100+ Emotional Retirement Wishes in Hindi In 2025


A heart-felt and touching message of retirement greetings may make a lot of difference to the emotional outgoing of a coworker or family member. Hindi is the language spoken in the rich Indian culture and the use of this language brings out a deeper meaning of these sentiments being used by an individual.

This paper will explore why you want to create meaningful retirement wishes in Hindi because you will have a lot of sweet phrases and thoughts to tell people that you will be proud of. It does not matter whether you want to say goodbye to a mentor or wish a friend good luck and success on the new stage of life, the right words will be found.

Best Retirement Shayari in Hindi

No 1:

जीवन के इस नए पड़ाव पर
हर दिन हो ख़ुशियों का त्यौहार
आपके अनुभवों से दुनिया सजे
आपकी मुस्कान से आए बहार|

No 2:

कार्यालय की दीवारों ने देखी आपकी मेहनत
अब देखेगा जहां आपका आनंद
जो ख़्वाब अधूरे थे अब पूरे होंगे
सुकून से भरी हर सुबह मानिंद|

No 3:

रिटायरमेंट का ये पल है ख़ास
आगे है आपके सपनों का आकाश
बीते पल रहेंगे हमेशा पास
नए सफर में मिले आपको उल्लास|

No 4:

retirement shayari
retirement shayari

काम के पन्नों को अब मोड़ दिया
जीवन के सफर को जोड़ दिया
अब वक्त है उन ख्वाबों को जीने का
जिन्हें सालों पहले ही छोड़ दिया|

No 5:

अब वक्त है अपनी रफ़्तार को धीमा करने का
जीवन के हर रंग को जीने का
जो सपने रह गए थे कहीं अधूरे
अब उन्हें पूरा करने का है मौका पूरे|

No 6:

सालों की मेहनत का फल है यह समय
आराम और सुकून का है नया प्रक्रम
जीवन के इस मोड़ पर भी आगे बढ़ते रहें
हर पल को हंसते-हंसते गुजारते रहें|

No 7:

दफ्तर की फाइलों से छुटकारा
अब है बस अपने संग वक्त गुजारना
जो भी काम किए थे अब फल मिलेंगे
आपके दिन सुख-शांति से सजेंगे|

No 8:

काम की दुनिया को अलविदा कहा
अब है बस अपने संग वक्त गुज़ारना
जो भी चाहतें थीं दिल में दबाई
अब उन पर है पूरी तरह से चढ़ाई|

No 9:

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिल भी है बेचैन साँसे थम आई है
देंगे हम आपको रिटायरमेंट की पार्टी लेकिन
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है…

No 10:

यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई
हो रही आज आपकी विदाई
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर मनोकामना…

Retirement Quotes in Hindi

No 1:

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप
कुछ ऐसे छोड़ जाना
कि हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना…

No 2:

थे कदम के निशां बेहिचक चल पड़े
थामते आये हैं हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है हम अगर रो पड़े…

No 3:

लोग आते हैं जाते हैं
हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी…

No 4:

ना जाने क्यूँ एक ऐसा अहसास है
दूर होकर भी आप हमारे साथ है
आपको शायद ना हो लेकिन तुम्हारी कसम
हमे आपका हर पल अहसास है|

No 5:

आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन नहीं है कहीं
आपको हम विदा आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न नहीं है कहीं…

No 6:

रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं in hindi
रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं in hindi

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते|

No 7:

मिट्टी से सोना बना दिया
भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया|

No 8:

हर कदम हर पल साथ हैं
दूर होकर भी हम आपके पास हैं
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम
आपकी कमी का हर पल अहसास है|

No 9:

विदाई का है दिन
माहौल है गमगिन
है ये आशा पूरी हो तुम्हारी
हरेक अभिलाषा|

No 10:

सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसने
बीती बातों की दुहाई दी है
फिर वहीं लौट के आ जाना
यार ने कैसी रिहाई दी है|

Top Retirement Wishes in Hindi

No 1:

वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते|

No 2:

इक शुरुआत सी ख़ुशनुमा हो गई

रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी
रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी

मिल के चलने की रुत सी यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी आसमाँ हो गई|

No 3:

पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर
हाथ मंझधार में लो चले छोड़कर
है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन
हमारे सबके फेवरिट बॉस लो चले हमें छोड़कर|

No 4:

श्रेय इनका बड़ा कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं पर सहन कर सके|

No 5:

retirement shayari in hindi
retirement shayari in hindi

अगर तालाश करूँ तो कोई मिल जायेगा
मगर आपकी तरह कौन हमें चाहेगा
आपके साथ से ये मंजर फरिश्तों जैसा है
आपके बाद में मौसम बहुत सतायेगा|

No 6:

अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’
फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया

No 7:

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा

No 8:

जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना

No 9:

अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई

No 10:

कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर
कहा जब अलविदा उस ने पलट कर

Also Read: 50+ Heart Touch True Love Husband Wife Shayari

रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं in Hindi

रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी
रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी

No 1:

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं

No 2:

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ
आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात|

No 3:

चलते है फिर मिलेंगे ये कह कर
आप तो विदा हो गए पर हम अकेले हो गए|

No 4:

उदासी तबीयत पे छा जायेगी
जब मुझे तेरी याद आएगी|

No 5:

अबके बिछड़े तो शायद हम किताबों में मिले
सूखे हुए फ़ूल जैसे किताबों में मिले|

No 6:

नई राहों का ये सफर
मंजिलें नई होंगी
सेवा का हुआ अंत
अब खुशियों की बारी होगी |

No 7:

 

रिटायरमेंट का ये पल
सपनों की उड़ान
मेहनत का हर कतरा
अब मिलेगा सम्मान |

No 8:

रिटायरमेंट का ये सफर
नई खुशियों का आगाज़
मेहनत का फल मिला
अब सुकून का राज |

No 9:

सेवा के इस अंत पर
मिले खुशियों का आशीर्वाद
जीवन की नई राह में
हो सुकून और विश्राम का साथ |

No 10:

रिटायरमेंट का ये पल
खुशी और उत्साह का समय
मेहनत का फल मिला है
अब सुकून और शांति का समा |

Happy Retirement Retirement Poem in Hindi

Happy Retirement Retirement Poem in Hindi
Happy Retirement Retirement Poem in Hindi

जैसे ही आप इस बिलकुल नए चरण में कदम रखते हैं,
रिटायरमेंट बहुत ही खुशी के दिन लेकर आता है।
अब कोई अलार्म या भागदौड़ भरी दिनचर्या नहीं,
बस अपने दिल से सपनों को पूरा करने का समय है।

काम के साल, आपकी विरासत चमकती है,
मीठी यादों में और दिव्य पल। अब आज़ादी बुला रही है,
आसमान इतना चौड़ा है,
रोमांच आपका इंतज़ार कर रहा है,
आपके मार्गदर्शक के रूप में।

दुनिया की खोज करें,
या शांति से आराम करें,
हर दिन मधुर मुक्ति लाए। आपकी हँसी साझा की गई,
आपकी बुद्धिमत्ता बोई गई, यह सुनहरा समय आपका है।

तो यहाँ आपके लिए है,
जयकारों और उल्लास के साथ, एक खुशहाल,
उज्ज्वल रिटायरमेंट होड़! हर पल चमक और गीत गाए,
जैसा कि आप जीवन में आने वाली चीज़ों को गले लगाते हैं।

Conclusion

Retirement does not mark a conclusion, it is the start of an opportunity with a lot of possibilities. In conveying retirement wishes in Hindi, think of writing them with personal anecdotes that bring out the journey of the retiree. Your wishes will be heard more when accompanied with a heart-felt message that brings back a memory of a shared experience or a cherished memory.

You can make the distinction of including the cultural elements to make your wishes more effective. Retirement is regarded as a shift into a new stage when it is possible to be devoted to the issues related to spirit and kindred in a lot of Indian customs.


Leave a Comment