New 50+ Instagram Post Shayari In Hindi – 2025


Posts with poetic captions on Instagram receive 30% more engagement than those without. In the world of social media, standing out is crucial, and what better way to captivate your audience than with Instagram Post Shayari.

This article will explore the beauty and impact of using Shayari in your posts, offering tips on how to craft the perfect lines that resonate with your followers. You’ll have a treasure trove of Shayari ideas to elevate your Instagram game and connect deeper with your audience.

Instagram Post Shayari 

Poetry on Posts for Instagram
Poetry on Posts for Instagram

No 1:

बुलंदी तक पहुंचना चाहता हूँ मै भी
पर गलाट राहो से होकर जाऊ
इतनी जल्दी भी नही !!

No 2:

दुनिया में आए हो तो जीने का हुनर रखना
दुश्मनों का डर ना होगा, बस अपनो पर नजर रखना !!

No 3:

अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है !!

No 4:

जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं
ज्यादा उछल कूद करे तो सुधार देते हैं !!

No 5:

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं !!

No 6:

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान
तुम सह नही पाओगे !!

No 7:

आसानी से डूब जाए मै वो कश्ती नहीं
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नहीं !!

No 8:

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है !!

No 9:

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना है, ज़माने से हम नहीं !!

No 10:

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है !!

New Post Shayari 

No 1:

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है
होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है !!

No 2:

जिंदगी के इस सफर मे न जाणे कैसे कैसे मोड आये है
रिश्ते सारे बचा लिये है बस खुद को हि कही छोड आये है !!

No 3:

रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे !!

No 4:

मेहनत इतनी करो के गरीबी ढल जाए
और मुस्कुराओ ऐसे की दुश्मन भी जल जाए !!

No 5:

मत पूछा करो मुझसे की तुम मेरे क्या लगते हो
दिल के लिये धड़कन जरुरी है और मेरे लिए तुम !!

No 6:

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है !!

No 7:

बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं !!

No 8:

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो !!

No 9:

बहुत से आए थे हमे गिराने
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने !!

No 10:

पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ
पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं !!

Instagram Attitude Shayari Post

Poetry for Insta Posts
Poetry for Insta Posts

No 1:

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिल पर राज हो
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !!

No 2:

हमारा तैम कुछ इस तरह आएगा
जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा !!

No 3:

तेवर और जेवर संभाल के रखने की चीज है
यूँ बात बात पे हर किसीको दिखाए नहीं जाते !!

No 4:

जीने वाले जी लेते हैं ज़िन्दगी शान से
और जलने वाले जलकर राख हो जाते हैं श्मशान में !!

No 5:

किसी शेर की कहानी सुनाओ
मैं कुत्तों पे वक्त बर्बाद नही करता !!

No 6:

Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगों की औकात दिखाते हैं !!

No 7:

मुझे मत देखो हजारो में
हम बिका नहीं करते बजारो में !!

No 8:

हम ने तकिये के नीचे दबाकर रखे है कूच खयाल
एक तस्वीर बेपानाह इश्क़ और बहुत सारे साल !!

No 9:

भाड़ में जाये लॉग ओर लोगो की बातें
हम वैसे ही जियेंगे जैसे हम है चाहते !!

No 10:

आजाद कर दिये हमने मनपसंद लोग
अब ना हि कोई ख्वाईश राही और न हि कोई रोग !!

Also Read: New 50+ Sad Shayari For Girls In Hindi – 2025

पोस्ट के लिए शायरी 

No 1:

धीरे धीरे हि सही पर अब संभल रहा हु मै
देखो कैसे रफ्ता रफ्ता खुद को बदल रहा हु मै !!

No 2:

आखरी बार सफाई देता हूँ
में वही हूँ जो दिखाई देता हूँ !!

No 3:

देख मेरी जान दूसरों से जलने वाले हम नहीं
और हम पर मरने वाले कम नहीं !!

No 4:

अब न कोई रिप्लाई चाहिए न ही तेरा साथ
तू प्लीज अपना ध्यान रख मुझे नही करनी तुझसे बात !!

No 5:

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गये
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गये !!

No 6:

जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है
मैं तो अलग खड़ा हूँ तुमको टोका किसने है !!

No 7:

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले !!

No 8:

ना तुम हमसे दूर जाना, ना हम तुमसे दूर जायेंगे
अपने अपने हिस्से की यारी हम दोनों निभाएंगे !!

No 9:

चाय में शक्कर ना हो तो पीने में कोई मजा नहीं
और लाइफ में दोस्त ना हो तो जीने में कोई मजा नहीं !!

No 10:

मेरी पसंद हमेशा लाजवाब रहती है दोस्त
यकीन न हो तो तुम अपने आप को हि देख लो !!

Shayari Post ke Liye

New Post Shayari 
New Post Shayari

No 1:

Aesi Wesi Baato Par Dhyaan Nahee Dete
Ham Baap Hai Tumhare Hame Gyaan Nahee Dete.

No 2:

If You Don’t Control Your Attitude
Then I Will Control You.

No 3:

Tum Hamari Barabari Aur Instagram Par
Madam Naam Laga Ke Story Pe Famous Hona Hai Kya?

No 4:

Jo Pyaar Se Rahe Use Pyaar Dete Hain
Ziada Uchhal Kood Kare to Sudhaar Dete Hain

No 5:

Main Bas Khud Ko Apna Maanata Hoon
Kyun Ke Duniya Kaisi Hai Ache Se Janta Hoon.

No 6:

Rehte Hain Aas-Paas Hi Lekin Sath Nahin Hote
Kuch Log Jalte Hain Mujhse Bas Khaak Nahi Hote

No 7:

Sahab Ghaayal to Yahan Har Ek Parinda Hai
Magar Jo Phir Se Ud Saka Vahee Jinda Hai.

No 8:

Kareeb Rahane Se Naam Badanaam Hai
Isalie Ab Sabako Door Se Hee Salaam Hai.

No 9:

Aaj Kal Vo Hamase Digital Napharat Karate Hain
Hamen Online Dekhate Hee Offline Ho Jaate Hain.

No 10:

Zakhm Kahan Kahan Se Mile Hai Chod in Baaton Ko
Zindagee Tu to Ye Bata Saphar Kitana Baakee Hai.

Conclusion

Instagram Post Shayari offers a unique and expressive way to convey emotions and thoughts through beautifully crafted words. Whether you want to share your feelings with a loved one or simply inspire your followers, Shayari adds depth and creativity to your posts. The rich tradition of poetry blends seamlessly with modern social media, allowing for a connection that resonates with many.


Leave a Comment