Osho, the world-famous spiritual leader, had said once that love is not a thing to be possessed, it is a thing to be appreciated. This paper will examine in detail the gems of wisdom contained in Osho love quotes Hindi to see how his statements resonate with our conceptions of love and relationships.
Be it the intricacies of love or indulging in emotional awareness, these quotes present eternal messages and can change your way of thinking. Prepare to find out about the secrets of love in light of the teachings of Osho.
Osho Love Quotes Hindi

No 1:
ऐसे हमसफर बहुत काम लोगो को मिलते है
जो प्यार के साथ साथ इज्जत भी करे..!!
No 2:
श्रेष्ठ का दर्जा पाने के लिए
ज्ञान और सम्मान दोनों का होना अति महत्वपूर्ण है..!!
No 3:
विपत्ति को संपत्ति की तरह लो
यह व्यक्ति को मजबूत करने के लिए जीवन में आती है..!!
No 4:
किसी का विश्वास जीतने के लिए विश्वास
बनाया नहीं कमाया जाता है..!!
No 5:
सिर्फ संगत ही नहीं स्वभाव भी इंसान के
सुख और दुख की वजह हो सकती है..!!
No 6:
मौन जवाब हो सकता है उन सवालों का
जो शोर से उठते हैं..!!
No 7:
प्रेम जरूरतों का जिक्र नहीं
स्वभाव से बने संबंधों का शुक्र है..!!
No 8:
ढोंग की जिंदगी जीना एक कला है
लेकिन ढंग से जिंदगी जीने में ही मजा है..!!
No 9:
तूफानों को रोकने के लिए झुंड की नहीं
हिम्मत की जरूरत पड़ती है..!!
No 10:
अपनों की कही गई हर बात याद रहती है
चाहे वह बातें सम्मान में कही गई हो या अपमान में..!!
Osho Quotes in Hindi
No 1:
लोग पत्थर में बसे भगवान को पूछते हैं
लेकिन भगवान के रूप में मिले
मां बाप को भूल जाते हैं
यही आज की सच्चाई है..!!
No 2:
लोग पत्थर में बसे भगवान को पूछते हैं
लेकिन भगवान के रूप में मिले
मां बाप को भूल जाते हैं
यही आज की सच्चाई है..!!
No 3:
लाइफ में आने वाले घटिया लोगों
का शुक्रिया करो और
सीखो की तुम्हें इनके जैसा नहीं बनना..!!
No 4:
मनुष्य को अपनी ओर खींचने वाला
जगत में अगर कोई चुंबक है
तो वह सिर्फ प्रेम है..!!
No 5:
अच्छे आचरण और व्यवहार की नीव
परिवार के संस्कार होते है..!!
No 6:
सच्ची शिक्षा खामियों को जानने पर मिलती है
वरना खूबियों की शाबाशी
सबको अच्छी लगती है..!!
No 7:
ईश्वर को जो जानता है वह मानता नहीं
और जो मानता है वह जानता नहीं..!!
No 8:
मूर्खों का काम है दूसरों पर हंसना
बुद्धिमान स्वयं की बुद्धिमता पर हंसते हैं..!!
No 9:
जिसकी बुद्धि मन विवेक और भावनाएं शुद्ध हैं
वही वास्तव में बुद्ध है..!!
No 10:
जो अनंत है वह कभी नहीं मिटता
और हमारे अंदर की अंतरात्मा वही है..!!
Happiness Osho Quotes in Hindi

No 1:
दुनिया वालों मजहबी उन्मादों से
कट मर जाओगे धर्म से अध्यात्म की ओर
सबको एक पाओगे..!!
No 2:
जहां कुछ खोने का नहीं बल्कि
खो जाने को मन करें वही वास्तव में प्रेम है..!!
No 3:
जब प्रकृति और परमेश्वर को खुद में खोज पाओगे
तो धर्म भेद जाति भेद
सब भूल जाओगे..!!
No 4:
अपनी मेहनत से बनाई है मैंने तकदीर अपनी
अस्तित्व इतना दमदार है कि विरोधी
भी साजिश रचने लगे..!!
ओशो
No 5:
सब कुछ अगर खामोशी से मिल जाता
तो यहां आवाज नहीं
खामोशी का शोर होता है..!!
No 6:
अधिकार जमाने से अच्छा है
समर्पण का भाव रखो
फिर कभी भी रिश्तो में
दूरियां नहीं आएंगी..!!
No 7:
एक जागृत व्यक्ति एक ताकतवर विचार
बहुत कुछ बदल देता है..!!
No 8:
तुलना करना छोड़ दो तभी संतोष का
जन्म होगा..!!
No 9:
जिस इंसान को भूलने वाली बातें भी याद है
उसकी जिंदगी में सबसे ज्यादा विवाद है..!!
No 10:
दुनिया तैयार खड़ी है अपना दुखड़ा रोने को
बस आप मुस्कुराने का
हुनर तो सीख कर देखो..!!
Also Read: New 50+ Love Quotes In Hindi | 2025 Version
Positive Osho Quotes Hindi
No 1:
कतार में खड़े हैं मौत की और जिंदगी
धक्के दे रही है मंजिल
तक पहुंचाने के लिए..!!
No 2:
ध्यान रखना तुम ना थे तब भी दुनिया चलती थी
तुम ना होगे तब भी चलती रहेगी..!!
No 3:
आंखों में देख मेरी तू जरा गौर से
तेरी तहरीर ना मिले तो कहना फिर..!!
No 4:
संस्कारों की बेड़िया पहन लो
तिरस्कार होने से बचे जाओगे..!!
No 5:
हमारा मन समस्या की दुकान है
और हमारा ज्ञान समाधान का गोदाम!!
No 6:
लोभ लालच माया हमे हर सकती है
पर प्रभु की भक्ति इन सबका खात्मा करने में कारगर है।
No 7:
स्वतंत्रता का मतलब है बिना
किसी बाध्यता के जीवन जीना
हर क्षण को पूरी तरह से जीना।
No 8:
शांति तब आती है जब आप दूसरों
की बातों से प्रभावित होना बंद कर देते हैं।
No 9:
जीवन को अपने हिसाब से जीने के लिए
सबसे पहले दूसरों की अपेक्षाओं से मुक्त हो जाओ।
No 10:
प्रकृति के साथ तालमेल बनाओ,
तभी तुम अपनी असली आत्मा को पा सकते हो।
True Osho Quotes in Hindi

No 1:
खुशी कहीं बाहर से नहीं आती,
यह आपके अंदर से उत्पन्न होती है।
No 2:
खुशी कोई लक्ष्य नहीं है,
यह एक यात्रा है।
No 3:
जब आप अपने भीतर संतुलन पाते हैं,
तो खुशी स्वतः ही आ जाती है।
No 4:
साधारण चीजों में खुशी
ढूंढना ही सच्ची कला है।
No 5:
खुशी तब होती है जब
आप खुद से प्यार करते हैं।
No 6:
खुशी को कभी भी बाहर खोजने की कोशिश मत करो,
वह पहले से ही आपके भीतर है।
No 7:
सच्ची खुशी केवल उन्हीं को मिलती है जो
अपने दिल की सुनते हैं।
No 8:
आप जितना सरल जीवन जिएंगे,
उतना ही ज्यादा खुश रहेंगे।
No 9:
खुश रहना एक कला है और उसे सीखने
के लिए अभ्यास की जरूरत है।
No 10:
खुशी तब होती है जब आप जीवन
को स्वीकार करते हैं जैसा वह है।
Conclusion
Osho love quotes Hindi present some really meaningful considerations concerning the explanation of the concept of love, relationships, and self-awareness. They help us to see that we should not only love as an emotion but as an experience that helps us evolve and become closer to ourselves.
Through these quotes, we are allowed to obtain a deeper insight about ourselves and the nature of our relationships with other people.