There are several languages of love, yet not many of them can be as emotional as shayari especially when it is husband-wife relationship. When dealing with the intricacies of a married lifetime, it is important to be able to express ourselves in a significant manner to develop intimacy.
Through this article, a reader goes into the other world of heart touch true love husband wife shayari and finds out its significance in instilling the emotional connection and understanding. The readers are to encounter uplifting lines which, although praising love, also remind the reader about the beauty of the mundane showing of love.
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari
No 1:
जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल
No 2:
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से!
No 3:
न समेट पाओगे जिसे क़यामत तक तुम
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं
No 4:
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो
लेकिन जब साथ देती है तो जिंदगी बदल जाती है!
No 5:

किस्मत तो हमारी भी खास है
तभी तो आप जैसा हमसफ़र हमारे पास है
No 6:
रूबरू होते ही चैन मिलता है
कुछ चेहरे दवा से होते हैं
No 7:
तेरे प्यार का रंग चढ़ा है इस कदर
जिंदगी तेरे नाम से महक उठी हर बार!!
No 8:
मैं सब कुछ देख सकता हूं लेकिन
आपका ये उदास चेहरे नहीं देख सकता !
No 9:
तुम मेरी जान हो इसमें कोइ सक नही
तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक नहीं !
No 10:
पति पत्नी के इस रिश्तें की शान बन जाएँ
एक दुसरे के लबों की मीठी मुस्कान बन जाएँ
Husband Wife Sad Shayari
No 1:
हर इल्जाम का हकदार वो हमे बना जाते है,हर खता कि सजा वो हमे सुना जाते है,हम हर बार चुप रह जाते है,क्योंकि वो अपना होने का हक जता जाते है..
No 2:
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है.
No 3:
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !
No 4:
मेरी मोहब्बत की हद… ना तय कर पाओगे तुम !तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम !
No 5:
रिश्ते में प्यार की ताकत काकुछ वक़्त के बाद ही पता चलता है।वर्ना पहली मुलाकात पर तोदुश्मन भी प्यार से बात करता है।।
No 6:
तुमसे महक जाते…हैं तमाम ख्याल मेरे…
मेरे ज़हन में रहने वाला…हसीन सवाल हो तुम..
No 7:

ज़रूरतें,जिम्मेदारियाँ और ख्वाहिशें,,यूं तीन हिस्सों में दिन गुजर जाता है..!!
No 8:
कितना प्यार है तुमसे…,वो लफ्जों के सहारे कैसे बताऊंमहसूस कर मेरे एहसास को अब गवाही कहाँ से लाऊं …!!
No 9:
छोड़कर सारा जमाना तेरे दर पे आ बैठे हैअब क्या दूनिया और दौलत जब तुझसे दिल लगा बैठे है
No 10:
ना करो मौहब्बत , तुम्हारे बस की बात नहीं,जो दिल से मौहब्बत करते हैं, वो दिल तुम्हारे पास नहीं ।
Also Read: Best 100+ Hanuman Shayari In Hindi | 2025
Emotional Husband Wife Quotes in Hindi
No 1:
जीने की उसे हमने नई अदा दी है
खुश रहने की उसे दुआ दी है
ऐ खुदा उसे सारा जहां देना
जिन्हे अपने दिल में हमने जगह दी है|
No 2:
आपके ख्यालों का ख्याल रखना अच्छा लगता है
हमें पल पल आपके पास रहना अच्छा लगता है
आप ही चाहत हो आप ही ख्वाइश हमारी
इस्लिये हर पल आपको प्यार करना अच्छा लगता है|
No 3:
तुम मेरी जान हो तुम मेरी पहचान हो
तुम मेरी खुशी हो तुम मेरी शान हो
तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है
तुम ही मेरी ज़िन्दगी की जान हो|
No 4:
तुम्हारे इश्क़ में जीना अच्छा लगता है
तुम्हारी यादों में खो जाना अच्छा लगता है
तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है
तुम्हारे साथ हर पल बिताना अच्छा लगता है|
No 5:
तुम्हारी मोहब्बत मेरी जान है
तुम्हारा साथ मेरी शान है
तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है
तुम ही मेरी खुशी हो तुम ही मेरी जान है|
No 6:

तुझे चाहते हैं बे इंतहा पर चाहना नहीं आता
ये कैसी मोहब्बत है की हमें कहना नहीं आता
जिंदगी में आ जाओ हमारी जिंदगी बन केर
के तेरे बिन हमे जिंदा रहना नहीं आता|
No 7:
तुम्हारे साथ बिताए हर पल को संजोकर रखूँगा
तुम्हारी यादों को दिल में बसाकर रखूँगा
चाहे जितनी भी दूर चला जाऊँ
तुम्हारे प्यार को भुला नहीं पाऊँगा|
No 8:
तेरी बाहों में जब मैं खो जाती हूँ
हर दर्द और ग़म को भूल जाती हूँ
तू ही है मेरा सच्चा प्यार
तेरे बिना ये दिल है बेक़रार|
No 9:
आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम|
No 10:
अपनी मोहब्बत लुटाऊ मैं
बना के प्यार का समा आपको चाहू मैं
आप ही तो हो हमारे सब कुछ
आपकी बाहो में आऊ और सीमट जाऊ मैं
Sad Status Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari
No 1:
तेरे Dil में मुझे ऐसी उम्र क़ैद मिले
की थक जाएँ सारे Vakil मुझे Jamanat न मिले.
No 2:
Lambi बातों से कोई मतलब नहीं
मुझे तो Aapka जी कहना Kamal लगता है.
No 3:
Gurur क्यों न हो मुझे खुद पर
क्योंकि तुम Sirf मेरे और Sirf मेरे हो
No 4:
पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए !!
No 5:

Suno जी तुम्हे दिल में Basaya है
अब तुम Dhadkno या भड़को तुम्हारी मर्जी !
No 6:
नही Chahiye सोना Chandi,
नही चाहिए Motiyon के हार
चाहूँ तो बस इतना चाहूँ,
मेरे Sajan बस थोड़ा सा Pyar
No 7:
एक पति पत्नी के बिना Adhura है
और एक पत्नी Pati के बिना अधूरी है
जिस तरह Sharir के बिना आत्मा Adhuri है
और आत्मा के बिना Sharir अधूरा है !
No 8:
सब मिल गया Aapko पाकर
हमारा हर गम मिट गया Aapko पाकर
Savar गई है Zindagi हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी Zindagi का हिस्सा बनाकर
No 9:
यादें Aksar होती है Satane के लिए
कोई Ruth जाता है फिर मान जाने के लिए
Rishton निभाना कोई Muskil तो नहीं
बस Dilon में Pyar चाहिए उसे Nibhane के लिए
No 10:
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हम को
लगता है जिसे किस्मत का जाम मिला है हम को
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हम को|
Conclusion
As far as a love poem is concerned, heart touch true love husband wife shayari helps act as an eloquent piece that acknowledges the service that glues together two people. This poetic genre is not just word, but the one that contains the soul of common dreams, yes, laughter, and even tribulations.
These shayaris are a peep inside the hearts of the husbands and wives by intertwining emotions in verses so that they can express their thought which they tend to keep inside themselves. Besides, the charm of heart touching shayari is that it attracts all of us regardless of country and language because it is understood in the same accord about the intricacies of love.