The magic kingdom of krishna shayari in Hindi which is able to embrace the very spirit of devotion and love. These attitudinal phrases provide an exclusive insight into the numerous facets of character of Lord Krishna, making us to examine our spiritual explorations.
In this article, we shall explore the beauty and meaning of Krishna Shayari and we shall present you with a worthy collection of not only a collection that inspires but also one that brings you close to your heart. Be ready to sink into the verses which appeal to heart and soul.
Krishna Shayari in Hindi

No 1:
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !
No 2:
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !
No 3:
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!
No 4:
बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म !!
No 5:
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे !
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !
No 6:
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा,
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो !!
No 7:
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है !
No 8:
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
No 9:
एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी !!
No 10:
भक्ति अगर सच्ची हो तो
कृष्ण जरूर मिलते है।
Krishna Shayari Hindi
No 1:
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है !
No 2:
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है !!
No 3:
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!
No 4:
मैं अंधेरों से घिरा हुआ था
श्री कृष्ण आए रौशनी बनके
No 5:
जब हम श्री कृष्ण के दर पर गए…
वाफिस आने के मन ही नही किया।
No 6:
प्रेम का सबसे सुंदर रूप कान्हा है
जितना देखोगे उतना गहरा प्रेम हो जायेगा।
No 7:
मैं गमों से भरा हुआ था
श्री कृष्ण आए खुशी बनके
No 8:
मैं फकत कांटो को जनता था
श्री कृष्ण आए महकता हुआ गुलाब बनके
No 9:
मैं जख्मों से घायल था
श्री कृष्ण आए तबीब बनके
No 10:
आज तुझ को तुझ से ही चुराने का इरादा है।
हे कृष्ण तुम्हारी भक्ति में रात भर जगाने का इरादा है।
Kanha Quotes in Hindi

No 1:
मैं आवारा सा इक परिंदा
श्री कृष्ण आए आशियाना बनके
No 2:
मैं एहसासो से वाकिफ ना था
श्री कृष्ण आए मेरी एहसास बनके
No 3:
मैं ज़ाहिल था ज़हालत से भरा हुआ
श्री कृष्ण आए मेरी तालीमी किताब बनके
No 4:
सिर्फ एक तस्वीर देखता हूंँ श्री कृष्ण की,
और मेरे दिल को सुकून मिल जाता है।
No 5:
गमें दुनियां भाड़ में जाय
हमे तो सिर्फ कृष्ण जी से प्रेम हो जाए।
No 6:
मैं मौत की तलाश मे था
श्री कृष्ण आए जिंदगी बनके
No 7:
मैं दीवारों से लग कर रोता था
श्री कृष्ण आए मेरा सहारा बनके
No 8:
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
हे मेरे कृष्ण अब मेरी जिंदगी में तुम्ही सब कुछ हो।
No 9:
मुझे तू चाहिए और प्यार तेरा
हे कृष्ण तू बन जा मेरा।
No 10:
जब भी तुम्हारी याद आती है।
तुम्हारा नाम ले लेता हु कृष्णा।
Shri Krishna Shayari
No 1:
मुझे अब कृष्ण भक्ति की लत लग गई है
मैं झूठी मोहब्बत के दावे नही करता।
No 2:
हे कृष्णा तेरी भक्ति ने दिया सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे।
No 3:
जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये
वह नाम श्री कृष्ण का है।
No 4:
उससे बिछड़ के मुझको ये मालूम हुआ है ,
इस दुनिया में इश्क, मोहब्बत से अच्छा तो श्री कृष्ण जी की भक्ति अच्छी है।
No 5:
कौन कहेगा उसे अनाथ
जिसके सर पर हो कान्हा जी का हाथ।
No 6:
जहाँ लगाना दिल है वहां दिमाग क्यूं लगाना है
और हम क्या श्री कृष्ण का तो पूरा संसार दीवाना है।
No 7:
तुम्हारे नाम के सिवा अब और क्या ही आयेगा।”
हम तो कर पल कृष्णा, कृष्णा बोलते है इस के अलावा हमे और कुछ आता भी नहीं।
No 8:
सुबह हो या शाम हो,
हमारे लबों पे राधे कृष्णा का नाम हो…..!!
No 9:
हम तो हैं श्री राधे कृष्णा के दास,
उनके दर पे सर झुकाना आ गया है हमें रास….!!
No 10:
दुनिया साथ नहीं पर दुनिया चलाने
वाले साथ है !!
Also Read: New 75+ Balaji Shayari In Hindi | 2025
कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन

No 1:
कोई मिला ही नहीं हमसे हमारा बनकर
बस तुम चलना मेरे साथ मेरे “कान्हा” मेरा सहारा बनकर।
No 2:
सावन की बारिश और भादों की बहार.!!
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार.!!
No 3:
हे कृष्ण तेरी यादों से भरी है मेरे दिल की तिजोरी ,,
कोई कोहिनूर भी दे दे तो सौदा ना करूं
No 4:
बैरागन मीरा इश्क़ में, कृष्ण की माँगे खैर..,
भूलि सब कुछ कृष्ण के खातिर, ले लिया जग से बैर…!!
No 5:
श्री राधा और कृष्णा का मिलना तो बस एक बहाना था
पूरी दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझाना था !!
No 6:
राधा है जहा जहा वही श्री कृष्ण है ,
जो बस जाए एक बार ह्र्दय में फिर बिछड़ता कहा है !!
No 7:
श्याम की बंसी जब भी बजती है,
राधा के मैन में प्रीत जगती है !!
No 8:
जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना ,
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना
No 9:
मेरे मन की आंखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन मेरे मोहन त्योहार हो जाता है !!
No 10:
तुमसे जोड़ तू में अपने जीवन की डोर मेरे मोहन,
तू आए तो मेरे दिल की और!
Conclusion
Krishna shayari in Hindi captures in a beautiful way the nature of the devotion, love and philosophy of Krishna as the Lord. These poetic words do not only touch the hearts of the devotees, but also evoke deep thought on the meaning of life and spirituality.
With the help of the verses, the reader can learn more about the complexity of relationships and wisdom, which Krishna embodies through time. By adopting such Shayaris we get close to our internal selves and to the divine.
