110+ Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari In Hindi


Loneliness can be as mentally destabilizing as physical pain. With the world in just a click of being connected, most people still struggle with the terrible loneliness of being disconnected. This article will dive into the emotional world of akelepan zindagi dard bhari shayari and discuss how the emotional poems reflect the state of distress in the form of loneliness and heartbreak.

By the end you will not only find the beauty in these expressions but how they can have relevance to your own life and give you a sense of understanding and relief.

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

2 line dard shayari
2 line dard shayari

No 1:

क्या ज़रूरत थी दूर जाने की
पास रह कर ही तुम सता लेते

No 2:

देखने वाले देख लें सूरत
फिर ये सूरत नज़र न आएगी

No 3:

उसने वादा तो कर लिया लेकिन
घर ग़रीबों के कौन आता है

No 4:

इतने बरसों की जुदाई है कि अब
तुमको देखेंगे तो मर जाएंगे

No 5:

एक लफ़्ज़ मोहब्बत था, एक लफ़्ज़ जुदाई
एक वो ले गया, एक मुझे दे गया

No 6:

चुपके चुपके दे जाते हैं…!
गहरे रोग सुनहरे लोग…!

No 7:

तुमने देखा है फकत आँखों को
तुमने आँखों में कहाँ देखा है?

No 8:

लोग मक्सद से पास आते हैं
हम नहीं हैं किसी के मक्सद के

No 9:

जड़ते हुए देखा नहीं टूटे हुए दिल को
गर जाएं जो आँसू तो उठाए नहीं जाते

No 10:

तस्लीम कर लेते हैं खामियाँ भी अपनी
कितने मासूम होते हैं उदास लोग

Akelapan Shayari in Hindi

No 1:

अपने लहज़े पे ग़ौर करके बता
लफ़्ज़ कितने हैं, तीर कितने हैं??

No 2:

ज़रा सी बात कही उसने तल्ख़ लहजे में
ज़रा सी बात पे तकिया भिगो दिया हमने..!

No 3:

नज़रअंदाज़ करे जो कोई
सुकून कीजिए, जाने दीजिए

No 4:

कौन खरीदेगा हीरों के दाम तेरे आँसू
वो जो दर्द का ताजिर था, शहर छोड़ गया

No 5:

बे दर्द ज़माने का बहाना सा बना कर
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर

No 6:

कभी तन्हाइयों में आकर देखना
कैसे रोते हैं दूसरों को हंसाने वाले

No 7:

कौन देखेगा वो सलगते हुए आँसू
जो तकियों के ग़लाफों में ज़ब्त हो जाते हैं

No 8:

दीवाना अगर हंस्ता है तो उसे हंसने दो
क़मबख़्त तन्हाई में रोया भी बहुत होगा

No 9:

अब हर तकलीफ हंसा देती है
अब हर दिलासा रुला देता है

No 10:

सुनो, हर रोज़ रुला देते हो
किसी के दर्द से दर्द नहीं होता तुम्हें?

Best Akelapan Shayari

pyar ka dard shayari
pyar ka dard shayari

No 1:

गुलाब से खुशबू को फना कौन करेगा
पलकों से आँसुओं को जुदा कौन करेगा

No 2:

यकीन करो अगर दर्द तहरीर हो सकता ना..!!
तो मैं लफ़्ज़ों के जनाज़े उठा देता..!! ????

No 3:

एक ग़ज़ल मीर की पढ़ता है पड़ोसी मेरा
एक नमी सी मेरी दीवार में आ जाती है

No 4:

तुम्हारे शहर को बादल मुबारक हों
मेरे शहर में मेरी आँखें बरसती हैं

No 5:

अब मेरे अश्क-ए-मोहब्बत भी नहीं आपको याद
आप तो अपने ही दामन की नमी भूल गए…!!

No 6:

उसे हर रात जब भूल जाने की क़स्म खाते हैं
टपक पड़ते हैं फिर आँसू, क़स्म फिर टूट जाती है

No 7:

कुछ याद करके आँख से आँसू निकल पड़े
मुद्दत के बाद गुज़रे जो उसकी गली से हम

No 8:

रातों का जागना ही ठहरा नसीब अपना
दे कर ग़म-ए-जुदाई जाने कहाँ गए वो

No 9:

फिर वो न आए शाम का वादा करके
हम तमाम रात शमा जला जला के रोए

No 10:

यह भी मुमकिन है कि हर साँस सज़ा हो जाए
यह भी मुमकिन है जुदाई में संवर जाऊँ मैं

Also Read: 75+ Best Urdu Love Shayari In English – 2025

Dard Akelapan Quotes

No 1:

जुदाई तो मोहब्बत की पहचान हुआ करती है
तुम सिर्फ मेरे हो, इस बात का ख़्याल रखना

No 2:

फिर यों हुआ कि अश्कों से लेनी पड़ी मदद
लफ़्ज़ों में आ सकी न __ मोहब्बत जनाब की

No 3:

अधीर डालें हैं बख़बे मेरे जुदाई ने
कि खा गया है तेरा हिज्र कतर के मुझ को

No 4:

इजाज़त हो तो मांग लूँ तुझे
आँसू बह रहे हैं, दुआ़ रद नहीं होगी

No 5:

रातों को जागना ही ठहरा नसीब अपना
दे कर ग़म-ए-जुदाई, जाने कहाँ गए वो

No 6:

उसने गुड़िया को भी गुड्डे से जुदा कर डाला
ख़ुद जो बिछड़ी वो महबूब से अपनी

No 7:

एक ज़ख़्म नहीं, यहाँ तो सारा वजूद ही ज़ख़्मी है
दर्द भी हैरान है कि उठूँ तो कहाँ से उठूँ

No 8:

दर्द दिल दे जाया करो खामोशी के साथ
हम अपनों की नवाज़िश ठुकराया नहीं करते

No 9:

हर दर्द मोहब्बत से उलझा है ग़म-ए-हस्ती
क्या क्या हमें याद आया, जब याद तेरी आई

No 10:

मेरी आँखें तो अब भी नम हैं
यूँ ही नहीं, बल्कि तेरे लौट आने पर

अकेलापन शायरी

Dard bhari shayari
Dard bhari shayari

No 1:

अब तो दर्द सहने की इतनी आदत हो गई है
कि जब दर्द नहीं मिलता तो दर्द होता है

No 2:

हम तो दर्द लेकर भी याद करते हैं
लोग दर्द दे कर भी भूल जाते हैं

No 3:

चलो फिर काग़ज़ों पर दास्तान-ए-दर्द लिखते हैं
ज़माना मुन्तज़िर होगा ग़मों पर मुस्कुराने का!

No 4:

रोने को हम भी रो लें मगर डर सा लगता है
किें कोई फिर हमदर्द बन के दर्द न दे जाए

No 5:

क्यों हर एक शख्स मुझे दर्द दे जाता है
क्या मेरे दिल पे लिखा है यहाँ दर्द लिए जाते हैं

No 6:

इस क़दर तेरी मोहब्बत में ग़ुम हूँ हमसफ़र
कोई तकलीफ भी दे तो दर्द कहाँ होता है

No 7:

उसे तो खो दिया अब न जाने किसे खोना है
लकीरों में जुदाई की आलामत अब भी बाकी है

No 8:

यह हमी हैं, कि तेरा दर्द छुपा कर दिल में
काम दुनिया के, बदस्तूर किए जाते हैं

No 9:

बदगुमानी बढ़ा कर तुमने यह क्या कर दिया
ख़ुद भी तन्हा हो गए मुझ को भी तन्हा कर दिया

No 10:

रोते रोते अगर आँसू ज़हर हो जाएं,
क्या ख़ूब हो जो पीते ही मर जाएं।????

Conclusion

Akelepan zindagi dard bhari shayari expresses the most dreadful feelings which can be experienced with loneliness and heartbreak. These shayaris are heartbreaking as they express the pangs of loneliness experienced and will be relatable to everyone who has similarly felt alone.

They do not merely act as a place to express the pain but also as a source of comfort to know that you are not alone in this troublesome situation. We need to find hope in these words because it gives us the reasoning behind a human being and this is what unites us together.


Leave a Comment