Ever experienced a surge of emotions, which is impossible to describe by words only? In that case, you are not the only one and most people find consolation in the art of sad shayari for girls. It is a very effective way of expressing grief and can be said to be very poignant to any poet who is going through heartbreak, or loss.
We will discuss the saddest sad shayari in Hindi in this article, and you will have an opportunity to find less divided by emotions and might be calmed by the mutual experience.
Sad Shayari For Girls

No 1:
बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का !!
No 2:
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ !!
No 3:
हुस्न खुदा ने दिया आशिक हम हो गए
तुम नसीब में किसी और के निकले तबाह हम हो गए !!
No 4:
अकेली होकर भी अकेली नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे !!
No 5:
हमारी गली तो बस एक बहाना था
असल में उसे दिल कहीं और लगाना था !!
No 6:
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे !!
No 7:
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !!
No 8:
तुमपर भी यकीन है
और मौत पर भी एतबार है
देखते है पहले कौन मिलता है
हमे दोनो का इंतजार है !!
No 9:
मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं
जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं !!
No 10:
मुफ्त में नही सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर
बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है !!
Sad Shayari😭 Life Girl
No 1:
तू भी आईने की तरह बेवफा निकला
जो भी सामने आया बस उसी का हो गया !!
No 2:
न जाहिर हुई तुमसे न बयां हुई हमसे
बस सुलझी हुई मोहब्बत आँखों में ही उलझी रही !!
No 3:
कुछ कर गुजरने की चाहत में कहा कहा से गुजरी
अकेली ही नजर आई में जहां जहां से गुजरी !!
No 4:
ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है !!
No 5:
आज टूटा एक तारा देखा बिल्कुल मेरे जैसा था
चाँद को कोई फ़र्क नहीं पड़ा बिल्कुल तेरे जैसा था !!
No 6:
हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो !!
No 7:
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !!
No 8:
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते !!
No 9:
जब से गये हो तुम इन आँखों में बस रात ही रात है
तेरे बिना हर खुशी अधूरी हर ख्वाब में बस तेरी बात है !!
No 10:
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ !!
Sad Shayari😭 Life Girl Hindi

No 1:
चलो खेलें वही बाजी जो पुराना खेल है तेरा
तू फिर से बेवफाई करना मैं फिर आँसू बहौंगी !!
No 2:
तुम क्या जानो अपने आप से कितनी मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ !!
No 3:
आंसू छुपा राही हूँ तुमसे दर्द बताना नहीं आता
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें दर्द छुपाना नहीं आता !!
No 4:
राह देखु गी तेरी चाहे ज़माने लग जाए
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए !!
No 5:
कभी मुझ को साथ लेकर कभी मेरे साथ चल कर
वो बदल गया अचानक मेरी जिंदगी बदल कर !!
No 6:
मिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला
अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता !!
No 7:
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया !!
No 8:
रब किसी को किसी पर फ़िदा ना करे
करे तो फिर जिंदगी भर उसे जुदा ना करे !!
No 9:
वो करीब तो बहुत है मगर कुछ दूरियों के साथ
हम दोनों जी तो रहे है मगर मजबूरियों के साथ !!
No 10:
मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफ़ा का कसूर
जो दिल के करीब लाया वही बेवफा निकला !!
Also Read: Fabulous 75+ Cute Shayari In Hindi – 2025
Girls Sad Shayari
No 1:
मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा !!
No 2:
जिनको सोच कर अकेले में मुस्कुराया करती थी
अब उन्हीं को सोच कर अकेले में रोया करती हूं !!
No 3:
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहे हैं
बिन तेरे हम भी कुछ अधूरे से रहे हैं !!
No 4:
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना !!
No 5:
थक के बैठ जाऊं तो गले से लगा लेना ए जिंदगी
अब किसी से उम्मीद नही रही हमें इस फरेबी जमाने में !!
No 6:
इस तरह मिला वो मुझे सालो के बाद
जैसे हकीकत मिली हो ख्यालों के बाद !!
No 7:
हर रात जान बूझकर रखती हूँ दरवाज़ा खुला
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले !
No 8:
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ऐ-दिल
मै तुझे भी रुला दूँ तेरे सितम सूना सूना कर !!
No 9:
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ऐ-दिल
मै तुझे भी रुला दूँ तेरे सितम सूना सूना कर !!
No 10:
मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले
लाश कहाँ रोती है रोते हैं जलाने वाले !!
Sad Shayari 😭 Life Girl in Hindi

No 1:
Jaane Woh Kaise Muqaddar Ki Kitab Likh Deta Hai
Saans Ginati Kee or Khwahishe Be Hisaab Likh Deta Hai.
No 2:
Aise Maahol Mein Dava Kya Hai Dua Kya Hai
Jahaan Kaatil Hee Poochhe Ke Hua Kya Hai.
No 3:
Roye Kuch Is Tarah Se Mere Jism Se Lag Ke Wo
Aisa Laga Ki Jaise Kabhi Bewafa Na the Wo.
No 4:
Kabhi to Hogi Unhe Kadar Meri Mohabbat Ki
Abhi to Bahut Hain Unke Paas Dil Lagane Wale.
No 5:
Apna Bana Kar Phir Kuch Din Mein Begana Bana Diya
Bhar Gaya Dil Humse Toh Majboori Ka Bahana Bana Diya.
Conclusion
Sad shayari for girls, is very much the heart ache in one expression though hardly any other can express it. It enables us to express the deepest emotions within our hearts, and we turn our grief into art. These verses help us remember that we are not alone in sadness as we are all united by our humanity.
