Best 75+ Funny Shayari In Hindi – लड़कियों पर फनी शायरी


Humor is a strong communication aid. Hindi has its own poetry world and in this world, funny shayari in Hindi has been one great way of laughing off and enjoying the mood. Be it a party where you want the ice to be broken or if you just want to relax and laugh your day off, we are going to take a look at some of the funniest shayari that might make your friends and family laugh.

Brace yourself to get into the enjoyable banter of verses which not only makes you laugh but also reveals the beauty of the Hindi language!

Funny Shayari in Hindi

No 1:

अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे|

No 2:

जरा सी देर के लिए चारपाई पे लेटे थे फ़राज़
मगर किसी उल्लू के पट्ठे ने जनाजा पढ़ दिया|

No 3:

माना जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे|

No 4:

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया|

No 5:

comedy shayari, hindi
comedy shayari, hindi

चाहती है वो हमसे ऐसी चाहत का वादा
जैसे 5₹ वाला विम बार घुले कम और चले ज़्यादा|

No 6:

उसने कहा आसमान में उड़ने का शौक है
मैंने कहा बेटा जमीन पर आ यहाँ Wi-Fi फ्री है|

No 7:

किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में
बहुत लोग आये थे दुआयें देने शादी में|

No 8:

दिल करता है कि तुम पर ऐसा पासवर्ड लगाऊं कि कोई
तुम्हें देखें भी तो पहले OTP मेरे पास आए

No 9:

दिल की तमन्ना है तुझे पलकों पर बिठाऊ पर
तू 72 किलो की है दिल को कैसे समझाऊं

No 10:

तेरे प्यार में इतना खो गया हूँ
जैसे समोसे में चटनी अब तो चिपका हुआ हूँ

Comedy Shayari in Hindi

No 1:

आज तक समझ नहीं आया दिल में तो हड्डी
ही नहीं होती तो साला दिल टूट कहां से जाता है

No 2:

पहले कोई चांद से मोहब्बत करेगा तो
सूरज जलेगा ही ना झूलो अब 40 डिग्री

No 3:

तू चाँद मैं सितारा
तेरे बिना लगे जैसे दिन बिना सवेरा

No 4:

हंसी शायरी कॉमेडी
हंसी शायरी कॉमेडी

तेरी मोहब्बत में मैंने क्या खोया
रातभर सोने की कोशिश की पर तूने नींद को भी चुराया

No 5:

तू है जैसे बर्फ का गोला
मेरे दिल में तेरा ही साज है कुछ और नहीं गोला

No 6:

तू Tik tok की रानी मै Facebook का
राजा मिलना है तो Watsapp पर आजा

No 7:

भगवान से तो माँग लोगे उसको
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे

No 8:

मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में
ठण्ड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रजाई में

No 9:

दिल और दिमाग जिद पर अड़े है
दोनों एक ही लड़की के पीछे पड़े है

No 10:

एक बात बोलूं समझ मे नहीं आ रहा है
इंटरनेट free है या हम लोग…!!

Comedy Shayari for Girls

No 1:

सब लड़कियां दिल की बुरी नहीं होती
कुछ का दिमाग भी खराब होता है…!!

No 2:

क्या जरूरत है मुझे सूली पर लटकाने की
मेरा मोबाइल छीन लो मैं खुद मर जाऊंगा…!!

No 3:

ट्यूशन में उसकी सीट पर चॉकलेट रख आया था
अगले दिन वह मेरी सीट पर पैसे रख गई…!!

No 4:

आंखें मटर गाल टमाटर नाक हो जैसे भिंडी
तुम मेरे फ्रेंड हो या कोई सब्जी मंडी…

No 5:

तुम मौसम की तरह बदल रही हो
मैं फसल की तरह बर्बाद हो रहा हूं…!!

No 6:

मोहब्बत और कुछ करें या ना करें
मोबाइल जरूर साइलेंट करवा देती है…

No 7:

लड़कियों पर फनी शायरी 2 line
लड़कियों पर फनी शायरी 2 line

तू सवाल नहीं एक पहेली है
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है…

No 8:

तेरी गलियों में कदम नहीं रखेंगे
हम आज के बाद
क्योंकि कीचड़ हो गया है
बरसात के बाद…!!

No 9:

जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी
दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी
ज्यादा मत सोच पगले
मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी|

No 10:

एक शराबी दोस्त की दास्तां
सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं पर
किसके सहारे छोडू?
सभी कमीने है साले पी जायंगे|

Also Read: New Self Respect Quotes In Hindi – 2025

लड़कियों पर फनी शायरी

No 1:

एक शराबी दोस्त की दास्तां
सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं पर
किसके सहारे छोडू?
सभी कमीने है साले पी जायंगे|

No 2:

आसमान जितना नीला हैं
सूरजमुखी जितना पीला हैं
पानी जितना गीला हैं
आपका स्क्रू उतना ही ढीला हैं|

No 3:

आसमान जितना नीला हैं
सूरजमुखी जितना पीला हैं
पानी जितना गीला हैं
आपका स्क्रू उतना ही ढीला हैं|

No 4:

कोई आँखों से बात कर लेता है
कोई आँखों में बता देता है
बडा मुश्किल होता हैं जवाब देना यारों
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है|

No 5:

तारीफ फनी शायरी 2 line
तारीफ फनी शायरी 2 line

आज कल तुम मुस्कुराती बहुत हो
मेरे दिल को भाती बहुत हो
दिल करता है ले जाऊँ तुम्हे डिनर पर
पर सुना है तुम खाती बहुत हो|

No 6:

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए|

No 7:

अब तो वो चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ी है
बस मैंने इतना ही कहा कि
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा….!!

No 8:

कर दिया इश्क ने हमें इतना निकम्मा
हमने उनकी जुल्फों के साथ में रहने की कसम खा डाली
पर क्या करें उस बेवफा ने
अपनी जुल्फें कटा डाली…

No 9:

आसमान में काली घटा छाई है
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त
तू शकल से लगता कालू हलवाई है|

No 10:

जुल्फों में फूलों को सजा के आई
चेहरे से दुपट्टा उठाकर आई
किसी ने पूछा आज बड़ी खूबसूरत लग रही है
हमने कहा शायद आज नहा के आयी…

तारीफ फनी शायरी

No 1:

हवा का झोंका आया
तेरी खुशबू साथ लाया
मैं समझ गया कि तू
आज फिर नहीं नहाया|

No 2:

रख ले 2-4 बोतल कफ़न में
साथ बैठ कर पिया करेंगे
जब मांगे गए हिसाब गुनाहों का
एक पेग उससे भी दे दिया करेंगे..!!

No 3:

फिजाओं के बदलने का इंतजार मत कर
आधियों के रोकने का इंतजार मत कर
पकड़ किसी को और फरार हो जा
पापा की पसंद का इंतजार मत कर…

No 4:

दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही

No 5:

तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि
हर तरफ़ उजाला नज़र आता है|

सोचती हूँ घर कि बिजली कटवा दूँ
क्यूंकि बिल बहुत आता है|

No 6:

2 line comedy shayari for girls
2 line comedy shayari for girls

दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो
अगर हो गयी हो तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा
तो उसे चैन की नींद सोने मत दो|

No 7:

ये जो लड़कियों के बाल होते हैं
लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं..!!

No 8:

हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं|

No 9:

चाहती है वो हमसे ऐसी चाहत का वादा
जैसे 5₹ वाला विम बार घुले कम और चले ज़्यादा|

No 10:

तेरे चेहरे पे नहीं मोबाइल पे बस नज़र है मेरी
टाइमपास के लिए तू नहीं PUBG जरुरी है मेरी|

Conclusion

Funny Shayari in Hindi is an excellent flashback to the bright aspects of the living. These humorous phrases and rhymes can make us related by laughing and entertaining unique experiences with family members. Entering the sea of funny shayari you are going to find an inexhaustible source of creativity and entertainment that can turn even the most grey days around.


Leave a Comment