2 Line Zindagi Shayari In Hindi (2025)


Kabhi mehsoos hota hai jaise zindagi ek aisi rollercoaster ho jo thodi zyada hi tezi se chal rahi ho? Agar haan, toh aap akelay nahi ho. Aaiye, kadam rakhiye 2 line zindagi shayari ki duniya mein, jahan gehri bhaavnayein sirf do lines mein itni khoobsurti se bayaan hoti hain ki dil choo jaati hain.

Yeh article aapka raasta hai un chhoti-chhoti shayariyon tak jo kabhi tasalli deti hain, kabhi muskurahat, aur kabhi ek nayi soch. Toh ek cup chai uthaiye, aur chaliye doob jaate hain is shayari ke haseen safar mein!

2 Line Zindagi Shayari in Hindi

No 1:

बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

No 2:

जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!

No 3:

कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन,
जिन्दगी चीज ही ऐसी है, ना छोडी जाये।

No 4:

जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।

No 5:

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरी वजह से है,
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है।

No 6:

समंदर ना सही, पर एक नदी तो होनी चाहिए,
आपके शहर में जीवन, कहीं तो होना चाहिए।

No 7:

कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी,
जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।

No 8:

जिंदगी से कुछ सीखो दोस्तों बहुत कुछ सिखाती है,
अब जिंदगी में कुछ खास नहीं रहा तो क्या हुआ,
थोड़ा धिरज रख्खो ये अच्छा बुरा हर मोड़ दिखती है।

No 9:

मेरे दोस्त इसमें समय लगेगा, लेकिन यह सही होगा।
तुम जो चाहोगे वही होगा।

No 10:

अपनी ज़िंदगी की तारीफ तब भी करो,
जब वो तुम्हे कुछ ना भी दे रही हो।

No 11:

ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है,
तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है।

No 12:

ज़िन्दगी खुद के दम पर जी जीती,
दूसरो के कन्धों पर सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं।

No 13:

हम हर दिन उदास होते हैं बस रातें गुजरती हैं,
किसी दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे।

No 14:

उम्र छोटी है तो क्या, देखा है ज़िंदगी का हर मंजर,
मैंने नकली मुस्कान देखी है, और मैंने बग़ल में खंजर देखा है।

No 15:

ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुजरे काफी समय हो गया है।

No 16:

अनजाने में बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर ने,
वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं जो सबक सिखाया जमाने ने।

No 17:

किसी की किस्मत बुलंद, तो किसी की ख़राब होती है,
ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।

No 18:

जिन्दगी के सफर में, ये बात भी आम रही,
मोड़ तो कई आये, मगर मंजिले गुमनाम रही।

No 19:

क्या कभी ख़ुशी के पल नसीब नहीं होंगे,
क्या ज़िन्दगी के सभी पल ऐसे ही होंगे।

No 20:

किसी के लिए दर्द भरी तो किसी के लिए कमाल है,
सही मायनों में जिंदगी का यही मायाजाल है।

No 21:

किसी का आज है तो किसी का कल होगा,
जिंदगी का सफ़र में हमारा भी मरण होगा।

No 22:

डूबना नहीं था मुझे ज़िन्दगी की नैय्या में ,
इसलिए मैंने अपने सपनो की नांव तैयार रखी।

No 23:

ना कोई अपना है यहाँ, ना कोई बेगाना,
ये ज़िन्दगी सच्चाई की सच्ची है, और यही मर जाना।

No 24:

काश अपनी ज़िन्दगी का दुलारा होता ,
जीत मेरी होती, मामला कोई भी होता।

No 25:

थकान भरी है जिंदगी, मंज़िल अभी दूर है,
ज़िदगी का ‘सफ़र’ का खेल यही है सुहाना।

No 26:

वो एक रात जला तो उसे चिराग कह गए,
हम बरसों से दे रहे थे उजाला, और हमसे ही खफा हो गए।

No 27:

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हंसी तो कभी जिंदगी रुला देती है
लेकिन जिंदगी खुशियों के आगे सिर झुका देती है।

No 28:

मौका मिलने पर पलट जाती है बाज़ी,
किसी का बुरा न करो वरना जिंदगी बहुत रंग दिखाती।

No 29:

जीवन की भूमिका इस तरह निभाएं
पर्दे के बाद भी तालीयाँ‬ बजती रहे।

No 30:

बोझ मेरे कंधो पर नहीं,
मेरे मन पर था,
तभी तो मैं ज़्यादा दूरी तक,
इस बोझ को लेकर चल नहीं पाया।

Read More: Desh Bakhti shayari in Hindi

No 31:

नादान से दोस्ती कीजिए क्योंकि,
मुसीबत के वक्त कोई भी,
समझदार साथ नहीं देता।

No 32:

बड़े अजीब सिलसिले है,
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया,
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया।

No 33:

ऐ ज़िन्दगी बार बार न रुलाया कर,
हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता।

No 34:

जो आपकी किस्मत में लिखा है, वो भाग कर आयेगा और,
जो किस्मत में नहीं लिखा है, वो आकर भी भाग जायेगा।

No 35:

ज़िन्दगी में रुकावटे तो सिर्फ, ज़िंदा इंसानो के लिए होती है,
जनाज़े के लिए तो, सब रास्ता छोड़ देते है।

No 36:

अकेले रह लीजिये लेकिन उनके साथ मत रहिये,
जो आपको महत्व नहीं देते है।

No 37:

वो तो अपनी एक आदत भी ना बदल सका,
पता नहीं क्यों मैंने उसके लिए,
अपनी ज़िन्दगी बदल डाली।

No 38:

जिन्दगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी कभी वो,
ऐसा थप्पड़ मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है।

No 39:

जिन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो,
क्योंकि आप नहीं जानते की, यह कितनी बाकी है।

No 40:

बदल जाती है जिंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो।

No 41:

एक ही समानता है जिंदगी और पतंग में,
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह-वाह होती हैं।

No 42:

ज़िन्दगी ये चाहती है कि ख़ुदकुशी कर लूँ,
मैं इस इन्तज़ार में हूँ कि कोई हादसा हो जाए।

Conclusion

Shayari ki duniya mein sirf do lines itna kuch keh jaati hain jo lambi baatein bhi nahi keh paati. 2 line zindagi shayari humare jazbaat ko itni gehraai se chhooti hai ki lagta hai jaise dil ki awaaz ban gayi ho. प्रेरणादायी 2 लाइन शायरी जिंदगी humein zindagi ke har mod par ek nayi roshni dikhati hai.

Chahe baat ho जिंदगी के ऊपर शायरी 2 लाइन ki ya जिंदगी का सच शायरी 2 लाइन ki, yeh chhoti chhoti lines humein sochne par majboor karti hain. जिंदगी शायरी दो लाइन aur बदलती जिंदगी शायरी 2 लाइन humari real life situations se perfectly relate karti hain. Toh ek shayari zaroor kisi dost ke saath share kijiye, muskurahat baatne ka yeh tareeka sabse khoobsurat hai.


Leave a Comment