Have you ever struggled to find the right words to tell your best friend just how much they mean to you? Best friend shayari serves as the perfect solution, blending emotion and artistry to articulate your feelings in ways that resonate deeply.
This article will guide you through the most touching Shayari dedicated to friendship, highlighting why these poetic expressions are essential for maintaining strong connections. Expect to walk away with not only beautiful verses but also inspiration to celebrate the unique bond you share with your best friend.
Heart Touching Best Friend Shayari
No 1:
तुम मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूंगा,
दोस्त हूं मैं तेरा सबसे पहले तेरे लिए दुआ करूंगा.
No 2:
खुदा एक ही दोस्त दे,
लेकिन ऐसा दे जो हमसे ज्यादा हमारी खामोशी को समझें.
No 3:
जो आंखों से ही समझ सके वह दोस्त है,
वरना खूबसूरत चेहरे दुश्मनों के भी होते हैं.
No 4:

किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है.
No 5:
दोस्ती निभाने के लिए कोई तरीका नहीं होता,
बस एक जज़्बा होना चाहिए और इस जज़्बा को निभाना आना चाहिए.
No 6:
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते,
बल्कि हम दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं.
No 7:
दोस्तों की बज़्म बहुत सुहानी लगे,
चोट जैसी पुरानी लगे,
फरमाइश करते हैं कोई गजल सुनाओ,
कोई कलाम लिखते हुए जिंदगानी लगे.
No 8:
तुम मुस्कुराते चेहरों की पहचान हो,
आप जिंदगी में तफरी का सैलाब है,
लोग कहते हैं दोस्त सच्चे नहीं होते,
उन लोगों का सवालों का जवाब हो तुम.
No 9:
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज है,
अब चाहे कुछ भी हो जाए जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसी आज है.
No 10:
सुरज पास हो या ना हो रोशनी आसपास रहती है,
दोस्त पास हो या ना हो दोस्ती वैसे ही रहती है,
वैसे ही आप पास हो या ना हो आपकी यादें हमेशा रहती है.
Emotional Heart Touching Best Friend Shayari
No 1:
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी……..!!!
No 2:
तुम जुआरी बड़े ही माहिर हो,एक दिल का पत्ता फेक कर जिदंगी खरीद लेते हो……!!!
No 3:
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना……!!
No 4:
तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख,मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना…….!
No 5:

तुझमे और मुझमे फर्क है सिर्फ इतना,तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ, और मेरा सब कुछ है तू…..!
No 6:
शहंशाही नहीं ईसानियत अदा कर मेरे मौला,मुझे लोगो पर नहीं दिलो पर राज करना है………!
No 7:
नाम छोटा है मगर दील बडा रखता हु,पैसो से इतना अमीर नही,मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हु…!!!
No 8:
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है,वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है…..!!!
No 9:
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले……!!!
No 10:
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने,न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले ……!!!
Also Read: Deep Love Mirza Ghalib Shayari In Hindi
Friendship Shayari
No 1:
लोग कहते हैं कि तुम्हारी आसतिन मे साँप है,मगर क्या करें हमारा वजूद ही चंदन का है……….!!!
No 2:
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,क्युंकी…मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे……!!!
No 3:
हमने अपने नसिब से ज्यादा अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है,क्यु की नसिब तो बहोत बार बदला है, लैकिन मेरे दोस्त अभी भी वहि है…….!!!
No 4:
मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नहीं…. ए-दोस्तों,मेरे रस्ते खो गए….. मेरी मोहोब्बत की तरह…….!!!
No 5:

दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं,बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं
No 6:
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे,तेरे दर्द से, मुझे भी तकलीफ होती है………..!!!
No 7:
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,मै पत्थर हूं मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है……..!!!
No 8:
मेरी मौत पे किसी को अफ़सोस हो न हो,ऐ दोस्त…पर तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफर चला गया…..!!ए दोस्त !!कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है………!!!
No 9:
वो शख्स फिर से मुझे तोड़ गया आज,जिसे कभी हम पूरी दुनिया कहा करते थे…..!!!
बेस्ट फ्रेंड शायरी
No 1:
याद नहीं वो रूठा था या मैं रूठा था,साथ हमारा जरा सी बात पे छूटा था….!!
No 2:
वक़्त के साथ ढल गया हूँ मैं,बस ज़रा-सा बदल गया हूँ मैं…….!!!
No 3:
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है,और इंसानों की कीमत खोने के बाद……!!!
No 4:
मैंने उस शख्स को कभी हासिल ही नहीं किया,फिर भी हर लम्हा लगता है कि मैंने उसे खो दिया…..!!!
No 5:
नहीं चाहिए वो सब जो मेरी किस्मत में नहीं,भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं…….!!!
No 6:

जब सब तेरी मरजी से होता है,तो ऐ खुदा, ये बन्दा गुनाहगार केसे हो गया…….!!!
No 7:
अजब दस्तूर है ज़माने का,लोग यहाँ पूरी इमानदारी से अपना ईमान बेचते हैं…..!!!
No 8:
तू हर जगह खबसुरती तलाश न कर,हर अच्छी चीज मेरे जैसी नहीं होती…….!!!
No 9:
हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे,बस हमें समझना हर किसी की बसकी बात नही……..!!!
No 10:
झुक के जो आप से मिलता होगा,उस का क़द आप से ऊँचा होगा……..!!
Conclusion
Best friend shayari serves as a beautiful and heartfelt way to express the deep bond of friendship that we share with our best friends. Through poetic verses, we can capture the essence of our emotions, celebrating the laughter, support, and unforgettable memories that define these relationships.
Whether you choose to write your own or share existing Shayari, the impact of these words can strengthen your connection and convey your appreciation. So, take a moment to reflect on your friendships and consider sharing a meaningful Shayari with your best friend today.