When it comes to cheering you up, then you are in the right place! In this paper we are going to enter into the world of Majedar Chutkule jokes in hindi and we are going to present some of the funniest jokes that you have ever heard.
They can be made without bothering with sharing them with others, or you can be in a group of friends that will share the funniest experience of their lives with you.
Funny Jokes in Hindi
No 1:
बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां
बज
चुकने पर पति ने पत्नी से कहा, “किचन मे
देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा, “जल जाने दो:
पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी |
No 2:
रोये वो इस कदर उनकी
लाश से लिपट कर
कि लाश खुद उठ कर
बोली :
” ले तू मर जा पहले,
ऊपर ही चढ़े जा रहा है
इतनी गर्मी में “।
No 3:
टीचर- आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी
टीचर- पप्पू तू खड़ा हो
पप्पू – जी मैडम
टीचर लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है ?
पप्पू – जी लड़की बिगड़ी हुई है
सेटिंग करना चाहती है।
No 4:

नई नई शादी के बाद संता
कनफ्यूज हो गया
कि बातचीत कैसे शुरू करूं.
आधे घंटे बाद
सोचने के बाद आखिर अपनी
बीवी से बोला
आपके घरवालों को पता है ना
कि आज आप यहीं रुकेंगी?
No 5:
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
उसने सोचा, क्यों न लड़की से
अंग्रेजी में बात करूँ
उसने लड़की से पूछा
इंग्लिस चलेगी ना … ?
लड़की शरमाते हुए बोली – जी प्याज
और नमकीन साथ हो तो देशी भी
चलेगी ..।
No 6:
एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था, उसे
पीछे से किसी ने धक्का दिया।
गंजा आदमी: क्यों भाई सिर पर चढ़े जा
रहे हो?
दूसरा आदमी: नहीं भाई, आपके सिर पर
चढ़कर फिसलना नहीं है।
Majedar Chutkule Jokes In Hindi
No 1:
एक बार एक आदमी जंगल में
जा रहा था तभी अचानक शेर आ
गया,
तो वो सांस रोककर जमीन में लेट
गया,
यह देखकर शेर उसके पास आया
और कान में बोला,
सावन है बेटा वरना सारी होशियारी
निकाल देता।
No 2:
एक मच्छर तूफान
मे फँसा हुआ था
रास्ते मे एक पेड़ मिला
मच्छर पेड़ से लिपट गया
जब तूफान निकल गया
तो मच्छर पसीना पोंछते “
हुए बोला- अगर आज मै नही
होता तो ये पेड़ गिर ही जाता.!!
No 3:
पोलीथीन बैग बेन होने की
वजह से दूध लेने लोटा ले के
निकला,
तो “स्वच्छ भारत अभियान”
वाले पकड़ कर ले गए…
बहुत परेशानी है, भाई ।
No 4:
लड़का: मैंने आज जो काम किया है
वो सुन कर तुम्हारा सीना गर्व से चौड़ा
हो जायेगा
लड़की: अब और नही..पहले ही तूने
32 से 36 कर दिया है।
No 5:
एक ज़माना था
जब मोबाइल गिरता था,
तो बैटरी बाहर आ
जाती थी!
अब मोबाइल गिरता है,
तो कलेजा, फेफड़े, लिवर
किडनी सब बाहर
आ जातें हैं।
No 6:
आमिर खान आलिया से मिला आलिया आमिर तुम्हारी दंगल फिल्म बहुत
अच्छी थी
आमिर – अरे तुमने मेरी फिल्म पी के नहीं देखी
क्या
आलिया- फिल्म देखी थी
पर पीके नहीं देखी
क्योंकि मैं शराब नहीं पीती।
No 7:

बच्चा :-नल से आते पानी को देखकर
बोला,
पापा ये पानी कहाँ से आता है ?
पापा .- बेटा नदी से ….
बेटा – तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं।
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा
देता है।
और भागता हुआ घर आकर माँ को
कहता है।
मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे।
No 8:
एक आदमी किसी कॉलेज के Toilet में
गया, अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो दीवार
पर लिखा हुआ देखा,
“इतना ज़ोर अगर पढाई में लगाता तो, तू
आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता । “
No 9:
एक रात एक चोर एक आदमी के घर घुस आया.
पिस्तौल दिखाकर बोला, “बता सोना कहां है?”
आदमी: “अबे, उल्लू के पट्ठे..इतनी सी बात के
लिए पिस्तौल दिखाने की क्या जरूरत थी.. पूरा
घर खाली पड़ा है, जहां मरजी सो जा !!”
No 10:
छेदी लाल : जल्दी से एक गिलास जूस
दो, लड़ाई होने वाली है।
एक गिलास जूस पीने के बाद…
छेदी लाल : एक गिलास और जूस
दो, लड़ाई होने वाली है।
जूसवाला : लड़ाई कब होगी ? ? ?
छेदी लाल : जब तुम पैसे मांगोगे |
Short Funny Jokes in Hindi
No 1:
शीला (सहेली मीना से ) – मेरे पति बहुत ही सीधे हैं।
मेरे अलावा किसी किसी की ओर
आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं।
मीना- मेरे पति तेरे पति से चार कदम
आगे हैं पराई औरत तो क्या, मेरी तरफ
भी आंख उठाकर नहीं देखते।
No 2:

पप्पू – आपकी बीवी दिखाई नहीं दे
रहीं हैं??
बॉस – नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं
लाता!
पप्पू – क्यूँ सर
बॉस – वो गाँव की हैं ना !!
पप्पू – ओहह, माफ़ करना
मुझे लगा केवल आपकी हैं !!
पप्पू अस्पताल में! !
No 3:
डॉक्टर मरीज से : अगर तुम मेरी दवा से
ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे
मरीज : साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूँ
कब्र खोदता हूं
आपकी फ्री में खोद दूगाँ।
No 4:
चोर पकड़ने की मशीन बनी
USA में 1 दिन में 9 चोर पकड़े गये
चाइना में 30
जापान में 90
पाकिस्तान में 100
और भारत में 1 घंटे में मशीन ही
चोरी हो गयी।
No 5:
बीवी सुबह सुबह उठ कर सीधे मेकअप
करने लगी, पति की आँख खुली।
पति: पागल हो गई हो जो सुबह सुबह
मेकअप कर रही हो?
पत्नी: चुप रहो, मैंने अपने फोन पर चेहरा
देखकर खुलने वाला लॉक लगाया था, अब
फोन मुझे पहचान नहीं रहा है।
No 6:
कल रात पीने के बाद तो हद
ही हो गई यारों ..
होटल समझ कर अदालत में
चले गए
सामने बेठा जज: बोला
ऑडर ऑडर…
हमने भी बोल दिया एक चिकन
और दो क्वार्टर।
No 7:
पप्पू की हुई मास्टर से लड़ाई, मास्टर ने
की पप्पू की पिटाई,
पप्पू का गरम हुआ खून,
गया कब्रिस्तान और मास्टर की,
फोटो टांग के लिख दिया Coming Soon…!!
Also Read: 50+ Killer Attitude Quotes For Girls In English | 2025
Whatsapp Very Funny Jokes in Hindi
No 1:
एक बार संता जंगल से जा रहा था, उसे
एक चुड़ैल ने रोका और बोली,
“हा हा हु हु मैं चुड़ैल हूँ।”
संता बोला, “पता है तेरी एक बहन मेरी
बीवी है।”
No 2:
पत्नी: “अगर मैं खो गयी तो
तुम क्या करोगे ?”
पति: “मैं अखबार में
इश्तिहार दूंगा ।”
पत्नी: “तुम कितने अच्छे हो,
क्या लिखोगे ?
पति: “जिसको मिले उसकी।
No 3:
पहले मैं किराए के मकान में रहता था,
फिर मैंने मकानमालिक को ipl में लगने
वाले सट्टा के बारे में बताया,
अब वो भी मेरे साथ किराए के
मकान में रहता है।
No 4:
बीवी ने msg किया…
“आपको पड़ोसन कैसी लगती है?”
बीवी को खुश करने के लिए पति
ने रिप्लाई दिया…
“बंदरिया जैसी”
बीवी : 2 ड्रेस ख़रीद कर दो नही तो
ये msg पड़ोसन को दिखा दूंगी..!!
No 5:
राखी सावंत गिफ्ट खरीदने गयी
राखी – मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है
कोई बढ़िया सा आइटम दिखाइए
दुकानदार – मैडम ये लीजिये
सोती हुई लड़की की तस्वीर
राखी – नहीं वो हंसती हुई चुड़ैल कितने की
है ?
दुकानदार – अरे मैडम वो तो शीशा है।
Conclusion
One can enjoy jokes made by Majedar Chutkule both as an entertaining source and people unite because of them and have fun and laugh. Such funny stories commonly capture the cultural insights and social experiences that appeal to many.
When we exchange these jokes we can establish a sense of community with our friends and apart. And you know, that laugh is one of the best medicines in the world against stress and sorrows, so do not miss a chance to make people laugh and tell the chutkule you like most.