Best 50+ Safar Shayari In Hindi | 2025


Poetry can make your memories of traveling everlasting. That is what safar shayari in Hindi does, making your travels meaningful and touching. We shall discuss touching shayaris in this paper which have not only the excitement of adventure but also touch the heart of a traveler.

You will get a compilation of verses that will motivate you, bring back memories and make you share your stories.

Travel Shayari in Hindi

Quotes of Travel
Quotes of Travel

No 1:

सफर वही सबसे हसीन होता है
जो बिना मंज़िल के भी सुकून देता है..!!!

No 2:

चल पड़े हैं राहों में, मंज़िल की तलाश में
हर मोड़ कुछ नया सिखाता है
इस सफ़र की किताब में..!!!

No 3:

जिनकी खुशी के लिए मैं हर गम सहती गई
उसने ही दिल तोड़ कर मुझे अकेला कर दिया..!!!

No 4:

आओ दोस्तों जिंदगी को एक नया अनुभव लेते है
जमाने की भीड़ में चलो दोस्तो सफर करते है..!!

No 5:

न नक़्शा चाहिए न कोई रहनुमा साथ हो
बस दिल कहे जहाँ
चल पड़े वही हमारी बात हो..!!!

No 6:

ये यारो जब भी सफर करो दिल से करो
सफर से खूबसूरत कोई यादें नही होती
अच्छी यादों से बेहतर कोई जिंदगी नही होती..!!

No 7:

मंजिलें इस इंसान को मिलती है
जो अपने सफ़र की शुरुआत
उम्मीद और विश्वास करते है..!!!

No 8:

सफर करके ही जीवन में
तनाव को कम करते है
यही मन और दिल को सुकून देते है.!!

No 9:

हिम्मत और जिद्द
देख में कितनी रखता हूं
कठिन परिस्थितियो में
भी मैं सफर करता हूं.!!

No 10:

जिंदगी की तरह ये
वादियां भी कितनी
हसीन है आसमान नीला
और जमीन रंगीन है..!

Safar Shayari on Travel

No 1:

ऐ मुसाफिर यू झूठी आस ना कर
तू इतनी शिद्दत से फरियाद ना कर..!

No 2:

पांव जमीन पर थे आसमान
नजर में रहा निकला था
मंजिल के लिए लेकिन
उम्र भर सफ़र में रहा..!

No 3:

जिंदगी एक ऐसा सफर है
जिसमें रुकावटें भी है और संघर्ष भी
खुशियां भी हैं और गम भी..!

No 4:

ऐ मुसाफिर यू झूठी आस ना कर
तू इतनी शिद्दत से फरियाद ना कर..!

No 5:

मशहूर हो जाते हैं वो
जिनकी हस्ती बदनाम होती है
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं!

No 6:

हर मंजिल की एक पहचान होती है
और हर सफ़र की एक कहानी !

No 7:

सैर कर दुनीया की गालिब जिन्दगानी फिर कहा
जिन्दगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहा!

No 8:

ज़िन्दगी के सफर में सफर करते
रहना ज़िन्दगी को संवार देता है।

No 9:

ना मंजिलों के लिएए ना ही रास्तों के लिए
मेरा ये सफर है एखुद से खुद की पहचान के लिए!

No 10:

ये जहान जहाँ तक भी फैला हुआ है मैं वहां तक
जाकर अपने हाथों को फैलाना चाहता हूँ।

Safar Shayari in Hindi

Travel Shayari in Hindi
Travel Shayari in Hindi

No 1:

हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का
इंतज़ार नहीं कर रहा
खुश होने के लिए कुछ सफर का
मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं।

No 2:

मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा!

No 3:

सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल
जाएंगे मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ।

No 4:

कुछ सपने पूरे करने हैं
कुछ मंजिलों से मिलना है
अभी सफर शुरू हुआ है
मुझे बहुत दूर तक चलना है!

No 5:

एक सफ़र वो है जिस में
पाँव नहीं दिल दुखता है!

No 6:

समुंदर की लहरें वो ताज़ी हवाएँ
रेत की नमी वो पेड़ वो ज़मीन
सब मुझे अपने घर बुला रहे है!

No 7:

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई!

No 8:

हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं
हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है!

No 9:

किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से
अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो!

No 10:

किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी को पैसों की
प्यास है पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है।

You can also read 50+ Romantic Gulzar Shayari On Love In Hindi | 2025.

सफर शायरी दो लाइन

No 1:

बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले
अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।

No 2:

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा!

No 3:

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा!

No 4:

मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया!

No 5:

निर्वाण हमें यूँ ही नहीं मिलता
हमें उस तक का सफर तय करना होता है!

No 6:

कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए क्यूंकि
किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो।

No 7:

घूमना है मुझे ये सारा जहां तुम्हे अपने साथ लेके
बनानी हैं बहुत सी यादें हाथों में तुम्हारा हाथ लेके!

No 8:

पहाड़ों के बीच ऐशो.आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती
मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है।

No 9:

एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम
जो दुरी खुद से हैए उसे खत्म करने के लिए!

No 10:

मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में
रखना तू सबरए मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन
बस जारी रखना तू सफ़र!

सफर शायरी दो लाइन Love

Hindi Safar Shayari
Hindi Safar Shayari

No 1:

बहुत हो गया काम काज
चलो दोस्तों चलते हैं!

No 2:

उठ के ऊपर अपनी आदतों से
शुरू करो एक नया सफ़रनामा!

No 3:

ये खूबसूरत नज़ारे आँखों में कैद कर लो
इस से पहले की ज़िम्मेदारियाँ तुम्हे कैद कर लें।

No 4:

सफर से लौटने पर घरए कमरा बिस्तर तकिया सब
वही रहते हैं अगर कुछ बदलता है तो वो होते हैं हम!

No 5:

याद रखना की तुम एक जहाज़ हो तुम्हारा काम
किनारे पर खड़ा होना नहीं बल्कि लहरों से टकराना है।

No 6:

आओ संग में एक कहानी बनाते हैं
चलो कहीं घूम के आते हैं!

No 7:

ऑफिस का एक कमरा आपकी दुनिया
नहीं है बल्कि ये पूरी दुनिया आपकी है।

No 8:

हर सफ़र की एक कहानी ज़रूर होती है
अज्ञानता से ज्ञान की !

No 9:

ये पूरी दुनिया एक समंदर है इसमें तैरना आना
भी ज़रूरी है और कई दफा बह जाना भी ज़रूरी है।

No 10:

दुनिया एक किताब है और जो यात्रा नही
करते है वे केवल एक पन्ना पढ़ते है।

Conclusion

Safar Shayari in hindi is a heartrending excursion into the beauty of the path and destination. It speaks, through its lyrical lines, to anybody who is wandering around seeking meaning, adventure, and connection. The tone of every line is about exploration, about all of our wanderings, and how they are filled with both delight, desire, and discovery.


Leave a Comment