70+ Best Motivation Farewell Shayari In Hindi (2025)


The people we leave behind can make a great difference through right words. One can also bid goodbye to individuals in life, and in most cases it can be attached to a number of distinct feelings. That is when the motivational farewell shayari in Hindi, the art of expression of your feelings, through the motivation of the others to take part in a new beginning comes into use.

In today post we will speak about moving shayaris not only with saying the good bye but also making a heartbreaking speech which can keep the traditions of the new ways of life.

Motivation Farewell Shayari In Hindi

No 1:

दस्तूर है जमाने का यह पुराना
लगा रहता है यहां आना और जाना
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना
हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना !

No 2:

आपका साथ धूप में छांव है
आपका साथ समंदर में नाव है
आपका साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज आपको विदा पर दिल में आपका ही नाम है !

No 3:

हर फूल बाग़ में लगाए नहीं जाते
हर लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते
कई तो पास होकर भी याद नहीं आते
कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते !

No 4:

अगर तलाश करूं तो कोई मिल जाएगा
मगरआपकी तरह कौन हमें चाहेंगा
आपके साथ से ये मंजर फरिस्तों जैसा
आपके बाद ये मौसम बहुत सतायेगा !

No 5:

farewell shayari
farewell shayari

वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते
जिन्हें याद करके मुस्कुरा देंये आँखें
वो लोग दूर हो कर भी दूर नहीं होते !

No 6:

भोर गमगिन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है धूप घबराई है
आपको हम फेअरवेल दे दे मगर
दिल सुबकने लगा आंख भर आई है!

No 7:

आप से पहले भी कई आये
कई आपके बाद आयेंगे
पर सच बोलते है खुदा कि कसम
आप हमे सबसे ज्यादा याद आयेंगे!

No 8:

ना जाणे कैसे सब थम सा गया है
ये लम्हा ये मुलाकात और ये जजबात
जैसे कोई साजीश होणे को है
मानो कोई अपना खोने को है!

No 9:

आज यहां से विदा हो कर चले
जाओगे पर आशा है कि
जहां भी जाओगे खुशियां ही
खुशियां पाओगे !

No 10:

आपकी विदाई की इस बेला में
कहता हूं सच रह जाऊंगा अकेला मैं
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात !

Seniors Motivation Farewell Shayari in Hindi

No 1:

जो सिखाया आपने वो कभी भूलेंगे नहीं
आपकी बातें आपकी हंसी कभी भूलेंगे नहीं
अब विदाई का समय आ गया है यारों
लेकिन ये पल हम कभी भूलेंगे नहीं|

No 2:

हमारे सीनियर्स को कहीं भूल ना जाना
ये दोस्ती का रिश्ता कहीं टूट ना जाना
चाय की चुस्की और बंकिंग के दिन
याद आएंगे सब तुम्हें हर एक दिन !

No 3:

तुम्हारी हरकतें और तुम्हारा स्वैग इन
सबको मिस्स करेंगे हम ये है पक्की बात
फेयरवेल का दिन है दिल है उदास
पर यादों में तुम हमेशा रहोगे पास !

No 4:

funny farewell shayari for seniors in hindi
funny farewell shayari for seniors in hindi

कैंपस की गलियां और कैंटीन का खाना
इन सबमें तुम्हारी यादें बस जाएँ
तुम्हारे बिना यह जगह सूनी सी लगेगी
हम सबको तुम्हारी याद आती रहेगी !

No 5:

पढ़ाई से ज्यादा मस्ती थी तुम्हारी पहचान
सीनियर्स के बिना यहाँ है अजनबी जहान
तुम्हारे बिना कॉलेज का क्या होगा हाल
तुम्हारी यादों में जिएँगे हम यह है हमारी ताल !

No 6:

सीनियर्स ने जो किया उसका था अलग ही मज़ा
उनकी यादों में हम भी जीतेंगे यह है राज़ा
तुम्हारे बिना कैसे होगा यह कॉलेज का फन
तुम्हारे बिना लगता है हम सब होंगे स्टन्नेड !

No 7:

चलो अब तो आपको जाना ही होगा
विदाई का यह लड्डू आपको खाना ही होगा
हंसी-खुशी के साथ ये पल बिताना है
क्योंकि आपको हमें बहुत याद आना है|

No 8:

आपने हमें जो सिखाया वो याद रहेगा
आपकी यादें हमेशा दिल में बसी रहेंगी
विदाई के इस पल में हंसते-हंसते कहेंगे
अब आपके बिना मज़ा नहीं आएगा ये भी सच है|

No 9:

विदाई के इस लम्हे को यादगार बनाना है
आपके चेहरे पर हंसी का फूल खिलाना है
ये पल हमेशा याद रहेगा
क्योंकि हमने आपको अपना समझा है|

No 10:

आपकी सोच को आवाज हम देंगे
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं
आपके इरादों को परवाज हम देंगे !

Farewell Quotes in Hindi

No 1:

मिली-झूली ख़ुशी-गम की
भावनाओं के साथ शुभकामना है
आज विदाई के इस मौके में ये
की हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत!

No 2:

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बैचैन सांसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन
होने लगी है बैचैनी और आँखे भर आई है!

No 3:

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनों को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ऐ दोस्त
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी!

No 4:

farewell shayari for seniors by juniors
farewell shayari for seniors by juniors

मुश्किलों में साथ आपका याद रहेगा
गिरते हुए को आपका हाथ याद रहेगा
आपकी जगह चाहे जो भी आये
आपके साथ हर जज्बात याद रहेगा!

No 5:

एक काम का अंत और एक की शुरुआत है
खुश रहो आप सदा अब गम की क्या बात है
सीखा दिया है जीने की सलीका जाते जाते
आप में ही बसती हमारी पूरी कायनात है !

No 6:

जब विदाई की घडी आती है
दिल की मुश्किलें बढ़ जाती है
आप हमारे दिल के पास रहेंगे
हम आपको हमेशा याद रहेंगे!

No 7:

आप थे तो सफल हो गए
आप थे तो हवा सारे गम हो गए
हम अकेले चले तो बहुत खार थे
आपके साथ राहों में गुल हो गए !

No 8:

आखिरी अलविदा कहते हैं
हो सके तो स्वीकार कर लेना
जब भी मिले वक्त आपको
तो हमें याद कर लेना!

No 9:

आप तो जा रहे है पर
ऑफिस में उदासी छाएगी
आप की याद बहुत आएगी
आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहे!

No 10:

आपके साथ बिताए लम्हों की यादें
नहीं भूलेंगे आपके साथ किये हुए वादे
आपकी मेंहनत से ही तो हमने सीखा
आपकी ज्ञान से हमें सही राह दिखा !

Also Read: 50+ Best Study Shayari In Hindi | पढ़ाई शायरी (2025)

स्कूल विदाई पर शायरी

No 1:

सफलता की चाबी दिलाई बॉस आपने
हुक़ूमत नहीं कामयाबी दिखाई आपने
आपने चाहा तभी कुछ बन पाए हम सभी
अपने साथ हमारी भी पहचान बनाई आपने !

No 2:

आपकी विदाई की इस बेला में
कहता हूं सच रह जाऊंगा अकेला मैं
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात !

No 3:

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई
हो रही है आज आपकी विदाई
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना

No 4:

है विदाई की यह बेला
लगा है आंसुओं का रेला
पर है खुशी का साथ है
आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात|

No 5:

shayari of farewell
shayari of farewell

आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन नहीं है कहीं.
आपको हम विदा आज कर दें मगर
आप जैसा नहीं है कहीं|

No 6:

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा|

No 7:

जब तक आप साथ थे हर दिन था खास
अब विदाई का समय आ गया है ये भी तो है खास
मगर आपकी हंसी के बिना ये जगह सूनी लगेगी
मगर आपकी यादें दिल में सदा बसी रहेंगी|

No 8:

विदाई का ये समय थोड़ा कठिन है
मगर आपकी हंसी से दिल भी भर गया है
अब हंसी के साथ आपको विदा करेंगे
और यादों में हमेशा आपको रखेंगे|

No 9:

आज की सुबह एक खबर लाई है
जिसे सुनकर हर जगह शांति छाई है
हम फेयरवेल दें तो कैसे दें आपको
बिछड़ने के गम में हर आंख भर आई है|

No 10:

आप हमसे दूर भले हि हो जाये
पर हमारे दिल के पास रहेंगे
लाख लोग आ जायेंगे मेरी जिंदगी मे
पर आप हि हमारे लिये सब से खास होंगे…!

विदाई भाषण शायरी

No 1:

कल न हम होंगे और ना कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें
जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा !

No 2:

आप जैसा बॉस देखा ही नहीं कहीं
आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं
आपको विदा आज कर तो दें मगर
आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं !

No 3:

हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे यकीन है
खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे
जी भरकर दिल की बात न हो पाई
एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई|

No 4:

Shayari for farewell
Shayari for farewell

जो सिखाया आपने वो कभी भूलेंगे नहीं
आपकी बातें आपकी हंसी कभी भूलेंगे नहीं
अब विदाई का समय आ गया है यारों
लेकिन ये पल हम कभी भूलेंगे नहीं|

No 5:

चलो अब तो आपको जाना ही होगा
विदाई का यह लड्डू आपको खाना ही होगा
हंसी-खुशी के साथ ये पल बिताना है
क्योंकि आपको हमें बहुत याद आना है|

No 6:

आपने हमें जो सिखाया वो याद रहेगा
आपकी यादें हमेशा दिल में बसी रहेंगी
विदाई के इस पल में हंसते-हंसते कहेंगे
अब आपके बिना मज़ा नहीं आएगा ये भी सच है|

No 7:

भोर गमगिन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है धूप घबराई है
आपको हम फेअरवेल दे दे मगर
दिल सुबकने लगा आंख भर आई है!

No 8:

अब नये सफ़र की राहों में
यादें हमें साथ लेकर जायेंगी
वादा है फिर मिलने का
एहसासों को नया रूप देकर आयेंगी !

No 9:

विदा की इस बेला में
आँखें नम हो जाती हैं
यादें तेरी संग लेकर
हम चले जाते हैं|

No 10:

हर लम्हा तेरा संग बिताया
याद आता रहेगा
दिल की गहराइयों में
तू हमेशा बसता रहेगा|

Conclusion

Motivational farewell shayari in Hindi is also an effective tool to share feelings in a difficult situation, i.e. at separation and it is a combination of poetry and speaking to the heart. The content of these shayaris is all about urging people to start afresh but not forget what has been stored in their memories.

These verses are beautiful not only because of the words used but also because they stir the hearts of those listeners and make a sad moment of their lives become inspirational ones. On the way out, these poetic words ensure that we have to remember that with any end, there is a new beginning.


Leave a Comment