Best Dard Bhari Shayari In Hindi (2025)


Dard Bhari Shayari, yaani poetry jo gehri dard aur udaasi ko vyakt karti hai, ek anokha zariya hai inn ehsaason ko bayaan karne ka. Is article mein, hum jaanenge ki aise dil chhoo lene wale shabdon ka hamari emotional well-being par kya asar hota hai aur yeh kaise hamare personal experiences se jud jaati hai. Kuch gehre udaharanon ke madhyam se, aap jaanenge ki kaise grief ko art ke zariye vyakt karna ek healing power ki tarah kaam karta hai.

Dard Bhari Shayari Collection in Hindi 

No 1:

तू हमेशा कहती थी ना के ख्याल नही रखता अपना,
देख आज तू ही मुझे इस बेखयाली में डाल गई.

No 2:

प्यार तो हुआ,
लेकिन प्यार मेरा नही हुआ.

No 3:

क्या बताऊं तुझपर कितना भरोसा जताया था,
शादी करूंगा तुझ्से ये मैने मां को बताया था.

No 4:

तू अगर छोड़ के जाने पे तुला है तो जा,
जान भी जिस्म से जाति है तो कब पूछती है.

No 5:

यूही नही काले घेरे आंखों के नीचे बढ़ रहे है,
हम आज भी घटित हुए उस हादसे से लड़ रहे है.

No 6:

दिलों में खोट है, जबान से प्यार करते है,
बहुत से लोग दुनिया में, यही व्यापार करते है.

No 7:

मैं भूल जाता हु तुझे फिर भी ख्यालों में आती है तू,
खुली आंखों में आकर ख्वाब दिखाती है तू,

No 8:

वो को रिश्ता ही नही अब क्यों निभाती है तू,
मेरी यादों में आकर मुझे क्यों रुलाती है तू.

No 9:

किसी को प्रेम की लत लगाकर मुंह फेर लेना,
मतलब उसकी हत्या करने बराबर है.

No 10:

अकेलेपन से सीखी है, पर बात सच्ची है,
दिखावे को नजदीकियों से, हकीकत की दूरी अच्छी है.

Akelapan Zindagi Dard Bhari Shayari in Hindi

No 1:

पसंदीदा शख्स का ना मिलना ही,
उसे हमेशा खास बनाकर रखता है.

No 2:

वो भी नए लोगो में मसरूफ हो गए,
हमने भी उन्हे याद दिलाना छोड़ दिया.

No 3:

कोई शरीफ नही होता दोस्त,
सबके अपने राज होते है.

No 4:

वो तो शायरों ने लफ्जों में सजा रक्खा है,
वरना मोहब्बत इतनी हसीन कहा है.

No 5:

वो अपने ही होते है, जो लफ्जों से मार देते है,
वरना गैरो को क्या खबर, दिल किस बात से दुखता है.

No 6:

करा कर इश्क में हद पार उसे अंत में जाकर,
अपनी बाप की इज्जत का ख्याल आया.

No 7:

ज़िंदगी भी स्टेशन की तरह है,
भीड़ तो बहुत है पर अपना कोई नही.

No 8:

हमे किसी से कोई शिकायत नहीं,
हम खुद जानते है की हम किसी के लायक नही.

Zindagi Dard Bhari Shayari in Hindi

No 1:

मुझे शोक ए-शायरी उसे शौक-ए बेवफाई,
ना मैं पलट कर गया ना हो पलट कर आई.

No 2:

कौन कहता है वो मेरे बिना तनहा होगा
वो एक चिराग है कहीं और जलता होगा.

No 3:

हम जैसे लोगों के हिस्से में हमेशा,
सब्र समझौते और दिलासे ही आते हैं.

No 4:

मैने मौन स्वीकार कर लिया,
भले ही भीतर शोर ही शोर हो.

No 5:

और फिर एक दिन मेरी आंखो मे भी मुझसे थक कर कह दिया,
ख्वाब वो देखा कर जो पूरे हो सकें, रोज रोज रोया नहीं जाता.

No 6:

कोई वादा नही फिर भी इंतजार है,
जुदाई के बावजूद भी हमे तुमसे प्यार है.

No 7:

वो रस्ते जो पहले ही बदल दिए होते हमने,
तो आज इस मोड़ पर खड़े नही होते.

No 8:

प्रेम में प्रतीक्षा की जाती है, मोहतरमा,
हर जगह मुंह नही मारा जाता.

No 9:

ज़ख़्म हज़ारो होंगे तो भी चलेगा,
बस माँ का हाथ सर पर होना चाहिए.

No 10:

जा अब शोक से बिखर जा जिंदगी,
संभलने की भी तो कोई हद होती है.

No 11:

एक शख्स की चाहत का अरमान रहा अक्सर,
जो जान कर भी सबकुछ अनजान रहा अक्सर,

No 12:

ये प्यार मोहब्बत का खेल भी है जाने कैसा,
जिसने भी वफ़ा की उसे नुकसान रहा अक्सर.

Conslusion

Dard Bhari Shayari gehre dukh aur tadap yani broken heart ke ehsaason ko vyakt karti hai jo hamare dil ke kareeb hote hain. Yeh gehre alfaaz humein un jazbaaton ko bayaan karne ka mauka dete hain jo aksar shabdon mein kehna mushkil hota hai, aur dil ke dukh mein ek tasalli ka ehsaas karwate hain.

Shabdon ki khoobsurti ke zariye, hum un logon se judte hain jo humari tarah dard bhari raahon se guzar chuke hain. Jab hum in gehre ehsaason ko apnate hain, yeh humein yaad dilate hain ki hum apni mushkilon mein akelay nahi hain. Toh, ek pal ke liye apne jazbaat par gaur karein aur apni pasandeeda Shayari kisi aise shakhs ke saath share karein jo shayad isse zaroorat mehsoos karta ho.


Leave a Comment