A poem can be able to bear the flavor of the most intoxicated moments of life. Jaam Sharab Shayari is a beautiful combination of romance, desire, and addiction of wine in the world of hindi literature. This style of art does not only highlight inner feelings but also makes us aware of the culture of celebrations and togetherness.
By reading this article, you will discover some of the most beautiful ones of verses dedicated to love and life in the perspective of this Shayari and you will fill your mind with pleasure and beauty of this ancient tradition.
Jaam Sharab Shayari
No 1:
जो कहते हैं शराब जिंदगी खराब करती है
उन्होंने हमारी जिंदगी का मजा देखा नहीं|
No 2:
शराब का नशा पल भर का सही
पर मेरी स्टाइल हमेशा के लिए है|
No 3:
हवा में भी नशा छा जाता है
जब मैं अपनी महफिल जमाता हूँ|
No 4:
बोतल खाली तो दिल भी खाली
और बोतल भरी तो जिंदगी भी मस्त|
No 5:

शराब और इश्क़ दोनों में ही
कड़वाहट और मजा छिपा होता है|
No 6:
शराबी वो नहीं जो पीता है
शराबी वो है जो पीकर भी जीता है|
No 7:
हर जाम में एक नया किस्सा मिलता है
इसलिए हम खाली गिलास नहीं रखते|
No 8:
दूर रहो तो बेहतर है वरना
हमारी बोतल और हमारी बातें दोनों तगड़ी हैं|
No 9:
नशा तो शब्दों का भी होता है
पर शराबी के लिए बोतल ही किताब होती है|
No 10:
हौसले मत तोल इन्हें नशे से
हम होश में भी वो काम करते हैं
जो शराबी नहीं कर सकते|
Sharab Shayari
No 1:
तेरे जाने के बाद जीने की ख्वाइश ना थी
कमबख्त शराब ने हमें मरने से बचा लिया !
No 2:
मजा तो तब ही आये पीने का यारो
शराब हम पियें और नशा उनको हो जाए !
No 3:
सोचा था कुछ और लेकिन हुआ कुछ और
इसीलिए ये भुलाने के लिए चले गए शराब की ओर !
No 4:
परदा तो होश वालों से किया जाता है हुजूर
तुम बेनकाब चले आओ हम तो नशे में हैं !
No 5:

उन्हीं के हिस्से में आती है ये प्यास अक्सर
जो दूसरों को पिलाकर शराब पीते हैं !
No 6:
नशा तब दुगना होता है जनाब
जब जाम भी छलके और आंख से आसू भी..!!!
No 7:
ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं
इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं..!!!
No 8:
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला
आज़माएंगे कभी तेरे लबो को चूम के..!!!
No 9:
थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी..!!!
No 10:
मत कर हंगामा पीकर हमारी गली में
हम तो खुद बदनाम है तेरी मोहब्बत के नशे में..!!!
Daru Shayari
No 1:
तन्हाइयों के साए में सीना सीखा गई
जालिम किसी की याद थी पीना सीखा गई..!!!
No 2:
तुम्हारे साथ जीना चाहते थे
कहा शराब पीना चाहते थे…!!!
No 3:
ज़िन्दगी ऐसे भी जीनी किसी के बाद आई
ना फिर शराब चढ़ी और ना उसकी याद आई…!!!
No 4:

ये बात और है के खुल के जी नही सकते
मगर ये किसने कहा है की पी नहीं सकते..!!!
No 5:
दुनियां में सुखी वही होता है
जो शाम को पेग मार के सोता है..!!!
No 6:
डूब जाति हैं सब यादें ग्लास में
जब चलते है peg दमादम एक सात में…!!!
No 7:
पीनी छोड़ तो दूं लेकिन उनका क्या करू
जो दोस्त मेरे मिलते हैं मुझसे पीने के वास्ते..!!!
No 8:
शराब ही तो पी रहे थे हम
इसलिए खुल्के जी रहे थे हम..!!!
No 9:
शराब छोड़ कर जाऊं तो किधर जाऊं मैं
तेरे बारे में ना सोचूं तो फिर मर जाऊं मैं..!!!
No 10:
निगाह से उसकी कभी दूर ना होने की जिद थी
शराब पीके भी रोया मेरी ना सोने की जिद थी..!!!
Also Read: Top 50+ New Anniversary Shayari In Hindi Of 2025
बदनाम शराब शायरी
No 1:
नजर मिला के उनसे बे खबर हो जाने दे
शराब ला मुझे अब दर बदर हो जाने दे..!!!
No 2:
चुरा रहा है वही मेरे ख्वाब आंखो से
पिला रहा है जो मुझको शराब आंखो से..!!!
No 3:
होश खोते है और फिर बेहिसाब पीते है
दोस्त आते है तो हम भी शराब पीते है…!!!
No 4:
दिल की बेताबिया बढ़ाने के लिए आए
वो जब भी आए दिल जलाने के लिए आए…!!!!
No 5:

अगर मैं पीनी छोड़ दू तो उन्हें दुख होगा
जो लोग रोज मेरा इंतजार करते है…!!!
No 6:
कोई चेहरा तेरी यादें मिटा नही सकता
अज़ीज़ वो भी है मैं जिसको पा नहीं सकता..!!!
No 7:
शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है|
No 8:
जाम पीने का मजा जिंदगी जीने से जादा हैं
अगर इसे न पिया तो जिंदगी जीने का मजा क्या हैं !
No 9:
तू डालता जा साकी शराब मेरे प्यालो में
जब तक वो न निकले मेरे ख्यालों से !
No 10:
कुछ तो शराफत सीख ले ए इश्क शराब से
बोतल पे लिखा तो है मैं जान लेवा हूँ !
शराबी शायरी हिंदी
No 1:
खो जाता हूँ उनके बातों में
कुछ अलग ही नशा है उनकी मुलाकातों में !!
No 2:
नशा अगर शराब का हो तो सही है
प्रेम का नशा जिंदगी तबाह कर देता है !!
No 3:
जो करे तम्बाकू का नशा
उसने की अपने अनमोल जीवन की दुर्दशा !!
No 4:
मोहब्बत है या नशा था जो भी था कमाल का था
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया|
No 5:
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा
सबसे बुरी लत कौन सी हैं,
मैने कहा तेरे प्यार की|
No 6:

किसी से मोहब्बत की जगह शराब से मोहब्बत कर लो
शराब नशा भी कराती है और धोखा भी नहीं देती|
No 7:
उम्र का मोड़ चाहे कोई भी हो
बस धड़कनो में नशा जिंदगी जीने का होना चाहिए…!!
No 8:
अगर सच्ची हो मोहब्बत तो खत्म होना मुश्किल है
नशा कितना भी करलो भूलना नामुकिन है|
No 9:
एक तेरा ही नशा है जो शिकस्त दे गया मुझे
वर्ना मयखाने भी तौबा करते थे मेरी मयकशी से|
No 10:
वादा था मुकर गया नशा था उतर गया
दिल था भर गया इंसान था बदल गया|
Conclusion
Jaam Sharab Shayari is the poetic metaphor of complexities of a relationship involving love and longings and the sweet and sour feelings of life. Such poeticizations are often used like what reflects the inner being side of us and at the same time gives consolation to the person who is able to relate to our emotions of heartaches.
With the use of Shayari, we have developed the art to entertain and bond with others to diminish the distance between us with similar feelings and with similar experiences. The beauty of these verses is capable of turning the most trivial moments into great memories thereby making them a part of our cultural lives.