Best 100+ Exam Shayari In Hindi Of 2025


Are you aware how poetry can become a good remedy against stress during exams? This paper takes us to the realm of exam shayari in hindi and discusses how even these emotional poems can guide the minds of students when they need it the most.

Are you in need of inspiration or want to find some creative way to be able to express your attitude to exams? Our collection is something you cannot avoid. Prepare to fall in love with the beauty of Shayari that not only makes you feel good about yourself but also means a linkage of you to many who are just like you are in the journey.

Exam Shayari in Hindi 

No 1:

लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास.

No 2:

छोटी सी जिन्दगी और लम्बा सा रास्ता
मेरी जगह कोई एग्जाम देकर आये खुदा का वास्ता.

No 3:

दर्द दिलों के कम हो जाते
गर मेरे एग्जाम खत्म हो जाते|

No 4:

ये Exam के रिश्ते भी अजीब होते हैं
जो प्रश्न न आये वही Compulsory होते हैं.

No 5:

Exam Shayari
Exam Shayari

एग्जाम के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू
इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू.

No 6:

ना वफ़ा होगी ना वफ़ा की बात होगी
मोहब्बत जिससे भी होगी एग्जाम के बाद होगी.

No 7:

Exam सबके अच्छे जाते है
न जाने Result क्यों ख़राब आते हैं.

No 8:

ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिये
Exam में अपनी नियत साफ़ रखिये.

No 9:

रात भर पढ़ाई कर आँख कितनी दर्द सहता हैं
मगर Exam में पेन रूक-रूक कर चलता हैं.

No 10:

इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा
अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा.

Exam Shayari

No 1:

हर परीक्षा बस एक अवसर है
जो डट जाए,
वही सफल है!

No 2:

हर परीक्षा बस एक अवसर है
जो डट जाए वही सफल है!

No 3:

सपनों को हकीकत में बदलना होगा
पढ़ाई से हर मुश्किल को हराना होगा!

No 4:

आज मेहनत कर लो दिल से
कल दुनिया जानेंगी तुम्हें नाम से!

No 5:

Shayari of Exam
Shayari of Exam

संघर्ष से ही नया सवेरा आता है जो डट जाए
वही विजेता कहलाता है!

No 6:

जो खुद को आगे बढ़ाने की ठान ले
सफलता उसकी राह जरूर देखे!

No 7:

पढ़ाई से रिश्ता मजबूत बनाओ
हर सफर में सफलता की ओर बढ़ जाओ!

No 8:

परीक्षा की घड़ी अब आई है
तैयारी ने मेरी ताकत बढ़ाई है!

No 9:

रातों की नींद कुर्बान कर दी है
अब तो सफलता ही मेरी पहचान होगी!

No 10:

हर एक पन्ना सफलता की सीढ़ी है
बस हौसले को मजबूत रखना जरूरी है!

Exam Funny Shayari in Hindi

No 1:

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा

No 2:

परीक्षा हर विद्यार्थी का अच्छा जाता हैं
पर ना जाने क्यों रिजल्ट ही खराब आता हैं.

No 3:

इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा
अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा.

No 4:

परीक्षा का परिणाम तो तब आता है
जब आप परीक्षा देना सीख जाते हैं !

No 5:

कुछ विद्यार्थी इतने महान होते हैं
उन्हें परीक्षा के समय ही सबसे ज्यादा नींद आती हैं.

No 6:

Exam shayari in english 2 line
Exam shayari in english 2 line

कहिए तो आसमां को जमीन पर उतार लाएं
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए

No 7:

मैं बोलता गया हूँ वो सुनता रहा ख़ामोश
ऐसे भी मेरी हार हुई है कभी कभी

No 8:

वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो
हौसले मुश्किलों में पलते हैं

No 9:

तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर
सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर

No 10:

नाज़ क्या इस पे जो बदला है ज़माने ने तुम्हें
मर्द हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं

Also Read: 50+ Success Study Shayari In Hindi | शिक्षा पर दो लाइन

Board Exam Shayari

No 1:

शांत मन से लिया गया हर निर्णय
आपको सही परिणाम देता है…!!!

No 2:

अच्छे और बुरे कर्मों का
परिणाम ही भविष्य है.

No 3:

प्रतिदिन के छोटे-छोटे सुधार
आश्चर्यजनक परिणाम देते है.

No 4:

किसी को टूटकर चाहने से अच्छा है
किसी को कूटकर चाहो परिणाम बेहतर होगा|

No 5:

जीवन में परिणाम जो भी हो
पर प्रयास लाजवाब होना चाहिए|

No 6:

परिणाम जो भी होगा मंजूर होगा
हम कमजोर है यह भ्रम भी कल दूर होगा|

No 7:

Exam Shayari for instagram
Exam Shayari for instagram

सम्मान और स्वाभिमान के जंग में
लोग अक्सर परिणाम की चिंता नहीं करते|

No 8:

प्रयत्न दिखा कर नहीं छुपाकर करिये
क्योंकि लोग आपकी परीक्षा नहीं रिजल्ट देखते है.

No 9:

एग्जाम तो सबके अच्छे जाते है
ना जाने रिजल्ट क्यों खराब आते है.

No 10:

एक परीक्षा का परिणाम आपकी
पूरी जिंदगी Decide नहीं कर सकता|

Exam Par Shayari

No 1:

मेहनत से लकीरें बनती हैं
मेहनत से तकदीरें संवरती हैं
मुश्किलों का हल मिलता है
मेहनत से हीं सफलता का कमल खिलता है.

No 2:

Exam की रात को Book मेरी मुझे देखती रही
नींद मुझे अपनी तरफ खींचती रही
नींद का झोका मेरा मन मोह गया
और Exam रात को फिर ये Genius बिना पढ़े सो गया.

No 3:

एग्जाम का साया हैं
एग्जाम के दिनों में सुख किसने पाया हैं
दुनिया वाले कहते हैं अच्छे नम्बर लाओ
इन्हें कौन समझायें ये सब मोह माया हैं…..

No 4:

मत छीनो इन बच्चों से मोबाइल
ये अकेले रहने से डरते हैं
ले लो एग्जाम भी फेसबुक से
क्योकि ये ही वो चीज है जो ये मन लगाकर पढ़ते हैं….

No 5:

मत छीनो इन बच्चों से मोबाइल
ये अकेले रहने से डरते हैं
ले लो एग्जाम भी फेसबुक से
क्योकि ये ही वो चीज है जो ये मन लगाकर पढ़ते हैं….

No 6:

मत छीनो इन बच्चों से मोबाइल
ये अकेले रहने से डरते हैं
ले लो एग्जाम भी फेसबुक से
क्योकि ये ही वो चीज है जो ये मन लगाकर पढ़ते हैं….

No 7:

एग्जाम का साया हैं
Exam के दिनों में सुख किसने पाया हैं
दुनिया वाले कहते हैं अच्छे नम्बर लाओ
इन्हें कौन समझायें ये सब मोह माया हैं

No 8:

Exam Shayari Attitude
Exam Shayari Attitude

चाहते है हकीकत हो जाएँ
जिंदगी के हर इक ख्वाब
प्यार करिये और वफ़ा रखिये
बड़ी कमाल की होती है किताब|

No 9:

न तो रोया जाता है
न ही सोया जाता है
पेपर में वही सवाल आता है
जो बच्चा पढ़ना भूल जाता है|

No 10:

अगर रिजल्ट खराब हो गया है
तो इसका मतलब यह नहीं कि
जिंदगी खराब हो गई है फिर
फॉर्म भरेंगे और जी जान लगाकर पढ़ेंगे|

Conclusion

Exam shayari in hindi not only captures the essence of student life but also serves as a motivational tool during the high-pressure phase of examinations. These poetic expressions resonate deeply with students, offering a blend of humor, encouragement, and camaraderie.

In moments of stress, a well-crafted Shayari can lighten the mood, reminding students that they are not alone in their struggles. The beauty of these verses lies in their ability to transform anxiety into inspiration, encouraging perseverance and a positive outlook.


Leave a Comment