Words used in the right way can cause a tempest of feelings. Khalnayak shayari in Hindi is a poem that embodies the spirit of affection, faith infidelity and heartbreak with unbelievable accuracy. The article explores the strong world of Shayari and presents us with the reason behind such poetic expressions touching our lives so much.
The exploration of different styles and different themes will provide you with some knowledge to deepen your personal perception and appreciation of this wonderful art.
Savage Khalnayak Shayari

No 1:
लायक नहीं हु में नालायक हु में,
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में।
No 2:
भाड़ में जाये लोग ओर लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे जैसे हम है चाहते।
No 3:
ना नजर बुरी है ना मुहं काला है,
अपना कोई क्या बिगड़ेगा,
अपने सिर पे तो डमरू वाला है।
No 4:
हम भी नवाब है लोगो की अकड़
धुएं की तरह उड़ाकर औकात सिगरेट
की तरह छोटी कर देते है।
No 5:
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
No 6:
ऐसा कोई शहर नहीं,
जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं,
जहा अपनी चली नहीं।
No 7:
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे।
No 8:
औकात तो कुत्तों की होती है,
हमारी तो हैसियत है।
No 9:
दुश्मनी ऐसी करो कि दुनिया देखती जाए,
और प्यार ऐसा करो कि दुनिया जलती जाए।
No 10:
जो बेहतर होता है,
उसे ईनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होता है,
उसके नाम पर ईनाम होते हैं।
खलनायक शायरी 2 लाइन
No 1:
जलने लगा है जमाना सारा क्योंकि,
चलने लगा है नाम हमारा।
No 2:
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो साले पहले से ही बारूद हैं।
No 3:
कोशिश तो सब करते है,
लेकिन सबका राज नही होता,
Attitude तो सबके पास है,
लेकिन हमारे जैसा अंदाज नही होता।
No 4:
ज़िन्दगी को इतनी भी सस्ती मत समझो कि
2 कौड़ी के लोग आकर तुम्हारी
ज़िन्दगी से खेल जाए।
No 5:
चर्चाओं में रहने का हमें शौंक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे है, तो हम क्या करें।
No 6:
जख्म कितने भी गहरे हो,
मरहम जरुर लगता है,
याद रख तेरे वार के जख्म से ही
मुझमे गुरुर बनता है।
No 7:
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे,
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे।
No 8:
मुझे लोगों की हड्डियां तोड़ने में
जितना मजा नहीं आता,
उससे कई ज्यादा उनकी
अकड़ तोड़ने में आता है।
No 9:
हम वो तालाब हैं,
जहा शेर भी आये तो,
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं।
No 10:
हम तो वो Villan है,
जो शराफत की उम्मीद,
तो खुद से भी नहीं करते हैं।
Khalnayak Shayari in Hindi

No 1:
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।
No 2:
हथियार तो हम सिर्फशौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो
बस नाम ही काफी है।
No 3:
हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।
No 4:
मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की,
क्यूंकि शेर पैदा होते है बनाए नहीं जाते।
No 5:
अक्सर औकात की बात वही किया करते हैं,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।
No 6:
हम हाथ किसी के सामने जोड़ते नही,
ओर जो दुश्मनी करे मुझसे
मां कसम उसे छोड़ते नही।
No 7:
पूरे शहर में नाम चलता है,
फ़ोटो लगे हैं थाने मैं,
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने मैं।
No 8:
वक्त दिखाई नहीं देता है पर,
दिखा बहुत कुछ देता है।
No 9:
Princess तो हर गली में मिलती है,
हम तो Devil है,
हमारे लिए तो Angel होगी।
No 10:
कुछ लोग मिलकर करते है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे हो फिर भी
मैं ही मचा रहा हूँ तबाही।
खलनायक शायरी
No 1:
खुद की हैसियत नही है नजरे मिलाने
की और बात करते हो डॉन बनने की।
No 2:
और हम तुम्हें वहीं खड़े नज़र आएंगे,
जहां तुम्हारे बड़े भागते हुए नज़र आएंगे
No 3:
मुझे हरा कर कोई मेरी
जान भी ले जाए मुझे मंजूर है,
लेकिन धोखा देने वालो को मै
दोबारा मौका नहीं देता।
No 4:
बुरे नहीं थे हम पर सबको बुरे लगे
अगर सच में बुरे होते तू सोचो कितने फ़साद होते
No 5:
झूठी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते हैं
खानदानी बाज़ुओं की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती
No 6:
हमें गिराने वाले लिफ़ाफ़े ताहयात
उठने के क़ाबिल नहीं रहेंगे
No 7:
हमारी तर्बियत में नहीं
किसी मुनाफ़िक़ का एहतराम करना
No 8:
ज़मीर बेच कर शोहरत पाने वालों
तुम्हारे उरूज से हमारा ज़वाल अच्छा है
No 9:
किसी की क्या मज़ाल जो मुझसे तलख़ कलाम करे_
“मैं तो खुद को भी ‘जी मुहतरम’ कह कर मुख़ातिब करता हूँ_
No 10:
लोग बातें बनाते रह जाएंगे
और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!!
Also Read: Top 50+ Bhaigiri Shayari In Hindi | 2025
Shayari Khalnayak Hindi

No 1:
हम हंस कर टाल देते हैं…
तुम जैसे बड़े कलाकारों को…
No 2:
जब हम इज़्ज़त देते हैं तो हिसाब नहीं करते
और जब लेते हैं तब लिहाज़ नहीं करते
No 3:
बदमाशी की बात मत कर बेटा…
लोग तेरी बंदूक से ज़्यादा हमारी आँखों से डरते हैं#
No 4:
बात कीजिए ज़रा सलीके से वरना हम खींच खाल लेते हैं
क्या फँसाए कोई हमें, हम खुद इक नया रोज़ जाल लेते हैं
No 5:
हमारी पहचान अपनी है
हमारी बनती ही नहीं तख्त नशीनू से
No 6:
जो गुज़र गया #माज़ी ‘कमाल का था दोस्त
हाल जो चल रहा है ‘ #ज़माना जल रहा है
No 7:
हम तो अपने हुनर में आज भी दम रखते हैं
उड़ जाते हैं रंग दुश्मनों के जब हम कदम रखते हैं
No 8:
अपना मुकाम हमेशा अलग बना कर चलता हूँ
नजर हमेशा नीचे पर सर उठा कर चलता हूँ
No 9:
अब हम हर ख़ास को आम करेंगे
यूंही किस्सा तमाम करेंगे
No 10:
अकेला ज़रूर चलता हूँ
पर किसी के पीछे नहीं
Conclusion
Khalnayak shayari in Hindi is so attractive because it is able to convey intense emotions which are often contradictory to most people. These verses resonate in the hearts of the people who are aware of the shades of the dark world of love.
Shayari creates a feeling of nostalgia and longing, which continue to remain with you even after the final line has been read with the help of rich imagery and strong metaphors. It is not only an art of expression, but a way of reaching out to other individuals who feel the same things.
