Heart warming love messages are capable of making the dots of the Diwali festival just as clear as the resulting lights. This article takes you to the magical realm of wish Diwali love Shayari where words are the best gifts that one can use to express the feelings during such festive seasons.
Be it when you want to mess up a special person or you just want to bring smiles to your friends and relatives, wherever you want to express your love, these Shayaris will help you express it beautifully. Be prepared to read rich poetic lyrics that do not only promote love but also enrich your relationships by making use of this opportune moment.
Wish Diwali Love Shayari
No 1:
दीप जलते और जगमगाते रहें
हम आपको यूँ ही याद आते रहें शुभ दीपावली!
No 2:
दीपों की रोशनी से चमकता रहे आपका संसार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार|
No 3:
दीपावली में दीपों का दीदार हो
और खुशियों की बौछार हो शुभ दीपावली!
No 4:
सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार
यही है दिवाली का त्योहार|
No 5:

दीप जलते रहें और रोशनी फैलाते रहें
आप मुस्कुराते रहें और खुशियाँ मनाते रहें|
No 6:
दीपों की रोशनी से रोशन हो आपका घर
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार|
No 7:
दीपावली की रात आई
खुशियों की सौगात लाई|
No 8:
दीपों की रोशनी से चमकता रहे आपका संसार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार|
No 9:
दीप जलते रहें और रोशनी फैलाते रहें
आप मुस्कुराते रहें और खुशियाँ मनाते रहें|
No 10:
पटाखों की गूंज से गूंज रहा है संसार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार|
लव दिवाली शायरी
No 1:
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे देश में अब रौशनी का सैलाब आया है|
No 2:
झिलमिलाते दीयों की रोशनी से सजी ये महफ़िल सताती है
उसके साथ बनाई वो दिवाली मुझे बहुत याद आती है|
No 3:
हरदम खुशियाँ हों साथ कभी दामन ना हो खाली
हम सभी की तरफ से आपको शुभ दीपावली!
No 4:
दीपों का यह पावन त्योहार आपके लिए लाए खुशियाँ हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार|
No 5:
दिवाली आ रही है रोशनी छा रही है
छोड़ो सब प्रॉब्लम्स ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है
No 6:
घर में धन की हो बरसात
दीपों से सज जाए हर रात
सफलता हर काम में पाओ
खुशियों का सदा पैगाम लाओ शुभ दीपावली!
No 7:
प्यार की हो बंसी की मधुर धुन
शहनाई बजे और हों सब गुनगुन
खुशियों के दीप जलते रहें दुख न कभी तुमसे कहें
शुभ दीपावली!
No 8:
सर्वसिद्धि सर्वसुखदा सर्वदुःख नाशिनी महाशक्ति
महालक्ष्मी माँ का आशीर्वाद हो
हर कष्ट से मुक्ति मिले
शुभ दीपावली!
No 9:
चाँदनी हो आसमान में
अपने पास हों प्यार के नूर
दिवाली की शुभकामनाएं हों तुम्हें
यह त्यौहार लाए खुशियों का दौर!
No 10:
दीपों से घर रोशन करें
सभी अपनों संग खुशियाँ भरें
सदा रहे मुस्कान चेहरे पर
दीपावली का त्यौहार हम मनाएं!
Diwali Sad Shayari
No 1:
सुख-समृद्धि से घर आँगन जगमगाए
अमन और शांति के दीप हर दिशा में जगमगाएं
खुशियों का आगमन द्वार-द्वार पर हो
शुभ दीपावली पर्व की आपको बधाई हो!
No 2:
जब दीप से दीप जलें तब हो दिवाली
उदास चेहरे मुस्कुराएं तभी हो दिवाली
सिर्फ सफाई बाहर की नहीं
दिलों से दिल मिलें तब हो दिवाली!
No 3:
स्वास्थ्य हो उत्तम,
रोग हों दूर
घर में फैले स्वर्ग जैसा नूर
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
No 4:
हर घर में हो रोशनी
कभी ना आए अंधकार की घड़ी
खुशियों का हो सैलाब हर घर में
हर दिन हो जैसे दिवाली!
No 5:

जगमग हो सारा जहाँ
फिर से आया रोशनी का त्यौहार
कोई तुमसे पहले न दे बधाई
इसलिए भेज रहा हूँ शुभकामनाओं का पैगाम!
No 6:
दीपावली की खुशियाँ तुम पर वार दूँ
हर पल तुम्हें मैं प्यार दूँ
रौशनी से सजाऊँ तेरी ज़िंदगी
जहाँ की सारी खुशियाँ तुझे बेशुमार दूँ!
No 7:
रंगोली और दीयों से सजे घरों में
भगवान राम की खुशी सबके दिलों में
सुख-समृद्धि और खुशियों की बरसात हो
दीपावली पर मंगलमय शुभकामनाओं की सौगात हो!
No 8:
सुख और समृद्धि आपके आंगन में चमके
अमन के दीप चारों दिशाओं में दमकें
खुशियां आपके दरवाजे पर दस्तक दें
देव दीपावली पर आपको अनगिनत शुभकामनाएं|
No 9:
दीपों का ये पावन त्योहार
लाए आपके लिए खुशियों का उपहार
लक्ष्मी जी का वास हो आपके द्वार
स्वीकार करें हमारी शुभकामनाएं बार-बार|
No 10:
हर पल खिले सुनहरे फूल
कभी न आए कांटों का उसूल
खुशियों से भरी रहे आपकी राह
दिवाली पर यही शुभकामना चाह|
Also Read: New Phool Shayari 2 Line In Hindi – 2025
Diwali Shayari 2 Line
No 1:
दिवाली का पर्व आया है
खुशियों की सौगात संग लाया है
इस पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना
यही है हमारी तरफ से शुभकामना|
No 2:
दिवाली आई संग खुशियां लाई
अब हमारे मैसेज का उत्तर दे भाई
क्योंकि इसमें है आपकी भलाई
देखो अब मुस्कान आपके चेहरे पर आई|
No 3:
घर-आंगन में खुशहाली हो
सुख के दीपक सदा जलते रहें
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
आपकी मंगलमयी दिवाली हो!
No 4:
जब दीप जलें और सारा जग रोशन हो जाए
रामजी सीता संग आएं और हर शहर अयोध्या बन जाए
चलो हर द्वार हर गली को दीपों से सजाएं
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
No 5:
जगमगाएं ये दीप सुहाने
हर ओर उजाला छा जाए
इस दिवाली मेरी है ये दुआ
आपके चेहरे पर सदा हंसी मुस्काए|
No 6:
दीप सदा जगमगाते रहें
हर घर में रोशनी फैलाते रहें
सभी अपनों का साथ हो
सब यूं ही मुस्कुराते रहें|
No 7:
प्यार की बांसुरी गूंजे शहनाई की धुन भी बजे
खुशियों के दीप जलते रहें
दुख कभी करीब न आए
शुभ दीपावली!
No 8:

हंसते-मुस्कुराते दीप जलाना
जीवन में नई खुशियां लाना
दुख-दर्द को भुलाकर
सबको गले लगाना शुभ दीपावली!
No 9:
खुशियों का पर्व है दिवाली
मस्ती की बहार है दिवाली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली
अपनों का प्यार है दिवाली|
No 10:
दीये जलते रहें और आप हमेशा याद आएं
जब तक जीवन है हमारी दुआ है कि
आप चांद की तरह सदा चमकते रहें
शुभ दीपावली!
Sad Diwali Shayari
No 1:
यह पावन दीपों का त्योहार
हर घर में लाए खुशियों की बहार
लक्ष्मीजी का निवास हो आपके द्वार
मंगलमय हो आपकी दिवाली हर बार|
No 2:
इस रोशनी के त्योहार पर
हर ख्वाहिश हो पूरी
दुआ है कि आपके घर में आए
सुख समृद्धि और खुशहाली की लहर शुभ दीपावली|
No 3:
हर दीप जलता रहे आंखों में सपने सजते रहें
खुशियों की बगिया खिलती रहे
इसी तरह आप दिवाली का पर्व मनाते रहें
दीपावली की शुभकामनाएं|
No 4:
श्री गणेश जी का आशीर्वाद मिले मां सरस्वती से मिले ज्ञान
लक्ष्मी जी दें धन-संपत्ति और रब से मिले खुशियों की सौगात
सभी का साथ मिले यही दिल से दुआ है
शुभ दीपावली|
No 5:
प्रेम की गंगा बहती रहे
व्यापार आकाश छूता रहे
आपका संसार खुशियों से भरा रहे
यही कामना है कि आपकी दिवाली हर्ष और उल्लास से मने|
No 6:
हर घर में उजाला हो
कभी न आए अंधेरी रात
हर कोना खुशी से भर जाए
हर घर में दिवाली मनाई जाए|
No 7:
दीपावली के इस पावन अवसर पर
हमारी शुभकामना है कि दीप जगमगाते रहें
दुख दूर हों और खुशियों के पल आते रहें
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं|
No 8:
दीपों की रौशनी से आंगन हो रोशन
पटाखों की आवाज़ से आकाश हो जगमग
ऐसी हो ये दिवाली हर ओर हो खुशियों का आलम
शुभ दीपावली|
No 9:
नव दीप जलें नव पुष्प खिलें
हर दिन नई बहार मिले
लक्ष्मी माँ का आशीर्वाद आपके जीवन को महकाए
शुभ दीपावली|
No 10:
गुल ने बाग से पैगाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
आपको मुबारक हो ये दिवाली
हमने दिल से ये संदेश भेजा है|
Conclusion
And as slap of light comes closer, the importance of sharing love and affection by heart touching words gets enhanced. Wish Diwali love Shayari is the personification of this festive season as tradition can be combined with emotion. Such poetic lines act as a medium, linking minds and making memories last more than the diyas can last.
In this hectic world where we tendency to fly past the moments which mean something in our connection with other people, it is a good and simple way to share a love Shayari. Goodbye sentiments through social media, handwritten letters or spoken words, these verses bring to words sentiments that otherwise may not be said.
