलग थे जो किस्मत में नही थे!

No 3:

कोशिश करेंगे जल्द से जल्द लौट आएँ
मगर फिर भी दुआओं में याद रखना हमें!

No 4:

तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम!

No 5:

Miss You Shayari, Hindi 2 Line
Miss You Shayari, Hindi 2 Line

हक मोहबत का मुझे जताना नही आता
वरना आज आप सिर्फ हमारे होते!

No 6:

काश कही ऐसा होता की वो लौट आते
और हमसे कहते की तुम होते कौन हो हमें छोड़ने वाले?

No 7:

उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में
अब उसको भी भुला दूँ तो याद क्या रखूं !

No 8:

तुझे याद कर लूं तो सुकून मिल जाता है
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है !

No 9:

उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है !

No 10:

ज़िंदगी बदलने के लिए
तुझे अपने आप को बदलना पड़ेगा!

I Miss You Meaning in Hindi Shayari

No 1:

जिंदगी में एक ही चाहत है की
आप मेरी जगह किसी को ना दें!

No 2:

तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो
तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो!

No 3:

इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है!

No 4:

वो प्यार और सुरक्षा जो सिर्फ पिता देते हैं
उनकी कमी को हर पल महसूस करते हैं|

No 5:

Miss You Meaning In Shayari
Miss You Meaning In Shayari

आपकी कहीं हर बात मुझे याद है पापा
आपके बिना हर दिन अधूरा है पापा!

No 6:

आपकी गैरमौजूदगी बहुत खलती है
निगाहें आज भी आपको ढूंढती हैं!

No 7:

हर कदम पर तुम्हारी कमी महसूस होती है
पापा तुम्हें याद करते-करते रातें गुजरती हैं|

No 8:

जाते जाते वो अपने जाने का गम दे गये
सब बहारें ले गये रोने का मौसम दे गये!

No 9:

पापा की याद में हर दिन गुजरता है
उनकी कमी से ही दिल का हर कोना उभरता है|

No 10:

पापा की याद में हर दिन गुजरता है
उनकी कमी से ही दिल का हर कोना उभरता है|

Also Read: Best 100+ Success Shayari In Hindi (2025)

Miss You Yaad Shayari

No 1:

पापा आपकी कमी हमेशा मुझको रुलाती रहेगी
पर आपकी मीठी यादें हमेहा मुझको हंसाती रहेगी!

No 2:

ज़िंदगी की इस दौर में मेरा अपना कोई नही
जो था वो अब इस दुनिया में रहा नहीं!

No 3:

सारी दुनिया की दुख तकलीफें जैसे गुम हो जाती थीं
जब पापा प्यार से सिर पर हाथ फेर देते थे!

No 4:

Miss You Yaad Shayari
Miss You Yaad Shayari

कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है
यादें तेरी जकड़ ही लेती है शाम होते-होते!

No 5:

बातें तो आज भी होती है उससे
बस फर्क इतना है ख्वाबों में!

No 6:

हर पल तुझसे मिलने की चाहत रहती है
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है!

No 7:

दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी
मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी!

No 8:

अपने गम में भी नायाब खजाना ढूंढ लेते हैं
हम तुम्हें याद करने का बहाना ढूंढ लेते हैं!

No 9:

ना जाने कैसी चाहतें हैं उसकी
साँसें तो थाम लेंगीं पर हाथ नही!

No 10:

यादें अच्छी होनी चाहिए
बुरी तो पूरी दुनिया है!

मिस यू शायरी हिंदी में

No 1:

सुबह हो या शाम हर वक्त होंठों पर है आपका नाम
जल्दी-जल्दी आ जाओ आप खत्म करके अपना काम!

No 2:

जब खामोश निगाहों से बात होती है
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है!

No 3:

ये आपकी याद ही हमे पागल कर देगी
आईने में देखते है खुद दिखाई आप देते है!

No 4:

लाख चांद भी चमकें
पर खोयी हुई एक मां की ममता नहीं बदलती!

No 5:

आपका प्यार मेरे जीवन की नींव है माँ
और मैं आपको हर दिन गहराई से याद करता हूँ!

No 6:

मिस यू शायरी हिंदी में
मिस यू शायरी हिंदी में

वक्त बदला लोग बदले
जो नहीं बदला वो थी सिर्फ मेरी माँ!

No 7:

माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते है!

No 8:

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है!

No 9:

तुझसे मिल सकूं बस एक दफा माँ ये में दिल से चाहता हूँ
जिस दिन से तू मुझे छोड़कर गयी है उस दिन से चाहता हूँ

No 10:

तबियत कुछ नासाज है मेरी और माँ की याद आ रही है
वैसे तो खुशियाँ भी रूठी है हमसे अब तन्हाई भी खाए जा रही है

Conclusion

The I Miss You term is not language specific but when spoken as hindi shayari, it brings a different touch to the subject in terms of appealing to the heart and soul. The Hindi Shayari tries to describe and express the letter of longingness, nostalgia and entangles the complexity of emotions in sheer verse work.

When we look at the I miss you meaning in Hindi shayari we find that it is an intense contemplation of the memories that are experienced and emptiness that ensues. Each of the couplets is a heartbreaking reminder that love is complicated, and we are able to express things that we can otherwise not.


Leave a Comment