110+ Heart Touching Sad Quotes In Hindi To Express Your Pain


The act of telling or talking about being sad is really a good form of catharsis. Sad quotes in Hindi are the best means of expression of innermost feelings in a world full of circumvented feelings.

These quotes are like food to the soul whether you are in the middle of breaking your heart or merely observing the issues of life. This paper will examine some of the most influential quotes which will enable you to feel the comfort, and knowing that you are not alone in your sadness.

Sad Wife Quotes in Hindi

alone sad quotes in hindi
alone sad quotes in hindi

No 1:

हर बार इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं,
परेशानी में हम पर गुस्सा निकालना ठीक नहीं !

No 2:

कभी सोचते थे कैसे रह पाएंगे तेरे बिना,
देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे…!

No 3:

दर्द सहना सीखा दिया तुमने,
वफ़ा के नाम पे मरना समझा दिया तुमने,
प्यार शायद तुमने किया नहीं,
खुद से खुद में लड़ना बता दिया तुमने !

No 4:

और भी कर देता है दर्द में इज़ाफ़ा,
तेरे होते हुए ग़ैरों का दिलासा देना..!

No 5:

एक मैं हूँ के मुझे लेहरो की तरहां चैन नहीं है,
और एक वो है जो खामोश समंदर की तरहां है !

No 6:

उसकी आवाज़ सुन लूँ तो मिल जाता है सुकून दिल को,
देखो तो सही मेरे दर्द का इलाज कैसा है !

No 7:

टपक पड़ते हैं आँसू जब तुम्हारी याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता !

No 8:

मसला ये नहीं की मेरा दर्द कितना है,
मुददा ये है की, तुम्हें मेरी परवाह कितनी है !

No 9:

मेरी खामोशियां ही काफ़ी हैं
मेरा दर्द-ए-जज़्बात बयां करने के लिए !

No 10:

हम फिर से निकलेंगे जिन्दगी की तलाश में,
दुआ करना दोस्तो इस बार हमे इश्क ना हो !

Sad Quotes in Hindi

No 1:

तड़पना क्या होता है, ये उस इंसान से पूछो..
जिसके पास नंबर भी है, पर वो बात नही कर सकता।

No 2:

वक्त जो गुजर गया, वो फिर ना आएगा..
कोई सोचता रह जाएगा, कोई कर दिखाएगा ..

No 3:

याद रहेगा ये दौर भी,
उम्र भर के लिए कितने तरसे हैं।

No 4:

कितना डरावना होता है,
ना “ है” का “था” हो जाना है..

No 5:

बुरे हालात जब घेर लेते हैं |
तो याद रखना दोस्तों
अपने लोग भी नजरें फेर लेते हैं ।

No 6:

जिंदगी में एक शख्स के लिए..
आग लगती है पानी में और मौत हुई जवानी में,
इश्क तो तुमने खूब किया
पर प्यार नहीं था कहानी में ..

No 7:

याद रहेगा यह दौर हमको भी
उम्र भर के लिए,
कितने तरसते हैं जिंदगी में एक शख्स के लिए….

No 8:

छुपाते है लोग,
मोहब्बत को बदनाम समझ इस तरह
वो इश्क़ ही क्या
जो पैरों में घुंघरू बांध कर नाच न सके मीरा की तरह।

No 9:

जिसे खास समझो वही सबसे
ज्यादा दुख देता है।

No 10:

लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता |

Sad Heart Touching Life Quotes in Hindi

pain sad life quotes in hindi
pain sad life quotes in hindi

No 1:

दिल ने छेड़ा की तडपा उसको
किसी दूजे का नाम बता उसको,
तेरे दर्द में हमदर्द छुपा है
फिर भला क्यों जला उसको !

No 2:

हर जुदाई बेवफाई नहीं होती,
इश्क़ में हर बार सफाई नहीं होती,
जब आप खुद में सोचेंगे एक बार,
क्यों हम जुदा हैं फिर ये तन्हाई नहीं होती

No 3:

पलकों के तले प्यार किया है हमने,
ऐसा गुनाह पहली बार किया है हमने,
दिलो में कई चिराग जला कर,
सुबह शाम इंतजार किया है हमने !

No 4:

क्यों अपना चैन खो बैठे अनजाने में,
क्यों प्यार ढूंढ डाला उस दीवाने में,
उस से अब शिकवा क्या करे,
दिल का सौदा नहीं करना था इस ज़माने में !

No 5:

गुस्ताखियाँ तो बहुत कि ज़िन्दगी में हमने,
पर सज़ा वहाँ मिली, जहाँ बेक़सूर थे हम !

No 6:

उदास रहना फिदरत हो गयी है हमारी,
अकेले रहने में लगने लगी है कुदरत प्यारी,
दूर हो जाए भी तो क्या गम है,
यादो के शहर में आपकी वो खिदमत हमारी !

No 7:

किस मोड़ पे पहुंचा दिया तेरी चाहत ने
इस दिल में गम डाला हमारी इबादत ने
हर पल शदियों से लगता है
कई टुकड़े किये हैं दिल के तेरी वो मुस्कराहट ने !

No 8:

तेरी याद में आहें भरती हूँ,
हर साँसों में तुझे ही याद करती हूँ,
मरना तो एक हकीकत है,
पर तेरी याद में हर रात मरती हूँ !

No 9:

तेरे मोहब्बत की इबादत से सबक लिए हमने,
इश्क़ की जमीं पर कहाँ खेला है सबने,
कुछ आजादी की खाइश क्यों पाली तुमने,
खुद बर्बादी की आजमाइश क्यों निभा ली हमने !

No 10:

जो तुम कह दो तो #बिखर जाऐंगे, जो तुम चाहो तो #संवर जाऐंगे…
मगर हर बार का ये #टूटना-जुड़ना हमें बहुत #तकलीफ देता है…!

Also Read: Best 100+ Motivational Quotes In Hindi For Success

Sad Status Quotes

No 1:

रहूंगी यूँ तेरे यादो में…
क्या करू मेरी आदत हैं,
कुछ लोग इश्क कह देते
कोई कहता इबादत हैं !

No 2:

जिंदगी में अक्सर होता है,कोई दूसरों के लिए रोता है,
किसी को मोहबत है कोई रात भर नहीं सोता है !

No 3:

अच्छे लगे तुम सो हम ने बता दिया,
नुकसान यह हुआ क तुम मग़रूर हो गए !

No 4:

एक दिन वक्त भी बैठकर रोया मेरे साथ,
कहने लगा तुम ठीक हो बस मैं ही खराब हूँ !

No 5:

कभी टूटकर बिखरो तो चले आना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद है !

No 6:

ऐ दिल यूँ पुकारा ना कर
आँखों से ऐसे इशारा ना कर
दूर रहना मजबूरी है हमारी
खुशनुमा शब्दों से मालिश दुबारा न कर !

No 7:

वह रो-रो कर कहने लगे,
मुझे तुमसे नफरत है,
गर उसको मुझसे नफरत थी,
तो आखिर वो रोया क्यों !

No 8:

सोचा था जलाएंगे तुम्हे,
किसी का नाम लेके तड़पाएँगे तुम्हे,
फिर सोचा मैंने उन्हें दर्द होगा,
फिर भला किस तरह सताए उन्हें !

No 9:

शान से तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पर जान निसारेंगे,
देखकर जलेगी ये दुनिया सारी,
फिर भी तुझ ही पर सब कुछ वारेंगे।

No 10:

जो तरस चुके हैं किसी से प्यार पाने के लिए,
सच्चा प्यार उन्हीं से करना सुकून पाने के लिए।

Relationship Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

depressed pain sad life quotes in hindi
depressed pain sad life quotes in hindi

No 1:

मैं सोचता रहा रातभर, करवट बदल-बदलकर,
वो अचानक क्यों बदल गया, मुझे इतना बदलकर।

No 2:

मैं किस हक से तुझसे मांगू अपने लिए वक्त,
क्योंकि अब न आप मेरे हो, न मेरा वक्त।

No 3:

इश्क के लिए मुझे तेरी जरूरत नहीं,
मैं समझ गया तू अब मेरे प्यार के काबिल नहीं।

No 4:

तेरी खामोशी ने दर्द इतना दिया मुझे,
मरने से भी न इतना दर्द होगा मुझे।

No 5:

उस मिट्टी को परख लेना जहां लगाना प्रेम का पौधा,
हर मिट्टी की खुशबू में नहीं होता वो एहसास सोंधा।

No 6:

जिसे टूटकर चाहा था उसने ही तोड़ दिया,
अब भर न पाएगा जख्म तूने ऐसा दिया।

No 7:

मेरे दिल का भी एक राज था,
मेरी हर बात में एक अंदाज था,
अब लगी है दिल को ठोकर तो जाना,
मुझे अपनी पसंद पर बड़ा नाज था।

No 8:

क्या बताऊं क्यों निकल आते हैं आंखों से आंसू,
ये तब बह जाते हैं जब दिल टूटने का दर्द नहीं होता काबू।

No 9:

बिछड़कर अब न मिलेंगे यकीन इतना है,
मेरा यार बेवफा है मगर हसीन कितना है।

No 10:

उसकी बेवफाई भी दिल में बसा लूंगा,
वो वफा करे न करे उसे अपना बना लूंगा।

Conclusion

Sad quotes in Hindi are extremely close to what we ourselves rarely can describe. They contain the spirit of brokenness, grief, and grief, they offer relief to singers who feel lonely in their lamentations.

Such moving lines not only address our most interior states but they also bring us inside a bigger humanistic context of suffering and strength. Through these quotes, we can create a sense of knowledge to ourselves and others who might be passing through some difficult moments.


Leave a Comment