The most touching of speeches are nothing compared with Shayari. Plunge into the colorful world of Bhaigiri Shayari in Hindi where every couplet is full of words about fraternal relationships and uncompromising fidelity. This paper will discuss the best phrases that are close to the heart of daily life and present you with a new understanding of friendship.
At the finish, you will have a golden storehouse of soul-drenching verses to give your brothers and friends.
Bhaigiri Shayari in Hindi

No 1:
सोने के जेवर ओर हमारे तेवर,
लोगो को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हैं।
No 2:
मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और
तख्तो-ताज का मोहताज,
मैं अपने हुनर और हंसी से
लोगों के दिलों मे राज करता हूँ।
No 3:
ज़िन्दगी को इतनी भी सस्ती मत समझो कि
2.कौड़ी के लोग आकर
तुम्हारी ज़िन्दगी से खेल जाए।
No 4:
दुनिया से हमेशा आगे चलो,
क्यूंकि पीछे तो दुश्मन भी पड़े हैं।
No 5:
हीरो वाली स्टाइल और गुंडों वाली हरकत
अक्सर हम वक़्त आने पर दिखाते है।
No 6:
ज़िन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज़ रखो,
जो तुम्हे न समझे उसे नज़रंदाज़ रखो।
No 7:
बाप के सामने अय्याशी और
हमारे सामने बदमाशी बेटा भूल कर भी मत करियो।
No 8:
जंग लगी तलवारो पे अब धार चढानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए है,
शायद उनको हमारी याद दिलानी होगी।
No 9:
तुम पीते हो मज़े के लिए,
हम पीते है, मरने के लिए।
No 10:
हम तो वो Villan है,
जो शराफत की उम्मीद तो खुद से भी नहीं करते हैं।
Bhaigiri Shayari Attitude
No 1:
दहशत बनाओ तो हमारे जैसी,
वरना ख़ाली डराना तो कुत्ते भी जानते है।
No 2:
जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा।
No 3:
लडकिया मेरे ऐटिटूड से जलती हैं,
और दुश्मन मेरे तेवर से,
बाकी तो पूरी दुनिया धूप से जलती है।
No 4:
सरीफ हैं हम किसी से लडते नही,
पर जमाना जानता है,
हम किसी के बाप से डरते नही।
No 5:
हम अपने मिजाज से चलते है,
हमपे हुकुम चलाने की गुस्ताखी मत करना।
No 6:
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी
हमें बाप के नाम से पहचानते हैं।
No 7:
औकात तो कुत्तों की होती है,
हमारी तो हैसियत है।
No 8:
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे,
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे।
No 9:
दुश्मनी भी हम हैसियत देख कर करते है,
और प्यार तो बहुत दूर कि बात हो गई।
No 10:
रोमांटिक तो बचपन से हूँ,
पर ऐटिटूड मुझे विरासत में मिला हैं।
Dadagiri Shayari in Hindi

No 1:
तेरी अकड़ मेरे पैर की धुल,
हम बादशाह हैं बेटा ये मत भूल।
No 2:
रात की रौशनी के लिए लाइट है,
उसी तरह जिसने मुझसे पंगा लिया
उसकी हवा टाइट हैं।
No 3:
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं।
No 4:
हम जंगल के वो शेर है,
जिसके दहाड़ने से ही हवा बदल जाती है।
No 5:
एक बात याद रखना,
हम ठोकते पहले है सोचते बाद में है।
No 6:
उनकी भी क्या इज़्ज़त करना,
जिनकी हरकत ही कुत्ते जैसी हो।
No 7:
हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर
गिरजाये तो तेजाब जल जाये।
No 8:
भीख मांगने से अच्छा है,
गुंडा बनके अपना हक छीन लो।
No 9:
मेरी GF बोली की तुम्हरी आदते अच्छी नही,
मैने कहा बेबी शरीफ तो बच्चे होते हैं,
हम तो दादागिरी में ही अच्छे लगते है।
No 10:
आप बदमाश हो तो,
हम बदमाशी में भी आपके बाप लगते हैं।
भाईगिरी डायलॉग Hindi
No 1:
चर्चाओं में रहने का हमें शौंक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें।
No 2:
लड़कियों की इज्जत करना
और दुश्मनों की धुलाई हम कभी नहीं भूलते।
No 3:
मंज़िल नहीं मुझे तो राह सेमिलना है,
दुनिया के साथ किसे जीना है,
मुझे तो भाईगिरी में जी कर शान से मरना है।
No 4:
मुझे क्या डरायेगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।
No 5:
तू नया नया है बेटे मैने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है,
वो मेरे पुराने चेले है।
No 6:
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे।
No 7:
हम अपने मिजाज से चलते है लाडले,
हमपे हुकुम चलाने की गुस्ताखी मत करना।
No 8:
मानता हूँ बेटे की तू बदमाश है,
धुंआ नही फौलाद है,
पर मानजा बेटे ईस मे भी
हम तेरे बाप ओर तू हमारी औलाद है।
No 9:
दिमाग पागल है और दिल दीवाना,
ऐटिटूड क्या होता है हमसे सीखेगा जमाना।
No 10:
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार बार चुभे,
उसे एक बार हथौड़ी बनकर ठोक दो।
Also Read: 50+ Amazing Kedarnath Quotes In Hindi | 2025
Dadagiri Shayari 2 Line

No 1:
मैं अपनी अकड़ का दिवाना हूँ,
महोब्बत मेरे पल्ले नही पड़ती।
No 2:
दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे
लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर।
No 3:
जिन तूफानों में लोगों के झोपड़े उड़ जाते हैं,
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते हैं।
No 4:
मुझे परवाह नही कल की,
में हर दिन को आखरी समझ के जीता हूँ।
No 5:
दुनिया प्यार से नहीं,
दादागिरी से चलती हैं।
No 6:
जीत हो या हार,
मुकाबला टक्कर का होना चाहिए।
No 7:
मान लिया की तू शेर है,
पर ज्यादा उछल मत हम शिकारी है ठोक देंगे।
No 8:
औकात में रह,
दादागिरी हमारी खानदानी है।
No 9:
गुस्से को हमेशा थूक देना चाहिए,
पर सामने वाले के मुँह पर।
No 10:
ना पेशी होगी न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा।
Conclusion
Bhaigiri Shayari in Hindi is a colorful manifestation of chauvinism and friendship which is close to the hearts of a great number of people. It embodies the spirit of faithfulness, power and some kind of flair that is gained through living life by their own rules.
