Indian poetry is able to put the fun and mischief in a few lines. This is brilliantly reflected in masti shayari in Hindi which is a play that provides readers with a humorous diversion into the lighter side of life. This is an entertaining genre that unites the people by laughing and having similar experiences.
We will discuss the beauty of Masti Shayari in this paper and give you some beautiful examples that will brighten your mood and fill you with joy.
Masti Shayari in Hindi

No 1:
लफ्ज पुरे ढाई ही थे कभी प्यार बन गये,
कभी ख्वाब तो कभी दर्द।
No 2:
एक खूबसूरत सा एहसास हो,
हर घडी हर पल दिल के पास हो।
No 3:
हमको आता है हुनर तेरा इंतज़ार करने का,
जरा तुम भी हुनर लौटकर आने का सीख लो।
No 4:
नींद से जाग कर तुम्हरे बारे सोचता हु,
सपना तुम्हारा मैं जब देख लेता हूँ।
No 5:
इस जमाने में कुछ हादसे ऐसे भी होते है,
वो मरते तो नहीं है लेकिन वो बेजान होते है।
No 6:
देख कर हैरान हूँ शीशे का जिगर,
एक तो कातिल तेरी नज़र,
और आँखों पे तेरे काजल का कहर।
No 7:
जहन में उतरता है जब ख्याल तेरा,
रोम रोम महकने लगता है मेरा।
No 8:
प्यार न करने के दो ही तरीके थे,
या दिल न होता या तुम न होते।
No 9:
मैंने अपना मिजाज कुछ ऐसा बनाया,
दिल में आग लगी और केसर से मुस्कुराया।
No 10:
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार-ए-इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता।
मस्त शायरी
No 1:
तुम्हारा होना रविवार की तरह है,
समझ नहीं आता, बस अच्छा लगता है।
No 2:
ये भी तमाशा है, प्यार और मोहब्बत में दोस्त,
दिल किसी का होता है तो बस किसी और की चलती है।
No 3:
क्या इस दुनिया में कोई वकील है,
मुझे वह खोया हुआ प्यार दुबारा जीता दे।
No 4:
मोहब्बत के बाजार में तो रूह भी नीलाम हो जाती है,
इतना आसान नहीं होता किसी को अपना बनाना।
No 5:
इश्क उन्होंने सुलगाया है, एक गीली लकड़ी की तरह,
ना पूरा जल पाया, ना ही कभी बुझ पाया है।
No 6:
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा,
ये मोहब्बत है ज़रा सोच कर करना,
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
No 7:
चलते तो हैं वो साथ मेरे पर अंदाज देखिए,
जैसे की इश्क करके वो एहसान कर रहें है।
No 8:
तेरे ख़त में इश्क़ की गवाही आज भी है,
हर्फ़ धुंधले हो गए हैं मगर स्याही आज भी है।
No 9:
ऐ आशिक तू सोच तेरा क्या होगा,
क्योंकि हशर की परवाह मैं नहीं करता,
फनाह होना तो रिवायत है तेरी,
इश्क़ नाम है मेरा मैं नहीं मरता।
No 10:
तू ही मिल जाये मुझे ये ही काफ़ी है,
मेरी हर साँस ने बस यही दुआ माँगी है,
जाने क्यों दिल खींचा जाता है तेरी तरफ़,
क्या तुमने भी मुझे पाने की कोई दुआ माँगी है।
Bindass Shayari in Hindi

No 1:
जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते,
कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते,
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी,
एक वो हैं कि कभी खफा नहीं होते।
No 2:
वो कह गयी ढूंढ लेना मेरे जैसा कोई और,
भला में वैसा क्यू ढूँढूँगा जो मुझे छोड़ दे।
No 3:
हम अपनी भावनाओं को लोगों से अलग रखते है,
इसलिए हम उन्हें गलत लगते है।
No 4:
सर्दी के मौसम में तेरी यादों की धुंध ने बड़ा बेहाल कर रखा है,
इश्क के मौसमों ने मुझे परेशान कर रखा है।
No 5:
रिश्वत भी नहीं लेता कमबख्त जान छोड़ने की,
स्वीटहार्ट ये तेरा प्यार मुझे बहुत अच्छा लगता है।
No 6:
वो बस पूछ लेते मेरा हाल ,
कितना आसन था मेरा इलाज।
No 7:
चलते थे इस संसार में कभी सीना तान के हम,
तुझसे प्यार क्या हुआ, घुटनो पे आ गए हम।
No 8:
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ जाता हूँ, तुम्हे मनाते हुए।
No 9:
इज़हार-ए-इश्क करो उससे, जो हक़दार हो इसका,
बड़ी नायाब शय है ये इसे ज़ाया नहीं करते।
No 10:
ज़िंदगी जीने के लिए मुझे दुआ चाहिए,
उस पर किस्मत की भी वफ़ा चाहिए,
खुदा के रहम से सब कुछ है मेरे पास,
बस प्यार करने के लिए आप जैसा कोई महबूब चाहिए।
Shayari Masti Wali
No 1:
जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है,
अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता।
No 2:
जब ईश्वर ने प्रेम बनाया होगा,
तो पहले खुद आज़माया होगा,
हमारी हैसियत ही क्या है,
इस प्यार ने खुदा को भी रुलाया होगा।
No 3:
चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं,
मिलाते नहीं नज़र हमसे अब शर्मा कर बैठे हैं,
देख कर हमको छुपा लेते हैं मुँह आँचल में अपना,
अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।
No 4:
प्यार वो है जो एक तरफा हो,
इज़हार-ऐ-इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है,
मोहब्बत है तो आँखों में पढ़ लेना,
ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है।
No 5:
मुहब्बत की शायरी पढ़ लिया करो,
एक खुराक सुबह, एक खुराक शाम ले लिया करो,
ये वही दवा है जिससे,
इश्क में पड़े आशिक़ को मिलता है तुरंत आराम।
No 6:
प्यार सबको दीवाना बना देता है,
सैर जन्नत की करा देता है प्यार,
मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इश्क़,
क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क़।
No 7:
वह मुझ तक पहुंचने का रास्ता चाहता है,
लेकिन मेरे प्यार का गवाह चाहता है,
खुद आने और जाने वाले मौसमों की तरह है,
और मेरे प्यार का अंत चाहता है।
No 8:
संगमरमर के महल में तेरी ही तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ प्यार तेरे ही ख्वाब सजाऊंगा,
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा,
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा जो तेरे गोद में मर जाऊॅंगा।
No 9:
तपिश से बच के घटाओं में बैठ जाते हैं,
गए हुए कि सदाओं में बैठ जाते हैं,
हम आसपास के मौसम से घबरायें,
तेरे विचारों की छाओं में बैठ जाते हैं।
No 10:
मालूम तो मुझे भी था ईश्क बर्बाद करता है,
मगर वो ज़िंदगी भी क्या जो ईश्क़ में जाली न हो।
You can also read Top 50+ Lips Shayari in Hindi | 2025.
Apni Masti me Mast Shayari

No 1:
मुमकिन है कि मुक्कमल ना हो पाये,
तो क्या प्यार ही ना किया जाये।
No 2:
माना कि बहुत महँगा है ख्वाब आपका,
पर कीमत हमारे प्यार की कुछ कम तो नहीं।
No 3:
शायरियों से वार करना हमें भी आता है जनाब,
बस डरते हैं कहीं निशाना दिल पर ना लग जाए।
No 4:
अपने ख्वाबो को पूरा करने की कौशिक करो,
वक़्त का कोई भरोसा नही ,
और कभी मिले या नही |
No 5:
सहारा सबको चाहिये होता है,
यहाँ सबका कंधा अपने साथी को ढूँढता हैं।
No 6:
दुनिया पड़ी रही दीन दुनियां के चक्करों में
मुझे अपनी दुनिया में घूमने से फुर्सत ना मिली।
No 7:
शोर-शराबों से दूर शराब के नज़दीक,
हकीकत से दूर ख़्वाब के नज़दीक,
सारी दुनिया से दूर बस आप के नज़दीक।
No 8:
लोग हो जाते होंगे मदहोश आपका चेहरा देख कर हम
तो बस आपकी आवाज़ सुनने के लिए होश में आते हैं।
No 9:
मैं नदी सुख चूका तू समंदर पानी से भरा हुआ,
जो हाल मेरा बेहाल सा है ये सब है तेरा करा हुआ।
No 10:
गांव में रहो चाहे बस्ती में रहो,
धुप में रहो या बरसती में रहो,
जहाँ भी रहो बस मस्ती में रहो।
Conclusion
Masti Shayari in Hindi embodies the spirit of pleasure, fun and the brighter side of life. Readers can emotionally relate to these poetic lines and this impression stays in their minds to be happy and have fun in the midst of their hectic schedule.
