Best 75+ Khatu Shyam Shayari In Hindi | 2025


Khatu shyam, an avatar of Lord Krishna is worshiped even greater than the temples, and has had many followers who follow his path through the means of heartfelt Shayari. In this paper, we are going to discuss the immense influence of khatu shyam shayari on worship and expression of emotions.

You will also find beautiful verses which not only portray the spirit of faith but also act as a comforter and a source of inspiration to the devotees across the globe.

Khatu Shyam Shayari

Khatu Shyam Poetry
Khatu Shyam Poetry

No 1:

क्यो तलाश कर रहे हो…इश्क मोहब्बत प्यार की
खाटू श्याम जी की भक्ति करो, सब कुछ मिलेगा।

No 2:

हे खाटू श्याम जी आपकी भक्ति ने दिया सुकून इतना,
कि आपके अलावा कोई अच्छा नहीं लगता।

No 3:

सिर्फ एक तस्वीर देखता हूंँ खाटू श्याम जी की,
और मेरे दिल को सुकून मिल जाता है।

No 4:

प्यार को तू आधार बना,
दुनिया को परिवार बना।
खाटू श्याम जी की भक्ति कर
अपने आप को सही इंसान बना।

No 5:

अब हमे सिर्फ मेहनत करनी है।
हमारा ख्याल तो खाटू श्याम जी महाराज रख लेंगे।

No 6:

खाटू श्याम जी को ये सारा ज़माना चाहता है
हर शख्स उन्हें, पाना चाहता है।
पर खाटू श्याम जी महाराज उसे अवश्य मिलते है
जो उन्हें दिल से चाहता है।

No 7:

हम दीवानों का पता
पूछना.. तो पूछना यूँ …,
कि वह खाटू श्याम जी के दीवाने कहां रहते हैं।

No 8:

खाटू श्याम जी का हाथ पकड़ने की बजाय,
अपना हाथ खाटू श्याम जी को पकड़ा दीजिये,
हम Galti से हाथ छोड़ भी सकते है,
किन्तु खाटू श्याम जी पकड़ेंगे तो कभी नहीं छोड़ेंगे..
जय खाटू श्याम जी महाराज।

No 9:

भक्ति अगर सच्ची हो तो
खाटू श्याम जी जरूर मिलते है।

No 10:

जब हम खाटू श्याम जी के दर पर गए…
वाफिस आने के मन ही नही किया।

Shyam Baba Shayari

No 1:

मैं आवारा सा इक परिंदा
खाटू श्याम जी महाराज आए आशियाना बनके

No 2:

मैं ज़ाहिल था ज़हालत से भरा हुआ
खाटू श्याम जी आए मेरी तालीमी किताब बनके

No 3:

मैं गमों से भरा हुआ था
खाटू श्याम जी आए खुशी बनके

No 4:

मैं एहसासो से वाकिफ ना था
खाटू श्याम जी महाराज आए मेरी एहसास बनके
खाटू श्याम जी की शायरी
मैं जख्मों से घायल था
खाटू श्याम जी आए तबीब बनके

No 5:

मैं अंधेरों से घिरा हुआ था
खाटू श्याम जी महाराज आए रौशनी बनके

No 6:

मैं दीवारों से लग कर रोता था
खाटू श्याम जी आए मेरा सहारा बनके

No 7:

प्रेम का सबसे सुंदर रूप खाटू श्याम जी है
जितना देखोगे उतना गहरा प्रेम हो जायेगा।

No 8:

एक दिन हमने भी बदल
दिया किरदार अपना
अब हम इश्क मोहब्बत नहीं
खाटू श्याम जी बाबा की भक्ति करते है।

No 9:

आज तुझ को Tum से ही
चुराने का इरादा है।
हे खाटू श्याम जी तुम्हारी भक्ति में रात भर जागने का इरादा है।

No 10:

मंजिल भी तुम हो और मुझे तलाश भी तुम्हारी ही है।
हे मेरे खाटू श्याम जी महाराज अब मेरी इस zindagi में तुम्ही सब कुछ हो।

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 Line

Shayari about Khatu
Shayari about Khatu

No 1:

जिसे सोचने मात्र से ही मेरे चहरे पर ख़ुशी आ जाये
वह नाम खाटू श्याम जी का है।

No 2:

मुझे अब खाटू श्याम जी महाराज की भक्ति की लत लग गई है
मैं झूठी मोहब्बत के दावे नही करता।

No 3:

उससे जब मैं बिछड़ा तब जाकर ये मालूम हुआ है ,
इस दुनिया में इश्क, मोहब्बत से अच्छा तो खाटू श्याम जी महाराज की भक्ति अच्छी है।

No 4:

किसी की याद आए तो
झट से फोन कर लीजिए,
खाटू श्याम जी महाराज की याद आए तो सिर्फ याद कर लीजिए।

No 5:

मुझे अब खाटू श्याम जी की
भक्ति की लत लग गई है
मैं अब इश्क मोहब्बत की
बाते नही करता।

No 6:

बड़ा खामोश रहता था मै।
फिर खाटू श्याम जी महाराज की भक्ति करने लगे।
अब जिंदगी में मजे ही मजे है।
खाटू श्याम जी महाराज शायरी

No 7:

दिल नहीं लगता अब महफ़िलों मे मेरा
अब दिल तो खाटू श्याम जी के भजन में लगने लगा है।

No 8:

तुम्हारे नाम के सिवा अब
और क्या ही आयेगा।”
हम तो कर पल खाटू श्याम जी, खाटू श्याम जी बोलते है
इस के अलावा हमे और कुछ आता भी नहीं।

No 9:

खाटू श्याम से अच्छा कोई साथी नहीं,
प्रश्न चाहे सुख का हो या दुःख का।

No 10:

वो शरीर ही किस काम का
जो नाम ना ले श्याम का !!

बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी

No 1:

दिन खराब है जिंदगी नही,
दुनिया खिलाफ है मेरा खाटूश्याम नही !

No 2:

हारने ना देना मुझे तीन बाण के धारी विपत्ति बड़ी भारी है,
तेरे नाम के सहारे मैंने संकट की घड़ियाँ गुजारी है !!

No 3:

मैं क्यूं घबराऊँ श्याम, मुश्किल हो लाख भले ।
तू थामें जब पतवार, मिट्टी पे नाव चलें ॥

No 4:

ना मैं ऊँच-नीच में रहूँ ना ही जात-पात में रहूँ,
खाटू आप मेरे दिल में रहे, और में औक़ात में रहूँ !!

No 5:

मैं और मेरे श्याम दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है
वो मेरी गलतियां भूल जाते हैं और में उनकी मेहरबानियाँ !!

No 6:

जिसको तुमने अपना बनाया उसके नसीब निराले,
उसका चलता सिक्का जिसे खाटू श्याम संभाले !!

No 7:

बड़े बड़े संकट टल जाते है,
जब साथ हो खाटू हमारा,
हर विपदा पर भारी पड़ता,
खाटू श्याम का एक जयकारा ।

No 8:

मेरी हर खुशी का कारण हैं खाटू श्याम
मेरी हर समस्या का निवारण हैं खाटू श्याम …।

No 9:

कली को रंग मिला,
फूलों को निखार मिला,
बहुत खुश नसीब हूँ मैं,
जो मुझे खाटू श्याम का दरबार मिला !

No 10:

तुम पूछ लो सूरज और चाँद से,
ये दिल धड़कता बस खाटू श्याम के नाम से !

Also Read: Best 75+ Rishte Kadva Sach Shayari In Hindi | 2025

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 1 Line

Khatu Quotes in Hindi
Khatu Quotes in Hindi

No 1:

हारे का सहारा है ये,
इससे ज्यादा कोई राज नहीं।
जिस के सिर पर हाथ हो खाटू का,
इससे महंगा कोई ताज नहीं।

No 2:

चन्दन है खाटू की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी तकदीर !!

No 3:

मत लेना खाटू श्याम परीक्षा हमारी,
बिन तेरे क्या है हस्ती हमारी।
साथ ऐसा मुझे दे दे मेरे बाबा,
सजी रही सदा बगिया हमारी ।।

No 4:

कई देवता इस दुनिया में हैं,
सब के रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठे हैं,
हम बस उनके दीवाने है।

No 5:

गुलाब भी जिसकी सेवा करे वो है मेरे श्याम
और कौन कहता है की हार कर जीत नहीं सकता,
मेरे खाटू श्याम के दर जाओ
फिर कोई हरा नहीं सकता !

No 6:

सबसे बड़ा है तेरा दरबार
तू ही सब का है पालनहार,
सजा दे या करदे क्षमा खाटू श्याम
तू ही है हमारी सरकार !!

No 7:

मेरा खाटू श्याम बड़ा है Beautiful
ये करदे भगतो की जिंदगी Wonderful
ये देव बड़ा है Powerful
इसका दरबार रहता हमेशा Houseful

No 8:

ना जाने कौन सा विटामिन है
खाटू श्याम आप में,
जब तक आपका दीदार न कर लें
कमज़ोरी सी रहती है ।।

No 9:

मिश्री भी फीकी लगे,
अब फीको गुड़ को स्वाद,
खाटू श्याम से प्रीत हुई
जबसे मैंने चखों प्रेम को स्वाद..।

No 10:

साँसों की डोर है तेरे हाथ में,
तेरे हाथ में दिल की धड़कन,
मतवाले खाटू के साँवरे
तेरे चरणों में बीते सारा मेरा जीवन !!

Conclusion

Khatu shyam shayari is not only a poetic expression but also the feelings and the thankfulness of thousands of followers. These lines embody the faith and devotion spirit, and people are able to express their emotions in the most significant way.


Leave a Comment