50+ New Year Shayari 2 Line In Hindi


Every new year brings with it new hope, new dreams and a white sheet on which life can be conducted. In the colourful world of the Hindi poetry, a new year shayari 2 line can describe the beauty of this celebration precisely and poetically. Quick messages to a new year are addressed, mixing touching wishes with the poetic appeal therein finding the ideal method of expressing happiness, optimism and the love of the year new in two lines.

New Year Shayari 2 Line

No 1:

पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयां सिमटीं,
नए दिन का नया सूरज उफुक पर उठता आता है

No 2:

गुजरे साल को दिल से विदा करो,
नए साल में नए अरमानों को सजा लो।

No 3:

हर दिन हो गुलाबों की महक,
नए साल में मिले खुशियों की लहर।

No 4:

happy new year wishes in hindi
happy new year wishes in hindi

हर दिन हो आपका सुनहरा सपना,
नया साल लाए आपके लिए ढेर सारा अपनापन।

No 5:

हर साल की तरह ये भी खास हो,
तुम्हारी जिंदगी में बस खुशियों का वास हो।

No 6:

नए साल का आए नया उजाला,
हर तरफ फैले बस खुशियों का छाला।

No 7:

इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल,
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल।

No 8:

नया साल हो खुशियों का गीत,
हर दिन लाए नई उम्मीद।

No 9:

नए साल पर थाम कर चलें एक दूसरे का हाथ,
ऊपर वाले यही कामना हैं कभी ना छूटे मेरा तुम्हारा साथ

No 10:

नए साल की सुबह हो रोशनी से भरी,
हर पल आपको मिले खुशियों की झड़ी।

Love New Year शायरी

No 1:

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।

No 2:

खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं।

No 3:

कोई हार गया कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया

No 4:

new year wishes in hindi
new year wishes in hindi

नए साल का आगाज हो खास,
खुशियों से महक उठे आपका आकाश।

No 5:

साल 2025 हो आपके लिए नई शुरुआत का प्रतीक,
हर दिन हो सफलता की जीत।

No 6:

मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल

No 7:

गुल खिले गुलशन खिले और खिले गुलदस्ते
नया साल मुबारक हो मेरे दोस्त हंसते-हंसते

No 8:

नए वर्ष की नयी किरण नया तुम्हें उपहार मिले,
रहें आप चाहे जितनी दूर आपको मेरा प्यार मिले

No 9:

2024 तो अब कुछ ही पलों में गुजर जाएगा,
यकीन हैं हमें नया साल खुशियां ही लाएगा ❤

No 10:

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है, गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं!

New Year Sad Shayari in Hindi

No 1:

 सपनों को साकार करें,
अपने दिल के हर कोने को खुशियों से भरें।

No 2:

 फूलों की कलियां भी यही गीत गा रही है
नए साल की सुबह धीरे-धीरे आ रही है।

No 3:

 दिन गए हफ्ते गए और गया ये साल,
आपको हमारी तरफ से मुबारक हो नया साल

No 4:

new year shayari
new year shayari

हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नए साल में,
आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है, नया साल 2023 मुबारक

No 5:

ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं,
आपको नया साल मुबारक हो, ये मेरी तमन्ना हैं।

No 6:

जब तक तुमको ना देखूं मेरे दिल को करार ना आएगा
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी नया साल का ख्याल भी नहीं आएगा।

No 7:

एक कागज नहीं एक प्यार भरा पाना है
तुम्हें नया साल मुबारक हो यही मेरी तमन्ना है।

No 8:

ना कभी रूठ जाना ना कभी टूट जाना
इस नए साल में मेरे दोस्त जी भर के खुशियां मनाना।

No 9:

पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है

No 10:

मुंहदिम होता चला जाता है दिल साल-ब-साल
ऐसा लगता है गिरह अब के बरस टूटती है

Romantic Love New Year Shayari

No 1:

नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ

No 2:

जब तक तुमको ना देखूं ,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा || हैप्पी न्यू ईयर 2025

No 3:

नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ

No 4:

जब तक तुमको ना देखूं ,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा || हैप्पी न्यू ईयर 2025

No 5:

आपके होठों पर मुस्कान दिखे,
आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों,
कुछ ऐसा हो आपके लिए ये नई साल

No 6:

new year shayari in hindi
new year shayari in hindi

पुराना साल हमसे दूर जा रहा है,
क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है,
बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंज़ूर

No 7:

बीत गया जो साल भूल जायें,
नए साल को हँस कर गले लगाए,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

No 8:

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं, अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं!
कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं!

No 9:

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला! नया साल मुबारक

No 10:

तू है मेरी हर हंसी की वजह,
तेरे बिना अधूरी है मेरी सुबह।
नए साल में भी तेरा साथ चाहिए,
हर दिन तुझसे जुड़ी यादें चाहिए।

Also Read: New 100+ Good Afternoon Quotes In Hindi | 2025

New Year Sad Shayari

No 1:

तेरे बिना सब वीरान है,
तेरे साथ ही मेरी पहचान है।
नया साल भी गुजरे तुझ संग,
हर पल तेरा प्यार मेरी जान है।

No 2:

“नया साल लाए नई उमंग,
हर दिन हो खुशियों के संग। हैप्पी न्यू ईयर!”

No 3:

तेरी आंखों में दिखता है सारा जहां,
तेरी मुस्कान में छुपा है मेरा आसमां।
नया साल लाए बस तेरे प्यार की खुशबू,
हर दिन गुजरे तुझसे मोहब्बत करते हुए।

No 4:

जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो ,
उनका इक़रार हो इनकार ना हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो ,
भगवान कुछ ऐसा ही नया साल हो..

No 5:

रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको

No 6:

new year sad shayari in hindi
new year sad shayari in hindi

सितारों की तरह जगमगाए आपका आँगन,
सूरज की तरह रोशन हो आपकी ज़िन्दगी
इन्हीं दुआओं के साथ Wish You A Very Happy New Year..

No 7:

नए साल का हर दिन हो खुशियों से भरा,
सपनों की हो आपकी दुनिया सजी।
हर ख्वाहिश हो आपकी पूरी,

No 8:

साल का हर दिन हो अनमोल,
खुशियों का हर कदम हो बेमिसाल।
आपके जीवन में हो केवल प्यार,
नववर्ष की शुभकामनाएँ हो अपार।

No 9:

नया साल नई खुशियाँ लाए,
हर ख्वाब आपका पूरा हो जाए।
मुस्कान हो चेहरे पर आपके सजी,
नववर्ष आपको ढेरों बधाइयाँ लाए।

No 10:

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं।
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।

Conclusion

The sentiment of fresh start lives in a poem written in 2 lines, which is known as a New Year Shayari 2 Line. These shayaris combine hope, happiness, good wishes and create an inexpressible joy in about 2 lines and this is why it is a favourite showing of good wishes and spreading optimism towards the approaching year.


Leave a Comment