50+ Amazing Kedarnath Quotes In Hindi | 2025


Kedarnath is not only a place of pilgrimage, but a repository of wisdom in quotations. In this paper, we shall discuss some of the best Kedarnath quotes in Hindi that are very powerful in understanding spirituality and devotion. By relating to these quotes, one can have a lot of insights on life, faith, and resilience.

Get ready to be impressed when we enter into the depth of the teachings of Kedarnath.

Kedarnath Quotes in Hindi

Kedarnath poetry in hindi
Kedarnath poetry in hindi

No 1:

एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव।

No 2:

बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों पर होती है,
वही केदारनाथ जाते है,
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है।

No 3:

मुश्किल तो मेरे भी हालत बड़े थे,
मै जीत गयीं क्योकि साथ मेरे महाकाल खड़े थे।

No 4:

मौसम सर्द और नजारा रात का,
साथ तेरा और सफर केदारनाथ का।

No 5:

शुरुआत से समय के अंत तक,
एक बाबा केदरनाथ आप ही है जो साथ रहते है।

No 6:

मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा।

No 7:

बहोत मतलबी लोग मिलें है जीवन में
पर मुझे मेरे बाबा केदरनाथ पर विश्वाश है।

No 8:

जिंदगी की हर सुख और सारी ख्वाहिश एक तरफ
तेरे साथ केदारनाथ जाने की तमन्ना एक तरफ।

No 9:

पहाड़ो की सफ़ेद चादर घिरा रहता है,
सच में केदारनाथ किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है।

No 10:

अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके,
जिसकी दुनिया दिवानी है जय भोलेनाथ।

Kedarnath Shayari 2 Line

No 1:

महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से।

No 2:

जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,
जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे
उठाकर झोला अंजान राहो से,
तभी हम केदारनाथ जाएंगे।

No 3:

हाथों की लकीरें अधूरी हो तो
किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।

No 4:

जिंदगी बीत गई दो वक़्त की रोटी कमाने में,
बड़ी देर हो गई बाबा तेरे केदारधाम आने में।

No 5:

जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है,
तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है।

No 6:

चल चले मितवा वहाँ जहाँ स्वर्ग से हवा आती है,
जिस केदारनाथ की महिमा पूरी दुनिया गाती है।

No 7:

भजन मंडली साथ हो केदारनाथ का नाम हो
डरने की कोई बात नही,
जब बाबा केदारनाथ पास हो।

No 8:

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और बाबा-केदरनाथ को चाहने वाला निखर जाता है।

No 9:

एक तेरा ही साथ चाहिए महादेव,
कायनात किसने मांगी है।

No 10:

दोस्तों से केदारनाथ जाने की बात हो रही है,
मानों साक्षात भोले बाबा से मुलाक़ात हो रही है।

Kedarnath Status 

Kedarnath Caption in Hindi
Kedarnath Caption in Hindi

No 1:

जहाँ झरने भी बाबा भोलेनाथ का नाम लेकर बहते है
इस जहाँ के उस स्वर्ग को केदारनाथ धाम कहते है।

No 2:

बाबा हृदय में तेरा वास हो,
दुःख-सुख में तेरा साथ हो,
जब आये आखिरी वक़्त
जुबां पर नाम केदारनाथ हो।

No 3:

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरे बाबा केदारनाथ की बदौलत है,
मेरे लिये तो मेरे केदारनाथ महादेव ही
मेरी सबसे बड़ी दौलत है।

No 4:

जिंदगी में एक ऐसा हमसफ़र खोज रहा हूँ,
उसी के साथ केदारनाथ जाने की सोच रहा हूँ।

No 5:

तमन्ना है मरने से पहले मुझे भी ये मंजर नसीब हो,
केदारनाथ की राहों से गुजरती हवा
मुझे भी मेहसूस हो।

No 6:

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा खजाना छोड़ दिया,
बाबा-केदरनाथ के प्यार में
दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया।

No 7:

ये केदारनाथ है जनाब यहां गुड मॉर्निंग से ज्यादा,
जय श्री महाकाल चलता है।

No 8:

बड़ा थका हारा हूँ अपनी गोद में सुला ले,
भोले बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले।

No 9:

अभी तो बस भक्त हुएं है, महादेव के,
मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगी।

No 10:

वो खूबूसरत सफर होगा जिसमें परिवार साथ हो,
सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी
अगर मंजिल केदारनाथ हो।

Kedarnath Shayari in Hindi

No 1:

इश्क , मोहब्बत और प्यार ये सब तो आम है,
केदारनाथ की तस्वीर से सुन्दर ना सुबह ना श्याम है।

No 2:

बाबा भोलेनाथ के दरबार
केदारनाथ में ऐसा ही होता है,
आसमान स्वयं झुककर बाबा की भक्ति करता है।

No 3:

अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ,
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ।

No 4:

जीवन के सारे पापों से मुक्ति का मार्ग अपना ले
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग के
दर्शन का मन अपना बना ले।

No 5:

एक बार केदारनाथ महादेव के दर्शन कर ले,
जिन्दगी सारी खुशी से गुज़र जाएगी।

No 6:

महक उठेगा मेरा चमन
केदारनाथ महादेव के दर्शन से।

No 7:

उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है,
मंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकि,
केदारनाथ महादेव का आशीर्वाद मेरे साथ में है।

No 8:

खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है बाबा-केदरनाथ का।

No 9:

हम बाबा केदरनाथ की भक्ति में
रात रात भर जागते हैं,
पर किसी के दुप्पटे के पीछे नही भागते है।

No 10:

तेरे एहसासों पर मेरा अख्तियार हो जाए हे भोलेनाथ,
केदारनाथ जाने का मेरा सपना साकार हो जाए।

Also Read: Best 50+ Rajput Shayari In Hindi | 2025

केदारनाथ शायरी

Kedarnath Shayari in Hindi 2 line
Kedarnath Shayari in Hindi 2 line

No 1:

एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में,
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव।

No 2:

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर बाबा केदरनाथ का हाथ हो।

No 3:

सुबह सुबह ले केदारनाथ महादेव का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।

No 4:

आँधी तूफान से वो डरते है,
जिनके मन में प्राण बसते है,
वो मौत देखकर भी हँसते है,
जिनके मन में #बाबा केदरनाथ बसते है।

No 5:

जो अपने को चाहें वह अपना है,
मेरा केदारनाथ जाने का सब से बड़ा सपना है।

No 6:

केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै बाबा केदारनाथ का दीवाना।

No 7:

मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा।

No 8:

एक मेरे बाबा केदरनाथ राजी रहे,
दुनिया तो वैसे भी किसी की नही है।

No 9:

अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ,
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ।

No 10:

हम बाबा-केदरनाथ के दिवाने है,
तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है,
जहाँ शेर करते दंगल है।

Conclusion

Kedarnath quotes in Hindi can be regarded as the reflection of spirituality and deep sense of closeness people have to nature and divinity. Such words strike a chord and one is likely to think and find peace. We are able to create a more conscious awareness about our personal paths with the beliefs and the feelings voiced on these quotes, and that we should find comfort even in disordered times.


Leave a Comment