Best Mahakal Shayari In Hindi | महादेव शायरी हिंदी (2025)


In case you did not previously know, Mahakal, which is a destroyer of time and destruction, has motivated innumerable poets to share their holy devotion in Shayari. This paper shall therefore take us deep in the magical land of Mahakal Shayari where its spiritual nature and the feelings it conveys are discussed.

Be it a religious fanatic who wants to get a closer connection with Lord Shiva or anyone who can appreciate poetries in their most poetic form, you will get verses that will speak directly to your heart.

Mahadev Shayari Girl

No 1:

मैं तो बस एक हूं फकीर
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर !

No 2:

चिंता नहीं हैंकाल की…
बस कृपा बनी रहे महाकाल की

No 3:

चल रही हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है !

No 4:

बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है
आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है !

No 5:

ना दौलत चाहिये ना शोहरत चाहिये
मेरी जिंदगी में सिर्फ महाकाल की कृपा चाहिये !

No 6:

Mahadev Shayari Girl
Mahadev Shayari Girl

महाकाल ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति है
उनके भक्त कमजोर नहीं हो सकते…!!!

No 7:

माफ करना महाकल
कुछ लोगो को बक्शा नही जाएगा…!!!

No 8:

यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये महादेव की मोहब्बत है पूछ के की नहीं जाती..!

No 9:

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है..!

No 10:

जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं|

Mahadev Shayari

No 1:

लोग सारे देवताओं को देव बोलते है
पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते हैं…

No 2:

गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा जब गूंजे महाकाल का नारा|

No 3:

यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये महादेव की मोहब्बत है पूछ के की नहीं जाती !

No 4:

गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल|

No 5:

ना जीने की ख़ुशी ना मौत का गम
जब तक है दम महादेव के भक्त हम !

No 6:

Mahadev Shayari
Mahadev Shayari

लोग सारे देवताओं को देव बोलते है
पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते है !

No 7:

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं|

No 8:

बहुत मतलबी लोग मिलें है जीवन में
पर मुझे मेरे महाकाल पर विश्वाश है|

No 9:

बड़ी बरकत है महाकाल तेरी भक्ति में
जब से की है कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!

No 10:

शुरुआत से समय के अंत तक
एक महाकाल आप ही है जो साथ रहते है…!!

Also Read: Best 100+ Brother Shayari In Hindi Of 2025

Mahakal Shayari

No 1:

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस मेरे महादेव का ही सहारा है !

No 2:

देख कर भूल जाता हूं सारे दर्द
मेरे महादेव के दर्शन का यही कमाल है|

No 3:

साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे महादेव पर था|

No 4:

Best Mahakal Shayari
Best Mahakal Shayari

साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे महादेव पर था|

No 5:

काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो|

No 6:

तेरी दया से घर मेरा धाम बन गया
मैने जब भी सर झुकाए मेरा काम बन गया…!!!

No 7:

लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपाता हूँ
एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ|

No 8:

बदला है हर शख्स हमसे इस जहान में
इसलिए आ गए हम भोले के दरबार में..!!

No 9:

महाकाल की शरण में जो भी भक्त आते है
उनके सारे दुख दर्द मिट जाते है !

No 10:

जिंदगी की एक ही कहानी है
आज नही तो कल महाकाल की भक्ति पानी है !

महादेव शायरी हिंदी Attitude

No 1:

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !

No 2:

जाने कितने लोग मिले इस दुनियां के मेले में
पर तू ही याद आया मुझ अकेले में…!!!

No 3:

मै भी पागल तु भी पागल पागल ये संसार
दौलत शोहरत झुठी सारी सच्चा महाकाल दरबार !

No 4:

महादेव शायरी हिंदी Attitude
महादेव शायरी हिंदी Attitude

खुल चुका हैं नेत्र तीसरा शिव शंभू त्रिकाल का
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त हो महाकाल का|

No 5:

खुल चुका हैं नेत्र तीसरा शिव शंभू त्रिकाल का
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त हो महाकाल का|

No 6:

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी |

No 7:

बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है
जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम चिलम मैं मस्त है !

No 8:

क्या खाक मजा है जीने में
जब तक महादेव न बसे सीने में !

No 9:

महादेव तुझसे इतना प्यार है कि
मेरी खुशियों का हर दिन एक सोमवार है !

No 10:

भोले की भक्ति में लीन रहता हूं
पीके भांग मैं नींद में रहता हूं !

Conclusion

Mahakal Shayari can be defined as a rare form of homage in the shadow of Lord Shiva. These are poetic lines which contained the spirit of godly love, power and the infinite cycle of life and death. Couplet acts not only as an expression of respect but a few lines of the inner struggle and soul story as well.

Its beauty is in its capability to speak to those seekers of all backgrounds, speaking to them during times of pessimism and despair and giving them a spark of change and hope. The heavy use of imagery and metaphors in the shayari is meant to make people dig deep into their own perception about religions.


Leave a Comment