Have you ever met someone whose confidence radiates through their words? Welcome to the world of attitude shayari boy, where poetic expression meets bold self-assurance. In this article, we’ll explore the essence of attitude shayari and how it empowers young men to express their individuality and charm.
By the end, you’ll not only appreciate the art of shayari but also discover how to infuse your own personality into this captivating form of expression.
Boy Attitude Shayari
No 1:
उतना ही बोलो जुबान से, जितना फिर सुन सको कान से।
No 2:
हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो।
No 3:
बहोत शरीफ हु में,
जब तक कोई उंगली ना करे।
No 4:
अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहा पर इज्जत नहीं, वहा से उठकर जाना भी सीखो।
No 5:
शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं।
No 6:

गलत को गलत और सही को सही,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।
No 7:
माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो।
No 8:
माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा।
No 9:
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।
No 10:
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ।
Shayari Attitude Boy
No 1:
हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।
No 2:
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के खाते ख़राब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते है।
No 3:
जो धूल तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमें उड़ाने की बात कर रहे हैं।
No 4:
बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।
No 5:

रिश्तों से आजाद मैं, नखरे की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।
No 6:
मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।
No 7:
हम बोलते भी कुछ नही,
और भूलते भी कुछ नही।
No 8:
कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे,
नजर अंदाज़ करने वालों से नजरें हम भी नही मिलाते।
No 9:
गलतफहमी निकाल दो अपनी,
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही।
No 10:
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।
Also Read: Emotional and Intense Ek Tarfa Pyar Shayari (2025)
Attitude Shayari Boy
No 1:
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” मे।
No 2:
मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं।
No 3:
परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी।
No 4:
शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना,
क्यूंकि दहाड़ मार कर शेर कभी शिकार नहीं करता।
No 5:
सबसे बड़ा नादान वही, जो समझे नादान हमें,
कौन है कितने पानी में सबकी है पहचान मुझे।
No 6:

सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है।
No 7:
मै वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो।
No 8:
शराफत की दुनिया का किस्सा,
ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम।
No 9:
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
No 10:
माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगो को उनकी औकात में रखना।
Alone Boy Attitude Shayari
No 1:
जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।
No 2:
संस्कारों ने झुकना सिखाया है,
पर किसी की अकड़ के सामने नहीं।
No 3:
बेटा, माहौल का क्या है,
साला.. जब चाहे तब बदल देंगे।
No 4:
शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज्य करेंगे।
No 5:
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।
No 6:
खुदा सलामत रखे उन आँखो को जिन
में हम काँटो की तरह चुभते हैं।
No 7:
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।
No 8:
तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम,
ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे।
No 9:
ये मत सोचना की भूल गया होगा,
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद रखता हूँ।
No 10:
शेर को जगाना और हमे सुलाना,
किसी के बस की बात नहीं।
Single Boy Attitude Shayari
No 1:
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।
No 2:
जी भर गया है तो बता दो हमें,
इनकार पसंद है इंतजार नहीं।
No 3:
वो हमारी गिनती में भी नहीं हैं
जो आजकल खुद को हमारा मुखालिफ समझते हैं
No 4:
और हम तुम्हें वहीं खड़े नज़र आएंगे,
जहां तुम्हारे बड़े भागते हुए नज़र आएंगे
No 5:
झूठी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते हैं
खानदानी बाज़ुओं की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती
No 6:
बुरे नहीं थे हम पर सबको बुरे लगे
अगर सच में बुरे होते तू सोचो कितने फ़साद होते
No 7:
हमारी तर्बियत में नहीं
किसी मुनाफ़िक़ का एहतराम करना
No 8:
हमें गिराने वाले लिफ़ाफ़े ताहयात
उठने के क़ाबिल नहीं रहेंगे
No 9:
किसी की क्या मज़ाल जो मुझसे तलख़ कलाम करे_
“मैं तो खुद को भी ‘जी मुहतरम’ कह कर मुख़ातिब करता हूँ_
No 10:
ज़मीर बेच कर शोहरत पाने वालों
तुम्हारे उरूज से हमारा ज़वाल अच्छा है
Conclusion
Attitude shayari for boys is more than just a collection of clever lines, it’s a powerful form of self-expression that encapsulates the essence of youth and bravado. These verses empower young men to project their unique personalities while navigating the complexities of relationships and social interactions.
With the right Shayari, one can convey emotions that words alone may fail to express, making it an invaluable tool in today’s world. As you delve into the realm of attitude Shayari, remember to find verses that resonate with your own experiences.