Best 75+ Ganesh Ji Status Shayari In Hindi | 2025


Posting meaningful Ganesh Ji Status can enhance your religious ties and encourage others. In the modern busy lifestyle, it is difficult to take some time to relax and to worship. This paper explores beautiful Shayari in dedication to Ganesh Ji, and the words that will resonate with calm and optimism.

The result will be a set of touching statuses that will not just lift your spirits but also provide the spirit of Ganesh Ji in a bottle.

Whatsapp Ganpati Shayari

Ganesh shayari attitude
Ganesh shayari attitude

 

No 1:

दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
श्री गणेश जी तुम्हारें चरणों मे है…!!

No 2:

एक तरफ मोह है एक तरफ माया,
जो श्री गणेश जी की शरण में आया वो कभी नही घबराया

No 3:

समस्याएं “बहुत” हैं इस जीवन में
“समाधान” सिर्फ आप हो “श्री गणेश जी…

No 4:

उदास हो अगर तो, थोड़ा रो लीजिए,
अगर ज्यादा उदास हो तो, श्री गणेश जी की भक्ति कीजिए।

No 5:

जो जीवन के सुख मे
उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे श्री गणेश जी ही याद आते है…

No 6:

हाथ की लकीरों पर नह श्री
गणेश जी पर भरोसा रखो।

No 7:

सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक श्री गणेश जी के सिवाय
सबके दरवाजे बंद मिलते है…

No 8:

जिंदगी जब श्री गणेश जी पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है…!!

No 9:

हे श्री गणेश जी दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!

No 10:

मेरी दुनियां है वहां तक
श्री गणेश जी का साथ है जहां तक

Ganesh Ji Status

No 1:

वक्त के साथ सबको बदलते देखा है
पर श्री गणेश जी आपकी शरण आने के बाद
वक्त को खुद बदलते देखा है !!

No 2:

हम अपने सारे खतरे श्री गणेश जी पर
छोड़ देते हैं
क्योंकि मेरे श्री गणेश जी सारे खतरों
को मरोड़ देते हैं
जब भी आते हैं मेरे महबूब
मेरे सामने यार
हम वक्त नहीं देखते घड़ी भी
तोड़ देते हैं।

No 3:

तन की जाने , मन की जाने ,
जाने चित की चोरी
उस श्री गणेश जी के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी !!

No 4:

जिंदगी अस्त व्यस्त..,
लेकिन.. श्री गणेश जी के नाम से हम मस्त…..!!

No 5:

श्री गणेश जी कहते हैं
किसी से प्रेम करो तो
ऐसा करो की
वो आपको मिले या ना मिले
लेकीन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे…..

No 6:

तुम दुआ माँगो… हम तुम्हें माँगते हैं…
श्री गणेश जी से… कुछ क़ीमती माँगते हैं…!!

No 7:

अपनी औकात भूल जाऊ इतना अमीर भी नही हूँ मैं मेरे श्री गणेश जी,
और कोई मेरी औकात बताए
इतना फकीर भी नहीं हूँ मै

No 8:

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ श्री गणेश जी नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

No 9:

कहां से लाऊं इतना सब्र श्री गणेश जी
कि वो किसी और के
साथ भी रहे
और मुझे फर्क भी ना पड़े…

No 10:

रहमत अगर तेरी लिखने लगूं तो
लग जाये साल हजार,
मेरी कलम तो छोटी है श्री गणेश जी और
तेरी महीमा अपरम्पार !!

Ganpati Shayari Hindi

Ganesh Shayari 2 line
Ganesh Shayari 2 line

No 1:

तेरा दर हो…
मेरा सर हो….
ये मोहब्बत बस यू ही….
उम्र भर हो श्री गणेश जी……….

No 2:

जब सब हों तो श्री गणेश जी को मत भूलना,
जब कोई ना हो तब श्री गणेश जी को याद रखना

No 3:

डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
श्री गणेश जी को याद करना सुकून दायक है.

No 4:

जिंदगी का पता नही श्री गणेश जी कहाँ ले जाये
बस ख़्वाहिश इतनी है कि
इसका आख़िरी ठिकाना आपका दरवार हो !!

No 5:

जो ठीक लगे बो ही देना श्री गणेश जी,
हमारा क्या है हम तो
कुछ भी मांग लेते है।।

No 6:

महसूस करके देखो श्री गणेश जी हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं लेकिन सर पर
उन्हीं का हाथ है

No 7:

हर ठोकर पर मुझे
यह एहसास हुआ कि,
श्री गणेश जी तेरे बिना मेरा कोई नहीं

No 8:

जब सब साथ छोड़ देते हैं
तब बजरंगबली हाथ पकड़ लेते हैं।

No 9:

जब रास्ते बंद नजर आते हैं
मंजिलें खो जाती हैं
मुझे श्री गणेश जी याद आते हैं

No 10:

क्यों डरता है तू कठिनाइयों से श्री गणेश जी का नाम ले
कठिनाइयां अपने आप तुझसे दूर चली जाएगी।

Also Read: Best 75+ Khatu Shyam Shayari In Hindi | 2025

Ganpati Bappa Shayari

No 1:

हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे
वही श्री गणेश जी की हैं माया।

No 2:

मोहब्बत को इश्क और
इश्क को जुनून मिला।
श्री गणेश जी को याद किया
तब जा कर सुकून मिला…!

No 3:

जिंदगी में चाहे जितना तूफान आ जाए,
तेरी भक्ति यूंही करते रहेंगे हम श्री गणेश जी।

No 4:

दर्द अगर तपती रेत है तो श्री गणेश जी ठंडी हवा हो आप….
इम्तिहान अगर जख्मों से है तो
श्री गणेश जी मेरी दवा हो आप….!!

No 5:

रोज सबेरे उठ कर
श्री गणेश जी का नाम लिया करो…..
दु:ख में सुमिरण, सुख में चिंतन,
श्री गणेश जी का किया करो ….

No 6:

मैं भी डरता था बुरे वक्त से
फिर मुझे पता चला कि गणेश जी की भक्ति करने वालों की
जिंदगी में बुरा वक्त नहीं आता।

No 7:

तेरे ही रंग ओढकर
मैं तो खुशनुमा हूँ,
तू ही तू है मुझ में मेरे श्री गणेश जी मैं कहां हूं…

No 8:

बड़ा खामोश रहता था मै।
जबसे श्री गणेश जी की भक्ति की है
खामोशी दूर हो गई है।

No 9:

मेरे हाथों की लकीरें चाहे
कुछ भी कहती हो,
लेकिन मुझे भरोसा है मेरे श्री गणेश जी पर,
जो आज सपना है
कल वह हकीकत होगा

No 10:

भले ही मूर्ति बन कर बैठा हैं
पर मेरे साथ खड़ा हैं
जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा श्री गणेश जी खड़ा हैं…

Ganesh Shayari in Hindi

Ganesh Quotes in Hindi
Ganesh Quotes in Hindi

No 1:

नाम भी बड़ा काम कर जाता है
मुझे अपने बुरे वक्त में बजरंगबली का नाम याद आता है।

No 2:

वक्रतुंड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
जिसने दिल से पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है।

No 3:

किसी ने अपना थोड़ा सा
वक्त दिया था मुझे “श्री गणेश जी”…
मैंने आज भी उसे
संभाल के रखा हैं

No 4:

गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं,
जो भी प्यार से पुकारे, बप्पा उसी के हो जाते हैं।

No 5:

भगवान गणेश आपके दिलों को खुशियों और उल्लास से भर दें।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

No 6:

गणपति बप्पा की महिमा अपार आओ करें सब जयजयकार|
मोदक लड्डू का भोग लगाएं घर-घर में खुशियां छाएं|

No 7:

जीवन सुंदर सुखद बन जाता है,
जब कोई गणेश का हो जाता है।

No 8:

श्री गणेश की स्थापना से घर आंगन महके
सुख-समृद्धि की बहार से जीवन सदा चहके

No 9:

गजानन श्री गणराज आओ करें तुम्हारा स्वागत
चरणों में झुकाएं शीश मिले हमें तेरा आशीर्वाद

No 10:

गौरी-शंकर के लाल तुम हो सबके रखवाले
भक्तों की सुनो पुकार दुःख-दरिद्र हरो सारे

Conclusion

Ganesh Ji status shayari is not just a piece of words but it is a means of capturing the spirit of faith, hope and positivity that Lord Ganesha represents. Such shayaris do not only touch the hearts of many, they also serve as a motivational guide in hard moments.

When we learn to use such poetic lines in our lives, we will be able to create a feeling of belonging and piety. The beautiful expressions of Ganesh Ji article can be embraced as a guiding spirit and should be used as your path.


Leave a Comment