A couple of sincere words can introduce a long-lasting romance. When it comes to love, it is not sometimes easy to put your feelings on paper and sometimes one will be in the right world with the perfect 2 line propose shayari in Hindi.
This paper will discuss some heartfelt and imaginative Shayaris that eloquently express your feelings. At the end, you will be motivated and empowered to show your love in a manner that will touch the heart.
2 Line Propose Shayari in Hindi

No 1:
हमसफ़र बनकर हमदम
मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है
कह दो ना।
No 2:
हमेशा मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया।
मैं तुम्हें हमेशा के लिए अपनी तरफ रखना चाहता हूं।
कृपया मुझे और मेरे प्यार को स्वीकार करें!
No 3:
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम
तुम्हारी यादें,
इसलिये मेरी जिंदगी का
दूसरा नाम हो तुम।
No 4:
दिल करता हैं ज़िन्दगी दे दू तुझे,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ दे दू तुझे,
दे अगर तू मुझपे भरोसा
अपने साथ का,
तो यकीन मनो
अपनी सांसे भी दे दू तुझे।
No 5:
इस दिल की जमीं को तुम्हारे नाम करता हूं,
हाँ, बेइंतहा इश्क है तुमसे.
इजहार सरेआम करता हूं….।।
No 6:
आज मैं ये इजहार करता हूं,
जान भी तुझपर निसार करता हूं। बेहिसाब,
बेशुमार करता हूं, मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं।
No 7:
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा।
No 8:
आपसे मिलकर
आपके ख्यालों में खो गया हूं
पागल तो पहले भी था अब
EXTRA पागल हो गया हूं..!!
No 9:
चलो शुरू करते हैं
हम भी एक नहीं प्रेम कहानी
मैं बनता हूं राजा
क्या तुम बनोगी मेरी रानी..!!
No 10:
हाथों में हाथ
बालों में गुलाब का फूल
बोल मेरी पगली क्या है
तुझे यह पागल कबूल..!!
Propose Shayari in Hindi
No 1:
आंखों पर आए जब जुल्फें
तो हटा दिया करो
अगर है मोहब्बत हमसे तो बता दिया करो..!!
No 2:
तेरे प्यार में है बस मेरी हर ख़ुशी,
तेरी यादों में है
सिमट मेरी हर सांस।
No 3:
प्यारी प्यारी बातों से
भर जाता है मेरा PET
जल्दी से हां कर दो नहीं होता और WAIT..!!
No 4:
जवानी से बुढ़ापे तक का साथ चाहिए
खाली है मेरे हाथ इनमें तेरा हाथ चाहिए..!!
No 5:
वक्त पूछूं या हाल पूछूं
तुमसे बात करनी है
ऐसा क्या सवाल पूछूं..!!
No 6:
दूर है चांद
पास है पानी
मैं तो बिल्कुल
ठीक हूं तुम अपना बताओ रानी..!!
No 7:
ज्यादा दूर नहीं जाना बस FRIEND से
GF और GF से
WIFE तक का सफर चाहिए..!!
No 8:
आंख बंद करके इज़हार करती हूं,,
ए मेरे हमसफ़र मैं तुमसे हद से ज्यादा प्यार करती हूं
हेप्पी प्रपोज़ डे………..@
No 9:
सिल्की उसके बाल माथे पर बिंदी काली
मेरी तो दिल ही ले गई वो
झुमके वाली..!!
No 10:
यह साल मेरे लिए
कुछ इस तरह खास बन जाए
अपनी मम्मी को बोलो ना यार
वो मेरी सास बन जाए..!!
Ladki ko Propose Kaise Kare Shayari

No 1:
गुलाब को कहते है अंग्रेजी में रोज
आई लव यू कहकर करते है तुम्हे परपोज़..!!
No 2:
हर मर्द नही चाहता
औरत के बिस्तर तक जाना
कुछ ऐसे भी है जो सिर्फ
गोद में सर रखकर रोना चाहते है..!!
No 3:
इस दिन मेरी
एक ही इच्छा है कि
मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा हो जाऊं।
हैप्पी प्रपोज डे, हबी!
No 4:
मेरी कश्मकश का
कैसे लफ्ज़ों में इज़हार हो,
मेरी बेक़रारी जाने वो जो खुद भी बेक़रार हो….!!!!
No 5:
दिल की आवाज को इजहार कहते हैं
झुकी निगाहों को इकरार कहते हैं
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं
कुछ खोने को भी प्यार कहते है।
No 6:
अगर बात इश्क की आए,,
और इश्क दोनो साइड से हो जाए,,
तो जरूरी नहीं वही इजहार करे,,,,
अगर फिक्र है आपको उसका इतना,,,,
तो पहले आप करे,इजहार अपना….!!!!
No 7:
इश्क़-ए-आरज़ु तुम्हें भी है हमसे,
इज़हार तुम करो तो
इशारा हम भी करें !
No 8:
तेरी चाहत में क्यूँ….
हद से गुजर रहे है हम,….
इतना तो जीये भी नहीं….
जितना तुम पर मर रहे है हम….
No 9:
नुमाइश करने से बढ़ नहीं जाता प्रेम,,
प्रेम वो भी करते हैं जो इज़हार नहीं करते……
No 10:
मैं किसी से प्यार करता हूं
मगर उससे इजहार करने की
हिम्मत नही है मुझमें
You can also read 75+ Heart-Touching Aaj ka Vichar In Hindi | 2025
Propose Karne ke liye Shayari
No 1:
मेरे इजहार पर कुछ इस तरह से हाँ कहा उसने…
बात करते करते मेरी माँ को भी माँ कहा उसने…
No 2:
हर बार बोलू मैं ही क्या,
कभी तुम भी तो बोलो,
हर बार प्यार जताऊ मैं ही क्या,
कभी तुम भी तो इज़हार करो
No 3:
लोग पूछते हैं
क्यों तुम अपनी मोहब्बत का
इजहार नहीं करते,
हमने कहा,
जो लफ्जों में बयां हो जाए,
सिर्फ उतना ही हम
किसी से प्यार नही करते
No 4:
अक्स है आइना-ए-दहर में सूरत मेरी
कुछ हक़ीक़त नहीं इतनी है हक़ीक़त मेरी
No 5:
इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये
प्यार का।
No 6:
देखता मैं उसे क्यूँकर कि नक़ाब उठते ही
बन के दीवार खड़ी हो गई हैरत मेरी
No 7:
सच है एहसान का भी बोझ बहुत होता है
चार फूलों से दबी जाती है तुर्बत मेरी
No 8:
रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी
No 9:
मैं ये समझूँ कोई माशूक़ मिरे हाथ आया
मेरे क़ाबू में जो आ जाए तबीअ’त मेरी
No 10:
आइने से उन्हें कुछ उन्स नहीं बात ये है
चाहते हैं कोई देखा करे सूरत मेरी
Propose Shayari

No 1:
बू-ए-गेसू ने शगूफ़ा ये नया छोड़ा है
निकहत-ए-गुल से उलझती है तबीअ’त मेरी
No 2:
जाते जाते वो यही कर गए ताकीद ‘जलील’
दिल में रखिएगा हिफ़ाज़त से मोहब्बत मेरी
No 3:
उन से इज़हार-ए-मोहब्बत जो कोई करता है
दूर से उस को दिखा देते हैं तुर्बत मेरी
No 4:
जी में ठानी है कि जीना है बहर-हाल मुझे
जिस को मरना है वो चुप-चाप ही मरता जाए
No 5:
हाथ हाथों में न दे बात ही करता जाए
है बहुत लम्बा सफ़र यूँ तो न डरता जाए
No 6:
सुर्ख़ फूलों का नहीं ज़र्द उदासी का सही
रंग कुछ तो मिरी तस्वीर में भरता जाए
No 7:
ख़ुद को मज़बूत बना रक्खे पहाड़ों की तरह
रेत का आदमी अंदर से बिखरता जाए
No 8:
घर की दीवार को इतना भी तू ऊँचा न बना
तेरा हम-साया तिरे साए से डरता जाए
No 9:
मुझ से नफ़रत है अगर उस को तो इज़हार करे
कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाए
No 10:
मैं अपने साथी के बारे में कुछ करूंगा
भले ही आपकी आँखें खुली हों, भले ही आपकी आँखें खुली हों
Conclusion
The proposal is made higher by the shayari that is spoken to the soul. 2 line propose shayari in Hindi. is the most refined form of expressing the love in short sentences, so it is always good to use on a romantic day. These small treasures have the ability to make them happy and warm and leave a permanent mark on the heart of your beloved.
