Marvelous 50+ Waqt Kismat Naseeb Shayari In Hindi | 2025


The words we use can define our perception of the unpredictable nature of life. We will reveal waqt kismat naseeb shayari magic in this piece, and we will demonstrate that poetry can express sentiments of hope and despair in relation to a time and fortune.

Reading this article, you will find out detailed shayaris which will resonate with your heart and start thinking of things that will help you get strength and thought in your day-to-day life.

Naseeb Dua Shayari

Fortune quotes in hindi
Fortune quotes in hindi

No 1:

हमने चाहा उसे हर दुआ की तरह
मगर किस्मत ने लिखा जुदाई का सफ़र..!!!

No 2:

नसीब से क्या शिकवा ये तो अपना ही दोष था
तुम्हारी यादों में खोकर मैं खुद को खो चुका था..!!!

No 3:

नसीब के आगे कभी हमारी दुआ भी फीकी लगती है
कभी तो बस खुदा से मिलने वाली राह ही सही लगती है..!!!

No 4:

कितने शौक से छोड़ दिया उसने मुझे
अब तो मेरा नसीब भी मेरा साथ नही दे रहा है
इसीलिए ये आशिक अब पागल हो रहा है..!!

No 5:

नसीब भी खेलता है दिलों के साथ
कभी हंसाता है कभी रुलाता है
हम सोचते है सब कुछ हमारी तक़दीर है
मगर असल में वो हमें खुद ही सिखाता है..!!!

No 6:

कोशिशे जीने की तो जारी है
पर कमबख्त नसीब साथ नही देता..!

No 7:

मैं मोहब्बत करती थी
वो नफरत करता था
दरअसल हुआ वही जो हमारे
नसीब में था.!!

No 8:

ख्वाहिशे डूबती जा रही है
प्यार के समुंदर में
और गमों के बादल
आते जा रहे है नसीब में..!

No 9:

तुम मेरा सोया हुआ नसीब
फिर से जगा दो
एक बार ही सही आकर
मुझे गले से लगा लो..!

No 10:

गुजर गया Waqt रेत की तरह
जिंदगी भी दर्द दे रही है
फूटे Naseeb की तरह..!

नसीब का खेल शायरी

No 1:

जिंदगी की रफ्तार में
हम कुछ यूं चल पड़े है
दोस्तों से भरी महफिल
को भी हम छोड़ चले है..!

No 2:

नसीब मिला दे मुझे उससे
जिसकी मुझे तलाश है
उसके ना होने से मेरी
जिंदगी में गम ही पास है..!

No 3:

मेरे नसीब में फूल नही
तो क्या करूं माली
आया हूं बाग में
तो कांटे ही ले चलूं..

No 4:

साहिल की आस में
कश्ती दरिया दिखा देती है
ठोकर लगना इंसान को
संभलना सिखा देती है..!

No 5:

औरो की जिंदगी
तलाशते-तलाशते
खुद ही जीना भूल गए
खुशी की चाह में जिंदगी में
गम और दर्द के साये बढ़ते गए..!

No 6:

सच्चे मन से वह मांग लिया
पर वो नसीब में नही
तिनके जैसी बिखर गई है
मेरी जिंदगी अब कही..!

No 7:

कोशिशे मेरी सफर करती है
नसीबो से बहुत
तुम जो मिल गए हो
यूं हाथों की लकीरो में..!

No 8:

उनकी बाहों में टूटने का
मौका आखिर मिल ही गया
फटा था अब तक जो नसीब
मेरा आखिर सील गया..!

No 9:

एक सच्चे इंसान की दुआ
वक्त के साथ-साथ
naseeb भी बदल देती है..!.

No 10:

खिलते हुए चेहरे
पर मायूसी छाई है
कांटो भरी जिंदगी
मेरे नसीब में आई है..!

Waqt Kismat Naseeb Shayari

Destiny quotes
Destiny quotes

No 1:

मेरे नसीब में ना था
तेरा दीदार करना
मैंने आंसुओं से लिख
दिया तेरा इंतजार करना..!

No 2:

किसी ने नही किया
हमे करीब अपने
खैर छोड़ो यार भी
नही थे नसीब मे अपने..!

No 3:

चर्चा-एं- आम रहा तेरा
इश्क मेरे महफिले दिल में
लाख ढूंढा तुझे पर मिला
ना तू कभी मेरे नसीब में..!

No 4:

पनाह कैसे मिलेगी दोस्त
जब नसीब में भटकना लिखा हो
सुकून कैसे मिलेगा जब
जिंदगी मैं दर्द सहना लिखा हो..

No 5:

सच की राह पर तू चलने
को हर वक्त तैयार है
अपनी मंजिल का तू
ही मुसाफिर और नसीब
को बदलने के लिए तैयार है..!

No 6:

जिसे हम चाहते हैं
वह हमारे करीब रहे
बस इतना ही खुशकिस्मत
हमारा नसीब रहे..!

No 7:

घुटन सी होने लगी है
इस जिंदगी से
खुदा अब मौत
लिख दे मेरे नसीब में !

No 8:

दिल की किताब में
सबसे पहला नाम तुम्हारा ही था
पर शायद तुम्हारे ही नसीब में
प्यार हमारा ना था..!

No 9:

दुनिया एक बाजार है
इंसानियत का होता यहां व्यापार है
खुद को बिकने मत देना
चाहे आपका नसीब ही खराब है..!

No 10:

ना दूर का ना करीब का
इंसान को मिला करता है
बस उसके नसीब का..!

Dard Kismat Naseeb Shayari

No 1:

समय भी रुक गया था
गुजरते हुए करीब से
आज उतरी थी चांदनी
आंगन के नसीब से..!

No 2:

कायनात की सबसे
बड़ी चीज प्रेम है
इसके बावजूद यह
सब के नसीब में नही है..!

No 3:

बनाए थे जो ख्वाब हमने
इस प्यार की तो तुम मूरत नही
गिला है तुमको हमसे तो
ताजमहल सी खूबसूरत तुम नही..

No 4:

किस्मत की बेबसी भी तो देखो
कोई दो रोटी के लिए तरस रहा है
तो कोई मोटापे से भड़क रहा है..!

No 5:

कुछ तो रहा होगा तेरे मेरे दरमिया
वरना रूहानी ख्वाब की ताबीर
जिंदगी में कहां नसीब होती है..!

No 6:

बेटियां अगर दुश्मन की भी
हो तो फिर भी उनके अच्छे
नसीब की दुआ होती है
इनसे ही तो जिंदगी की
तकदीर हसीन होती है..!

No 7:

ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता

No 8:

आज मेरा मेरी सोच से झगड़ा हुआ है
ना जाने क्यो मुझे ऐसा लगा
मेरा नसीब बिगड़ा हुआ है..!

No 9:

मैं गुलाम बादशाह नहीं हूं, न ही मैं सलीम से प्यार करता हूं
फिर भी मेरी किस्मत में दीवार क्यों है?

No 10:

देखिए पाते हैं उश्शाक़ बुतों से क्या फ़ैज़
इक बरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है

Also Read: 75+ Heartfelt Bachpan Shayari In Hindi | 2025

नशीब किस्मत स्टेटस

Fortune Poetry
Fortune Poetry

No 1:

प्यार क्या होता है ये सोचा जाता था
यह पत्थर भाग्य है

No 2:

इस जीवन में इतना आराम किसको मिला है?
इतना भी याद ना करो की हम तुम्हे भूल जाये

No 3:

किस्मत के तराजू में हम दरिद्र हैं
दिल के दर्द में हम जैसा नवाब कोई नहीं

No 4:

बहरा हूँ मैं तो चाहिए दूना हो इल्तिफ़ात
सुनता नहीं हूँ बात मुकर्रर कहे बग़ैर

No 5:

तुम्हारी आँखों की लाल रेखाएँ
रात को किसकी किस्मत जागेगी?

No 6:

हैफ़ उस चार गिरह कपड़े की क़िस्मत ‘ग़ालिब’
जिस की क़िस्मत में हो आशिक़ का गरेबाँ होना

No 7:

तुझ से क़िस्मत में मिरी सूरत-ए-क़ुफ़्ल-ए-अबजद
था लिखा बात के बनते ही जुदा हो जाना

No 8:

मैं भाग्य बदलना चाहता था
लिखने की क्षमता मुझसे छीन ली गई है

No 9:

आपकी दृष्टि, जो भाग्यवान है, वह भाग्य दिखाई पड़ता है
तेरी वाणी ही मेरा जीवन है, तेरे दर्शन ही मेरा भोज है

No 10:

मेरी क़िस्मत में ग़म गर इतना था
दिल भी या-रब कई दिए होते

Conclusion

Waqt kismat naseeb shayari is a powerful message that reminds the reader of the interrelation between time, fate, and destiny. These lines do not only speak to our lives, but they also make us think about the strong forces which shape our lives.

When we adopt the wisdom of such poetic statements, we are able to be more aware of our situations and ride the lows and the highs with dignity and strength. These shayari are a great source of knowledge and inspiration whether one is in need of a boost in tough times or it is a happy day.


Leave a Comment