Top 50+ Best Khamoshi Shayari In Hindi – 2025


Silence was a wellspring of the most great emotions. Khamoshi shayari in Hindi is a medium to reveal some feelings that would have been expressed otherwise. The art form is addressed to every person who ever felt lost in his/her thoughts or experiences, giving the readers comfort and insight.

In this paper we will explore breathtaking shayari that appeals to those quiet times and help you to feel and share your own emotional experience.

Khamoshi Shayari Hindi

Quiet Quotes in Hindi
Quiet Quotes in Hindi

No 1:

इन उलझन से हम निकलते क्यों नहीं
मुझे बस तुम चाहिए तुम्हें बस मैं क्यों नहीं

No 2:

पूरी उम्र तेरा इंतजार रहेगा तेरी यादों से एतबार
रहेगा तू आया ना आए मगर पूरी उम्र तुझ से ही प्यार रहेगा

No 3:

जब मिलोगे तो मुझे इतनी देर तक गले लगाना
जब तक इंतजार के पलो का हिसाब ना हो जाए

No 4:

किराए पर मिल जाता है चित्र खरीदने
के लिए दिल बेचना पड़ता है

No 5:

आने वाले वक्त में सबके घर वाले राजी होंगे
क्योंकि उन्हें मोहब्बत की खोने का दर्द पता होगा

No 6:

अगर बात सुकून की करूं तो उसका
दिख जाना ही मेरे लिए काफी है

No 7:

मेरे अल्लाह ने बड़ी तसल्ली दी है कि वह
लोग तेरे काबिल ही नहीं थे जिनको मैं तुमसे दूर किया है

No 8:

रोज सोचता हूं छोड़ दूंगा सिगरेट लेकिन यह
सोचने के लिए भी सिगरेट जलानी पड़ती है

No 9:

तुमने मेरा तड़प तो देख लिया अब सबर भी
देख लो इतना खामोश रहूंगा कि तुम तड़प उठोगे

No 10:

ना घमंड में रहता हूं ना गुरुर में रहता हूं बस
जिन से सोच नहीं मिलती उनसे बहुत दूर रहता हूं

Khamoshi Akelapan Shayari in Hindi

No 1:

सुना है बहुत बारिश हो रही है तुम्हारे शहर में ज्यादा
भीगना मत गलतफहमियां धूल गई तो हम बहुत याद आएंगे

No 2:

वह फिर ना समझ सके मेरे लफ्जों की गहराई को
मैं हर वह लफ्ज़ कह दिया जिसका मतलब मोहब्बत था

No 3:

सब छोड़ जाते हैं गलतियां गिनवाकर क्या
बात है दोस्त तुझे मैं बुरा नहीं लगता

No 4:

ना इश्क करो झूठ ना प्यार करो फर्जी आगे
नहीं बताऊंगा क्योंकि मेरी शायरी मेरी मर्जी

No 5:

वक्त तो हर तरह का आता है इसका
मतलब यह तो नहीं कि तुम जीना छोड़ दो

No 6:

फिदा हुए थे तुम पर तुम्हारी मासूमियत
देखकर यार तुम तो बड़े बेरहम निकले

No 7:

वफादारी और तुम ख्याल अच्छा है
बेवफा और हम इल्जाम भी अच्छा है

No 8:

फर्क था हम दोनों की मोहब्बत में
मुझसे उससे ही था उसे मुझसे भी

No 9:

भूलना भूलना तो दिमाग का काम है
तुम बेफिक्र हो जाओ तुम तो दिल में रहते हो

No 10:

नफरत भी क्यों करूं उनसे इतना
भी वास्ता क्यों रखना उनसे

Khamoshi Sukoon Shayari

Hindi Khamoshi Shayari
Hindi Khamoshi Shayari

No 1:

औरत धोखा देती है यह बात बिल्कुल गलत है
सच तो यह है कि औरत संभल ही नहीं आती वफादार मर्द को

No 2:

मुझे मांग लो ना रब से तुम तो
शक्ल से ही मांगने वाले लगते हो

No 3:

मुझे तुमसे बेहतर की तलाश नहीं थी नही है
और ना ही रहेगी मुझे तुम्हारी जरूरत थी और सारी जिंदगी रहेगी

No 4:

मैंने अपनी बेचैनी का एक हिस्सा जलाया था
कुछ देर पहले लोगों को सिर्फ सिगरेट नजर आया

No 5:

कुछ भी नहीं बचा हर बात हो गई
आओ कहीं सिगरेट पिए बहुत रात हो गई

No 6:

वफा भी तुमसे खफा भी तुमसे
नसीब रहा तो निकाह भी तुमसे

No 7:

तू भी खुश नहीं मुझे मैं भी परेशान हो गया हूं
खुद से चल ऐसा करते हैं दोनों मिलकर मुझे छोड़ देते हैं

No 8:

जब खुद पर बीती तब पता चला
लोग क्यों लटक जाते हैं पंखे पर

No 9:

हाल मत पूछो मजे में हूं सुबह
सिगरेट पी थी अभी तक नशे में हूं

No 10:

जिससे पूछूं तेरे बारे में यही कहता है
खूबसूरत है पर वफादार नहीं हो सकता

Khamoshi Shayari in Hindi

No 1:

खत्म हो चुका है महफिलों में बैठने का
शौक जब से मुश्किलों में खुद को अकेला पाया है

No 2:

सब कुछ छोड़ के मैंने उसे सुना था
उसने मुझे छोड़कर सब कुछ चुन लिया

No 3:

कभी फुर्सत में लिखूंगा वह तमाम खूबसूरत पल
जो मैंने सोचा जरूर थे मगर उन्हें जी नहीं पाए

No 4:

तुम आना मेरे जनाजे पर एक आखरी हसीन
मुलाकात होगी मेरे जिस्म में बेशक जान ना
हो पर मेरी जान तो मेरे पास होगी

No 5:

वह दिन नहीं वह रात नहीं वह पहले जैसे
जज्बात नहीं होने को तो हो जाती है उनसे
बात पर बातों में अब पहले जैसी बात नहीं

No 6:

नफरत भी नहीं है तुझे पर अब मोहब्बत भी नहीं रही
बिछड़ने का दुख तो बहुत है पर अब मिलने की चाहत भी नहीं रही

No 7:

जुबानो के पीछे मत भागा करो लोग तुम्हें
वह कहानी नहीं बताते जिसमें वह गलत हो

No 8:

शुरू आजाद हो मजबूर ए तकाजा ना रहे है
तमन्नाएं की मुझसे कोई तमन्ना न रहे

No 9:

तुम अगर लौट भी आओ तो क्या हासिल तू
अगर मेरा होता तो कभी जाते ही नहीं

No 10:

जिंदगी में सिर्फ खुद पर भरोसा रखो क्योंकि
लोग कब जाएंगे कोई भरोसा नहीं

Also Read: Top 75+ Dark Quotes About Life In English – 2025

खामोश रात शायरी

2 Line Khamoshi Shayari
2 Line Khamoshi Shayari

No 1:

तेरी बेरुख़ी ने क्या हाल कर दिया,
रोते-रोते दिल को बेहाल कर दिया।

No 2:

उसे शख्स की आजादी देखनी है मुझे अपनी बर्बादी देखनी है
यह गम भी कोई गम है अभी तो मुझे उसकी शादी देखनी है

No 3:

मेरी खामोशी मेरी मजबूरी है,
वरना दिल की दुनिया भी पूरी है।

No 4:

क्या सारी उलझनों का जवाब यही है मैं
अपनी जगह सही हूं और वह अपनी जगह सही है

No 5:

खामोशी को समझो तो सब कुछ कह जाती है,
और अनसुनी करो तो सिर्फ़ रुला जाती है।

No 6:

खामोशी से बड़ा कोई साज़ नहीं,
ये दर्द को छुपाने का राज़ नहीं।

No 7:

खामोशी में भी सिसकते हैं अरमान,
जैसे बिन बारिश के तड़पते हैं बादल जान।

No 8:

मेरी खामोशी मेरी पहचान बन गई,
औरों की नज़र में बेगुनाह सज़ा बन गई।

No 9:

खामोशी भी कभी-कभी रो देती है,
जब तन्हाई में यादें आ घेर लेती हैं।

No 10:

तेरी खामोशी बहुत कुछ कह गई,
मेरी मोहब्बत को अधूरा छोड़ गई।

Conclusion

Khamoshi shayari in Hindi is a somewhere between nothing and the expression of self, a masterpiece in describing the tremendous weight of the unacusative. All the verses make the reader enter the depths of their soul, making them address their emotions that they might have hidden under the disguise of their daily life.

The subtle nature of silence and eloquence in these shayaris makes us aware of the fact that, in some cases, the most intense emotions are being not said.


Leave a Comment