75+ Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi – 2025


Millions of people around the whole world celebrate the Raksha Bandhan, which means the bond between the siblings cannot be broken. With this beloved festival around the corner, we should pay more and more attention to exchange heartfelt wholes.

Today we will find out the most intimate and original happy Raksha Bandhan wishes which may help you to state your love and acceptance towards your brothers and sisters. Be prepared to cement those relations with the words that touch!

Happy Raksha Bandhan Wishes

No 1:

राखी की थाली मिठाई की डाली
बहन की दुआ भाई की खुशहाली

No 2:

राखी की डोरी मीठी सी लोरी
भाई-बहन की प्रेम कहानी अनोखी

No 3:

राखी के रंग खुशियों के संग
भाई-बहन का रिश्ता सदा अभंग

No 4:

raksha bandhan wishes in hindi
raksha bandhan wishes in hindi

छोटी सी राखी बड़ा सा वादा
भाई-बहन का प्यार है अनोखा

No 5:

कलाई पे बंधा रंग-बिरंगा धागा
जीवन भर साथ निभाने का वादा

No 6:

कलाई पे बंधा यह प्यार का धागा दिल में बसा है अटूट,
रिश्ता सारा मुबारक हो तुम्हें रक्षाबंधन प्यारा

No 7:

रक्षा का धागा प्यार का साया बहन की दुआ भाई की माया
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

No 8:

बहना ने भाई की कलाई सजाई राखी के धागे से प्रीत बढ़ाई
खुशियों की बरसात लाई

No 9:

धागे में बंधी है श्रद्धा अपाररक्षा का वादा अटूट प्यार
रक्षाबंधन की बधाई हजार

No 10:

राखी का बंधन प्यार का संगम बहन की आरती भाई का दम
रक्षाबंधन मुबारक हर दम

Raksha Bandhan Quotes

No 1:

बहन की याद में आँसू छलके भाई का दिल क्यों न मचले?
राखी का त्योहार है आया पर मिलन की घड़ी न पलके|

No 2:

भाई की कलाई सूनी-सी बहन की महँदी फीकी-सी|
राखी के दिन भी मिल न सके ये कैसी किस्मत लिखी-सी?

No 3:

राखी आई दिल थाम लिया तुम्हारी याद ने घेर लिया|
दूरी की दीवार ने हमको मिलने से क्यों फेर दिया?

No 4:

राखी की डोर टूटी नहीं पर मिलन की आस छूटी नहीं|
दूर हैं हम पर दिल में तुम ये बात किसी से रूठी नहीं|

No 5:

raksha bandhan images with quotes in hindi
raksha bandhan images with quotes in hindi

बहन की याद में दिल रोता है राखी का त्योहार खोता है|
दूर रहकर भी पास हैं हम पर मन ये मानने को होता है|

No 6:

राखी की डोर टूटी नहीं पर मिलन की घड़ी छूटी नहीं|
दूर हैं हम पर दिल में तुम ये बात किसी से रूठी नहीं|

No 7:

राखी आई तुम न आए आँसू बने मुस्कान न आए|
दूरी की दीवार ने हमको मिलने से क्यों रोक लगाए?

No 8:

मीठे-से लड्डू प्यारी-सी राखी
भाई-बहन का प्रेम सदा रहे बाकी

No 9:

भाई की कलाई सूनी है बहन की महँदी धुंधली है|
राखी के दिन भी मिल न सके ये कैसी विधि की जूनी है?

No 10:

बचपन की यादें छलक रही हैं आँखें नम होकर डलक रही हैं|
राखी के धागे में बंधा प्यार दूरी की आग में जलक रही हैं|

Raksha Bandhan Wishes

No 1:

प्रेम की डोरी से बंधा यह रिश्ता
राखी का त्योहार सबसे अनोखा

No 2:

बहन की पुकार पर भाई का साथ
राखी के बंधन में जुड़े दो हाथ

No 3:

धागे में पिरोया अनमोल रिश्ता
राखी का त्योहार प्रेम का तिलिस्मा

No 4:

राखी का त्योहार खुशियों की बहार
भाई-बहन का प्यार सदा बरकरार

No 5:

raksha bandhan status in hindi
raksha bandhan status in hindi

रंग-बिरंगी राखी सजी कलाई पर
बहन की दुआएं भाई के सर पर

No 6:

मीठी-सी राखी प्यारा-सा भाई
रिश्ते की मिठास कभी ना जाए

No 7:

फूलों-सी कोमल बहन की ममता
पर्वत-सा मजबूत भाई का वादा

No 8:

सूरज-सी रोशनी चांद-सा प्यार
राखी के धागे में बंधा संसार

No 9:

रक्षा का वादा स्नेह का बंधन
बहन-भाई का अटूट है यह रिश्ता पावन|

No 10:

चंदन-सी खुशबू रेशम-सा प्यार
राखी का बंधन जीवन का आधार

Also Read: 50+ Wish Diwali Love Shayari In Hindi – लव दिवाली शायरी

Raksha Bandhan Wishes in Hindi 

No 1:

राखी की डोर में छुपा है प्यार अपार
बहना तेरे लिए मेरा जीवन बलिहार|

No 2:

साथ बचपन का याद वो पल-पल की
राखी की डोर से बंधी है दिल की|

No 3:

तू मेरी शान है तू मेरा अभिमान है
तेरी रक्षा का यह अटूट वरदान है|

No 4:

rakhi shayari in hindi
rakhi shayari in hindi

राखी का त्योहार प्यार का संसार
बहना तेरे लिए मेरा जीवन बेशुमार|

No 5:

फूलों सी कोमल चाँद सी सुंदर
मेरी प्यारी बहना तुझसे कोई ना बेहतर|

No 6:

प्यार की डोरी से बंधा यह नाता
भाई-बहन का अटूट है यह रिश्ता|

No 7:

तेरी हर मुस्कान पे वारी मेरी जान
तू है मेरी शान मेरा अभिमान|

No 8:

तेरी परवाह में बीता मेरा हर लम्हा
तेरी रक्षा में कटेगा मेरा हर पल अब|

No 9:

राखी की डोर से बंधा यह रिश्ता
जन्मों-जन्मों तक रहेगा यह विश्वास का|

No 10:

बहन की ममता में छिपा भाई का सारा जहान
राखी के बंधन से मजबूत यह रिश्ता है महान

Raksha Bandhan Wishes for Sister in Hindi 

No 1:

बचपन की यादों में बसा भाई-बहन का प्यार
राखी के त्योहार पर फिर लौटा वो प्यारा संसार

No 2:

राखी के धागे में बसा भाई-बहन का विश्वास
दूरियां भले हों कितनी दिल से हैं वो पास-पास

No 3:

बहन की परवाह में छिपा भाई का सारा संसार
राखी के धागे से बंधा यह अनमोल व्यवहार

No 4:

rakhi images with wishes
rakhi images with wishes

राखी का त्योहार है आया लेकर प्यार का संदेश
भाई-बहन का रिश्ता अनोखा है इसमें कोई न द्वेष

No 5:

बहन की मुस्कान में छिपी भाई की सारी खुशियां
राखी के त्योहार पर आई जीवन में नई उमंग

No 6:

बहन की दुआओं में छिपा भाई का सारा जहान
राखी के बंधन से मजबूत यह अनमोल रिश्ता महान

No 7:

राखी के धागे में बंधा भाई-बहन का प्यार
दूर रहें चाहे कितना दिल से हैं वो एक साथ

No 8:

कलाई पर बंधी राखी दिल में बसा विश्वास
भाई-बहन का रिश्ता सच्चा मिटे न कभी यह आस

No 9:

राखी का त्योहार है आया लेकर ढेर सारी खुशियां
भाई-बहन का प्यार निराला भर दे जीवन में रंग नया

Conclusion

Happy Raksha Bandhan wishes do not only mean words; they embrace the strong feelings of love and loyalty, which brothers and sisters have to each other. This festival does not only show the love we share, but is also a reminder that we need to cherish those people who have been with us all our lives.

It is through our warm wishes that we can be able to create a better bond with people and create a memory that will be cherished in many years to come.


Leave a Comment