There are moments when only two lines could sum up a world of feelings. The ideal example of how minimalism may reflect immense love and affection is sawariya seth shayari 2 line. In this paper, we are going to unravel the meaning of 2-line Shayari, how it addresses both lovers and poets.
You want to find some inspiration to share your emotions, or you just wish to enjoy the beauty of poetry composed in a few lines, then this guide is there to help you see the beauty of Shayari.
Sawariya Seth Shayari 2 Line

No 1:
सांवरिया सेठ की बनी रहे आप पर छाया,पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,जो कभी किसी ने भी ना पाया।
No 2:
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,हमे कोई रोग नहीं बस,जय श्री सांवरिया सेठ, जय श्री सांवरिया सेठ बोलने बीमारी है।
No 3:
सांवरिया सेठ दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
No 4:
प्रेम से सांवरिया सेठ का नाम जपोदिल की हर इच्छा पूरी होगीसांवरिया सेठ की आराधना में इतना लीन हो जाओउनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
No 5:
दिल तुमसे लगा बैठे है,प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,एक तू ही है सांवरिया सेठ जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।
No 6:
सवारियां सेठ तेरे दर पर जो आयाखाली हाथ कोई ना जा पायातूने सब को दिया अपारजो करे सवारियां सेठ की भक्तिउस का बेड़ा पार
No 7:
इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा हैअब हमें तो बस सवारियां सेठ का ही सहारा है !
No 8:
तेरा दर हो ,मेरा सर होये मोहब्बत सांवरिया सेठ से बस यूँ हीउम्र भर हो
No 9:
सांवरिया सेठ सब के दिलो में भर दो प्यारऔर मिटा दो सबका अहंकार..!
No 10:
मिलती है तेरी भक्तीसांवरिया बडे जतन के बाद,पा ही लूँगा तुझे मे…श्मशान मे जलने के बाद।
Sawariya Seth Shayari
No 1:
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती मेंमैं मग्न रहता हूं सांवरिया सेठ तेरी ही भक्ति में !
No 2:
प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूंमैं सवारियां सेठ की भक्ति में लीन रहता हूं !
No 3:
सेठों में सेठ सवारियां सेठजिस की भक्ति करते बड़े बड़े सेठ
No 4:
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜जब हम बदले तो सांवरिया सेठ की भक्ति में लग गए।
No 5:
इश्क , मोहब्बत और प्यारये सब तो आम हेसांवरिया सेठ की तस्वीर से सुन्दरना सुबह ना श्याम हे
No 6:
ना जीने की हे ख़ुशीऔर ना हे हमें मौत का गमजब तक हे दमसांवरिया सेठ के भक्त रहेंगे हम
No 7:
उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में हैमंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकिसांवरिया सेठ का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
No 8:
दुनिया की हर मोहब्बत मैनेस्वार्थ से भरी पाई हेप्यार की खुश्बू सिर्फ मेरेसांवरिया सेठ के चरणों से आई हे
No 9:
दिल तोड़ने वालो का आभारी हुलेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्तक्योकि में सांवरिया सेठ का पुजारी हु
No 10:
माँ का हाथ और सांवरिया सेठका साथ हे तो फिर दुःख में भीसुख का एहसास हे
सांवरिया सेठ शायरी



No 1:
ज़िन्दगी का हर एक दिनमस्ती से गुजारा हे हमनेकण – कण में सांवरिया सेठ बसते हेतब से ये स्वीकारा हे हमने
No 2:
कर्ता करे न कर सकेमेरा सांवरिया करे सो होयतीन लोग नौ खंड मेंसांवरिया से बड़ा न कोय
No 3:
दिखावे की मोहब्बत सेदूर रहता हु शायदइसलिए में सांवरिया सेठ की भक्ति के नशेमें चूर रहता हु
No 4:
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ थापर मुझे विश्वास मेरे सांवरिया सेठ पर था।
No 5:
मृत्यु का भय तो उनको होगाजिनके कर्मो में दाग हेहम तो सांवरिया के भक्त हेहमारे खून में भी आग हे
No 6:
इस मतलबी दुनिया मेंमेरे सांवरिया सेठ का ही सहारा है अब
No 7:
छोड़कर अब सब मोह मायाअपने जीवन में मस्त रहता हुअब बस अपने सांवरिया मेंहर पल व्यस्त रहता हु
No 8:
अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैंहब तो मेरे सांवरिया सेठ ही है जो मुझे अपने लगते है।
No 9:
जो सब करते है वही तमने कियासांवरिया सेठ की भक्ति
No 10:
ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,हे सांवरिया सेठ आप ही तो मेरे हर पल साथ है।
Sanwariya Seth Shayari
No 1:
रोने की वजह ना बचीमुस्कुराने का बहाना हो तुम।हे सांवरिया सेठदुःख की कोई वजह न बचीखुशियों का खजाना हो तुम।
No 2:
सांवरिया सेठ की भक्ति करा कीजिए साहबजीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
No 3:
देख कर भूल जाता हु सारे दर्दमेरे सांवरिया सेठ के दर्शन का यही कमाल है।
No 4:
पहले ज़िद करते थे अब सब्र करते हैं ..!!पहले किसी मतलबी से मोहब्बत करते थेअब सांवरिया सेठ की भक्ति करते है।
No 5:
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देवह मेरे सांवरिया सेठ ही है जो हमेशा मेरे साथ थे।
No 6:
बार बार उदास होना भी ठीक नहीं है।सांवरिया सेठ पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है।
No 7:
जब भी हम दुखी होते हैआँखें बंद करके सांवरिया सेठ को याद कर लेते है।
No 8:
हम भी हारे है सब कुछ दुनिया सेपर अब भरोसा सांवरिया सेठ जी पर है।
No 9:
दिन रात एक ही आस रहे, सिर पेसांवरिया सेठ का हाथ रहे,
No 10:
आपकी गोद में सारा जगत समाया है,इसलिए “सांवरिया सेठ” ये भक्त आपकी शरण में आया है
Also Read: Best 75+ Sad Poetry About Leaving In Hindi | 2025
Sawariya Shayari

No 1:
मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,हे सांवरिया सेठ अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो।
No 2:
दर्शन किया था हम ने सांवरिया सेठ का एक बारतरस रहे है दर्शन को हम बार बार
No 3:
परवाह नही जमाना खिलाफ रहेसिर्फ मेरे सांवरिया सेठ मेरे हमेशा साथ रहे
No 4:
हाथ की लकीरों पर नही
सांवरिया सेठ पर भरोसा रखो।
No 5:
माया को चाहने वाला अक्शरबिखर जाता हे औरसांवरिया सेठ को चाहने वालानिखर जाता हे
No 6:
अपनी औकात भूल जाऊ इतना अमीर भी नही हूँ मैं मेरे सांवरिया सेठ ,
और कोई मेरी औकात बताए इतना फकीर भी नहीं हूँ मै
No 7:
मेरी दुनियां है वहां तक
सांवरिया सेठ का साथ है जहां तक
No 8:
जिंदगी जब सांवरिया सेठ पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है…!!
No 9:
तुम दुआ माँगो… हम तुम्हें माँगते हैं…
सांवरिया सेठ से… कुछ क़ीमती माँगते हैं…!!
No 10:
कहां से लाऊं इतना सब्र सांवरिया सेठ,
कि वो किसी और के साथ भी रहे
और मुझे फर्क भी ना पड़े
Conclusion
Sawariya Seth shayari 2 line is a powerful piece of literature that impresses the readers by its touching words of love and devotions. The emotional lyrics can be easily felt and their sound stirs feelings that most individuals struggle to describe.
