The right words can make short-lived things last forever. Yaad shayari in hindi is a poem that provides us with the poetic perspective in accordance with which we might investigate the most strong feelings that we have about the lost moments and the people who we love.
The article takes you on a journey through a set of Shayari that will not only make your heart ache, but also encourage you to share your own emotions of reminiscence. Should walk away with a new-found sense of the beauty of language in inducing nostalgia.
Yaad Shayari in Hindi

No 1:
अजीब जुल्म करती है यादे तुम्हारी
याद आकार दर्द दे जाती है।
No 2:
ख्यालों का क्या है
आते है चले जाते हैं
असली दर्द तो यादें देती है।
No 3:
एक छोटी सी ख्वाहिश
उसे एक बार फिर से देखने की।
No 4:
एक याद की मौजूदगी
सह भी नहीं सकते…!!
उसे याद किए बिना हम रह भी नहीं सकते।
No 5:
किसी की यादों में नही लिखता हूँ,
हाँ लिखता हूँ तो किसी की याद जरूर आती है
No 6:
प्यार भरा एहसास लिखा है।
तुम तो पास नहीं पर तुम्हारी यादों को पास लिखा है।
No 7:
अपनी दास्तां मुझे याद आने लगती है
जब भी किसी के करीब होने लगता हूँ
No 8:
प्यार तुझसे करते है तो,
याद भी तेरी ही तो आयेगी।
No 9:
सोचा -तुमसे बात करूं अपनी तकलीफे बताऊं
पर फिर याद आया कि
हमारी तो बात ही नहीं होती।
No 10:
अब हिचकियाँ आती हैं, तो
पानी पी लेते हैं..
ये वहम छोड़ दिया है,कि कोई याद करता है..
Yaad Shayari 2 Lines
No 1:
इस कदर तन्हाई खाने लगी हमे
फिर से तेरी याद आने लगी हमे
इसलिए दरीचों को बंद किया है
बहती हुई हवा सताने लगी हमे
No 2:
एक शक्स मुझे अपने यादों का
गुलाम करके गया
मेरी रातों की नींदों को
वो हाराम करके गया !!
No 3:
बना कर छोड़ दिया है
तुमने अपनी यादों
का आदी , क्या तुम हसीन लोग
इस तरह ही मोहब्बत का सिला देते हो
No 4:
बस एक शाम का
हर शाम इंतिज़ार रहा
मगर वो शाम
किसी शाम भी नहीं आई
No 5:
वो लम्हे कभी नही भुलाए जाते
जिन में वक़्त कम
और यादें ज्यादा हो
No 6:
यादों की एक शाम हो ।
हम तुम साथ हो।
फिर तुमसे प्यार की बात हो ।
एक तो ऐसी भी मोहब्बत की शाम हो ।।।
No 7:
ये जो हम खोए खोए रहते हैं
इस में कुछ दख़्ल है तुम्हारा भी
No 8:
बहुत याद आते हो …………..”तुम”
दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये।।
No 9:
तेरी एक झलक पाने के लिए
तरस जाता है मेरा दिल
खुशनसीब है वो लोग
जो रोज तुझे देखते है
No 10:
एसी कोई बात नही होती जिसमे तेरा जीकर नहीं ,
येसी कोई रात नहीं जिसमे तेरी याद नहीं
जिंदगी में नहीं तो क्या
ऐसी एक सांस नहीं जो तेरे नाम नहीं…..
तेरी याद शायरी

No 1:
याद तो बहोत आते हो तुम
इसलिये ये दिल हर रोज धड़कता है
No 2:
आती है हमे पल पल आपकी याद..
दिन हो या फिर चाहे हो रात।
No 3:
उदासियाँ इश्क की पहचान है,,,,
और यादें इश्क की जान है।
No 4:
ख्यालों का क्या है
आते है चले जाते हैं
इलाज तो यादों का होना चाहिए
No 5:
हम भी क्या जुर्म कर बैठे,
उस को फिर से याद जो कर बैठे।
No 6:
उसको मेरी याद नहीं आती,
पर मुझे उसकी याद हर रोज आती है।
No 7:
किसी शाम मुझे भी याद कर लिया करो….
हम तो जिंदगी के हर पल में तुम्हे ही याद करते है।
No 8:
वो अपनी जिंदगी में हो गए मसरूफ इतने,
किस किस को भूल गए अब उन्हें भी याद नहीं।
No 9:
अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चराग,
इनसे कब हिज्र की रातों में उजाला होगा।
No 10:
अपने दिल की सुनें, अफवाहों से काम न ले,
मुझे याद रख, बेशक नाम न ले,
तेरा वहम है की हम भूल गए तुझे,
मेरी कोई ऐसी साँस नहीं जो तेरा नाम न ले।
Yaad Shayari Hindi
No 1:
तुम याद आओगे मुझे यकीन था,
इतना याद आओगे अंदाजा नहीं था।
No 2:
खुल जाता है तेरी यादों का बाज़ार सरेआम,
फिर मेरी रात इसी रौनक में गुज़र जाती है।
No 3:
बातों में थोड़ी बात रह जाने दो
उसकी यादों में मुझे याद रह जाने दो।
No 4:
कोई याद कर रहा है कोई, शिद्दत से,
वहम भी क्यो ये उसे होता नहीं मुद्दत से।
No 5:
हम तो आगे जाने की कोशिश में,
थोड़े कामयाब भी हुए,
मगर मन वही अक्सर रुकता है,
जहाँ तेरी बिखरी यादें महकती अभी तलक।
No 6:
शिकायत करूँ तो किससे करूँ,
ये तो क़िस्मत की बात है,
तेरी सोच में भी मैं नहीं,
मुझे लफ्ज लफ्ज तू याद है।
No 7:
सिर्फ ख्वाबो से ही नहीं मिलता सुकून सोने का,
किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है।
No 8:
कुछ मीठी सी महक है आज फिजाओं में,
आज फिर शायद मेरी यादों का दराज खुला रह गया।
No 9:
हिचकियाँ दिलाकर उलझन बढ़ा रहे हो,
आँखें बंद हैं फिर भी नज़र आ रहे हो,
इतना बता दो हमें याद कर रहे हो,
या सिर्फ अपनी याद दिला रहे हो।
No 10:
तेरे बगैर मेरा ख़्वाब भी अब मेरा नहीं,
तेरे सिवा भी अब मेरा कोई नहीं,
जो बातें रह गई अधूरी चलो कोई नहीं,
यादों की वो आह रह जाने दो,
यादों में मुझे याद रह जाने दो।
Also Read: Best 75+ Ganesh Ji Status Shayari In Hindi | 2025
याद शायरी

No 1:
फिर उसकी याद, फिर उसकी आस, फिर उसकी बातें,
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है।
No 2:
छलक जाते हैं आँसू जब उनकी याद आती है,
ये वो बारिश है जिसका कोई मौसम नहीं होता।
No 3:
वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
No 4:
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।
No 5:
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।
No 6:
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
No 7:
दिल की हालत किसी से कही नहीं जाती,
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती,
बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद,
वो याद भी दिल से मिटायी नहीं जाती।
No 8:
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।
No 9:
प्यार करो तो मुस्कुरा के,
किसी को धोखा न देना अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं,
वर्ना ये मत कहना,
छोड़ गये दिल में यादे बसा के।
No 10:
ये तो ज़मीन की फितरत है की,
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,
अलग समंदर होता।
Conclusion
Yaad shayari in Hindi is a bitter taste of the words that can touch the heart and develop a bond. It is not only that these verses manage to convey the feeling of nostalgia and longing, but also enables us to convey our deepest feelings in the most beautiful way.
