The feeling of solitude in that sorrowful sense is caught in zindagi alone shayari, which portrays the inner feelings we have when we walk by by ourselves. We explore in this article the potent shayari that expresses the hardships and the loveliness of a lonely life, and you get these verses that can touch your heart.
And you will be consoled and inspired by the end by words that resonate with your feelings.
Alone Shayari for Girl

No 1:
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद !!
No 2:
जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है !!
No 3:
आज आईना भी बोल पड़ा,
खुश रहने का दिखावा करना छोड़ दो…
No 4:
दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ।
No 5:
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया !Copied
No 6:
उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!
No 7:
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !!
No 8:
Na Sath Hai Kisi Ka Na Sahara Hai Koi
Na Ham Hain Kisi Ke Na Hmara Hai Koi
No 9:
मुझे छोडकर वो खुश है तो शिकायत कैसी
अब मैं उन्हे खुश भी ना देखो तो मोहब्बत कैसी
No 10:
Din Mein Humein Titliyan Satati Hain,
Aur Sham Is Dil Ko Tanha Kar Jaati Hai..!!
Zindagi Alone Shayari
No 1:
Mujhe Chhodkar Wo Khush Hai To Shikayat Kaisi
Ab Main Unhe Khush Bhi Na Dekhu To Mohabbat Kaisi
No 2:
Zakhm Wahi Se Mile,
Jahan Se Marham Ki Umeed Thi..!!!
No 3:
Akele Aane Aur Akele Jaane Ke Beech,
Akele Jeena Seekhna Hi Zindagi Hai!
No 4:
Khwaahishon ki potli sir liye chal raha hoon
Main akela hi apni manzil ki aur chal raha hoon!Copied
No 5:
Yoon to Har Rang Ka Mausam Mujhse Waaqif Hai Magar
Raat Ki Tanhai Mujhe Kuch Alag Hi Jaanti Hai.
No 6:
Lautte Wo Hain Jo Ruthkar Chale Jaate Hain
Tootkar Jaane Wale Lauta Nahi Karte!
No 7:
Zyada kuch khwahishein nahi hain ae zindagi tujhse
Bas tu zara sukoon se hi guzar, itna kaafi hai
No 8:
Main Pasand To Sabko Hoon…
Lekin Zaroorat Padne Par..!
No 9:
मैं पसंद तो सबको हूं..
लेकिन जरूरत पड़ने पर.!
No 10:
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे !!
Painful Alone Sad Shayari in Hindi

No 1:
Main Jo Hoon Mujhe Rehne De, Hawa Ke Jaise Bahne De,
Tanha Sa Musafir Hoon, Mujhe Tanha Hi Tu Rehne De!!
No 2:
अजब पहेलियाँ है हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं!
No 3:
तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बीच!
No 4:
ਨਾ ਸਾਥ ਹੈ ਕਿਸੇ ਦਾ ਨਾ ਸਹਾਰਾ ਹੈ ਕੋਈ
ਨਾ ਅਸੀਂ ਹਾਂ ਕਿਸੇ ਦੇ ਨਾ ਸਾਡਾ ਹੈ ਕੋਈ।
No 5:
ਖ਼ਵਾਬ ਦੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਬਿਖਰ ਜਾਣ ਦੇ ਲਈ ਜੀ ਚਾਹੁੰਦਾ ਹੈ
ਇਸੀ ਤਨਹਾਈ ਦੇ ਮਰ ਜਾਣ ਦੇ ਲਈ ਜੀ ਚਾਹੁੰਦਾ ਹੈ।
No 6:
ਉਹ ਪੱਥਰ ਕਿੱਥੋਂ ਮਿਲੂਗਾ ਦੋਸਤੋ,
ਜੀਹਨੂੰ ਲੋਕ ਦਿਲ ਤੇ ਰੱਖਕੇ ਇੱਕ ਦੂਜੇ ਨੂੰ ਭੁੱਲ ਜਾਂਦੇ ਆ
No 7:
ਅੱਜ-ਕੱਲ੍ਹ ਦੂਰੀਆਂ ਕਿ ਵੱਧ ਗਈਆਂ ਸਾਡੇ ਵਿੱਚ,
ਸਾਡੇ ਹਾਸੇ ਵੀ ਖਾਮੋਸ਼ ਹੁੰਦੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ।
No 8:
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
No 9:
ਲੰਘ ਜਾਣੀ ਏ ਉਮਰ ਮੇਰੀ ਤੇਰੇ ਬਿਨਾ ਮਾੜੇ ਹਾਲਾ ਚ,
ਬਸ ਇਹੀ ਤਜਰਬਾ ਕੀਤਾ ਮੈਂ ਬੀਤੇ ਦੋ ਕੁ ਸਾਲਾਂ ਚ।
No 10:
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है !!
Also Read: 75+ Attitude Gangster Shayari In Hindi – 2025
Naseeb Zindagi Alone Shayari
No 1:
बात सिर्फ नजरिया की है मैं काफी
अकेला हूं मगर मेरे लिए अकेलापन काफी है…!
No 2:
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते!
No 3:
ज़िंदगी के सफर में अकेले रह गए,
जो हमें अपना कहते थे, वही पराये हो गए।
No 4:
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की ओर चल रहा हूँ!
No 5:
ज्यादा कुछ ख्वाहिशें नहीं हैं ए जिंदगी तुझसे
बस तू जरा सुकून से ही गुजर, इतना काफी है
No 6:
काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए
की कोई उन्हें याद करता है जिंदगी समझ कर !!
No 7:
बात बस नजरिए की है,
काफी अकेला हु या, अकेला काफी हु..
No 8:
ਸਾਡੀ ਕਦਰ ਉਨ੍ਹਾ ਤੋਂ ਪੁਛ ਕੇ ਵੇਖ ਜਿਨ੍ਹਾ ਨੂੰ
ਮੁੜ ਕੇ ਨਹੀਂ ਵੇਖਿਆ ਅਸੀਂ ਤੇਰੇ ਲਈ।
No 9:
फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो मोहतरमा
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो!
No 10:
कभी सोचा ना था ये वक्त भी आएगा
जब अकेलापन ही साथी बन जाएगा
Sad Alone Shayari

No 1:
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ, मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।
No 2:
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।
No 3:
जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है!
No 4:
एक ये डर के कोई ज़ख्म देख ना ले,
एक ये ख़्वाहिश कि कोई देखने वाला होता।
No 5:
किसी को मुफ्त में मिल गया वो सख्श,
जो हर कीमत पर मुझे चाहिए था..!!!
No 6:
चली जाने दो उसे किसी ओर की बाहों मे
इतनी चाहत के बाद जो मेरी ना हुई वो किसी ओर कि क्या होगी.
No 7:
अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,
दर्द तो होता है लेकिन दर्द के आँसू आँखों से बाहर नहीं आते।
No 8:
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद।
No 9:
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है।
No 10:
Meri Aankhon Mein Dekh Aakar Hasaraton Ke Naksh
Khwaabon Mein Bhi Tere Milne Ki Fariyad Karte Hain.
Conclusion
Zindagi alone shayari asserts the spirit of loneliness and reflectiveness in a very touching way. The verses are so relatable to those who must make it in the world of life by their own means, and the words of the Bible provide comfort and insight.
The feelings that these shayaris express make us understand that loneliness may be the cause of certain deep self-discovery and personal development as well. They are a reminder that being alone is not just a condition but a chance to look back in the path that one is taking.
