Forty percent of the adult population nowadays prefers singlehood as an option of living. Single life in the context of relationships is generally perceived in the light of loneliness, but it can also be a great chance to discover and develop. In this piece we explore the spirit of single life shayari, the feelings and the writes that follow the life of solitude.
You will read touching poems that will feel like your experience, which will comfort, amuse, and uplift you on the way.
Single Life Shayari

No 1:
टाइमपास हमको भाता नहीं,
प्यार करना आता नहीं,
इसीलिए सिंगल रहता हूँ।
No 2:
बस Single ही सच बोलते है,
Relationship तो झूठ से चलते है।
No 3:
सिंगल जिंदगी एक ऐसी जिंदगी होती है,
जिसमें किसी बात की टेंशन नहीं होती।
No 4:
मैंने सबको अपना माना लेकिन,
किसी ने मुझे अपना नहीं माना।
No 5:
ज़िन्दगी जीने का तरीका है मेरे पास,
इस पल में रहता हूँ,
पिछले पलों को भुलाकर।
No 6:
बहुत हसीन है ज़िन्दगी,
इसे बोझ हमारी नासमझी बनाती है।
No 7:
मेरा किरदार मेरे भगवान के लिए है,
ना कि इंसान के लिए।
No 8:
सितारों से भरे आसमा में,
आज भी यह चांद सिंगल ही है।
No 9:
Single लड़के वह कर सकते है।
जो Gf वाले सोच भी नहीं सकते।
No 10:
थोड़ी दूर ही रहा करो मुझसे,
सिंगल हूँ पटा ले जाऊंगा।
Single Shayari of Life
No 1:
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।
No 2:
घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै।
No 3:
टूटा हुआ मगर हारा नही हूँ,
सिंगल हूँ पर बेसहारा नही हूँ।
No 4:
तन्हा सफर में अकेले चलते जा रहा हूं,
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं।
No 5:
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।
No 6:
किसी ने मुफ्त में वो शख्स पाया,
जिस के लिए हम आज भी सिंगल है।
No 7:
छोटी सी उमर मैं बड़े तजरूबे करवा दिए,
सिंगल लाइफ ने हमे बड़े हुनर सीखा दिए।
No 8:
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।
No 9:
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।
No 10:
किसी ने सही ही कहा है की,
गम भी उनको मिलता है,
जो रिश्ते बड़ी शिद्दत से निभाते है।
Single Boy Shayari

No 1:
ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार तो हम भी कर ले पर बेवफाई से डरते है।
No 2:
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।
No 3:
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
No 4:
ये रात भी गुज़र जाएगी,
पता नही मेरी लाइफ में कोई कब आयेगी।
No 5:
इस दुनिया में रिस्ते इतने भी कहाँ सच्चे हैं,
इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं।
No 6:
फिर उड़ गयी नींद मेरी ये सोच कर,
आखिर कार कब तक सिंगल रहूंगा मैं।
No 7:
सिंगल लाइफ जीना,
लाइफ की सबसे अच्छी कला है।
No 8:
जिसे चाहा वो नहीं मिली,
शायद इसलिए आज भी सिंगल हूँ।
No 9:
दिल मिलते नही बाजारों मै,
सिंगल लड़के है यहां हजारों मै।
No 10:
इतना परेसान ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आयेंगे।
Shayari Single Life
No 1:
छोटी सी है ज़िंदगी खुश हो कर जीते है,
अपनी ही दुनिया में मस्त रहकर जीते है।
No 2:
खुश रहना है तो सिंगल रहो,
खुशियां झक मार के आएगी।
No 3:
तेरे बिना क्या वजूद मेरा
तुझसे जुड़ी हर साँस है मेरा सवेरा..!!!
No 4:
मुझे समझ पाना इतना आसान नही मैं
गहरा समंदर हूँ खुला आसमान नही!!!
No 5:
इश्क़ वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
इश्क़ वो है जो दिल से निभाया जाए..!!!
No 6:
तेरा साथ हो तो लगे हर दिन नया
वरना ये ज़िंदगी लगे एक सज़ा..!!!
No 7:
तेरी औकात के थम्मोमीटर में वो डिग्री नहीं
जो हमारे तेवर का पैमाना नाप सके !!
No 8:
दिखावे के रिश्तों से अब मैं दूर जाने लगा हूं
इसीलिए इस दुनिया में अकेले रहने लगा हूं..!!!
No 9:
जिससे थी बेइंतहा मोहब्बत उसने ही धोखा दिया है
दिल तोड़कर इस दीवाने को तन्हा किया है..!!!
No 10:
ए जिंदगी गमों की पोटली सिर लिए चल रहा हूं
दिल में है बेइंतहा दर्द फिर भी जी रहा हूं..!!!
Also Read: Best 75+ Sea Captions For Instagram In English | 2025
Single Life Shayari in Hindi

No 1:
अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की
तुम क्या समझो तुम क्या जानो
बात मेरी तन्हाई की !!
No 2:
जब वक्त खराब हो तो तारे
वादे और कसमे टूटने लगते है
तब अपने भी गैरों के
जैसा बर्ताव करने लगते है..!!!
No 3:
बिखर कर हवाओ
में मैं हर पल अपनी
सांसों से उनकी
महक को चुरा लूं..!
No 4:
जमाना आजकल मुझ पर
बहुत हंसने लगा है
उन्हे क्या पता मैंने
वक्त के सितम गहरे खाये है.!!
No 5:
ना इश्क का मुसाफिर हूं
ना ही तनहाई का साथी
तेरे के प्यार में बावला हूं मैं
इसीलिए सिंगल हूं आज भी मैं..!
No 6:
जनाब मैं क्या
किसी को रोज दूंगा
जब जिंदगी रोज
मेरा बैंड बजाती है..!
No 7:
सुर्ख लाल हो आंखे तो
मौसम भी गमगीन होता है
एक तरफा इश्क को ख्वाबो
का टूटना भी हसीन होता है..!
No 8:
हर तरफ फैली जमाने
में इश्क की हवा है
धोखा मिलने के बाद कहते है
कि सिंगल रहना ही अच्छा है..!
No 9:
अकेले तो हम पहले भी थे
न जाने क्यों अकेले हो गए है
तेरे जाने के बाद !!
No 10:
आज कल के रिश्ते
कहा इतने सच्चे
इसीलिए हम सिंगल ही अच्छे है।
सिंगल है खुश है !!
Conclusion
The life of a single can be a beautiful experience, self-discovery, and personal development as Shayari described in the tragic story provided in this article. Taking up seclusion enables a time of self-reflection and creativity which may result in further bonds with oneself and other people in the future.
Every single life shayari is a reminder that a single state is not the loneliness, this is the chance to follow the passions and dreams without any doubts. All the beauty of being single is summarized in these verses that ask a reader to rejoice in his or her uniqueness.
