100+ Funny Shayari For Best Friend | फनी शायरी इन हिंदी


दोस्ती़ ये वो सुन्दर रिश्ता़ है जो हंसी, मस्ती़ और बहुत सारी याद बनाता है और इस खास रिशते और तो सेलिब्रेट करने के लिए है – Funny Shayari For Best Friend.वो मजेदार जोक्स हो या हल्के फुल्के मजाक़े ये शायरी आपकी दोस्ती़ के रिशते में ज्यादा रंग भरती है जह कर

Funny Shayari For Friends Status in Hindi

No 1:

जब हम उनके घर गए…
कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा,
हम घबरा कर बोले..
आंटी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवा लो।

No 2:

दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे,
और अगर फिर रूठे
तो निकाल लट्ठ मार साले को
जब तक लट्ठ न टूटे

No 3:

दोस्तों हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़कर देखते रहे
वो हमें, हम उन्हें…
वो हमें, हम उन्हें…
क्योंकि परीक्षा में
न उन्हें कुछ आता था न हमे।

Love Funny Shayari

तुम्हारी मुस्कान में वो खास बात है, जो दिल को सुकून देती है और प्यार (love) से दुनिया को रोशनी देती है।

No 1:

हो गए,
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।

No 2:

अर्ज किया है,
जिनके घर शीशे के होते हैं, वो तो
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते होंगे

No 3:

तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
Wah Wah… Wah Wah…
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
Wah Wah… Wah Wah…
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।

No 4:

अर्ज़ किया है –
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी।
वाह !! वाह !!
जिस से रात भर Chatting की वो ,
girlfriend की मम्मी थी .

No 5:

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे ,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे।
रोज़ शराफत से SMS किया करो ,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।

No 6:

ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप।

No 7:

बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।

No 8:

इतना मुझे SMS करते हो ,
पैसे नहीं लगते तुम्हारे
या मुझपे मरते हो।

No 9:

सबको खुश रखना जिंदा मेंढको को
तराजू में तोलने जैसा मुश्किल काम है
एक को बैठाओ तो दूसरा कूद कर भाग जाता है

No 10:

खुश रहा करो उनके लिए जो तुम्हें
खुश नहीं देखना चाहते

Comedy Shayari for Girls

No 1:

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजर ही तिरछी है तो
हम बेहोश हो गए

No 2:

आज का ज्ञान
अगर आप चाहते हैं कि सब लोग आपको हमेशा अच्छा कहें
तो अपना नाम ही “अच्छा” रख लें, दूसरा कोई रास्ता नहीं है

No 3:

पहले लोग नाराज होते थे तो घर आना बंद कर देते थे
अब नाराज होते हैं तो ऑनलाइन आना बंद कर देते हैं
हरकत वही सोच नहीं

No 4:

तुझे प्रेम के वो अक्षर ढाई मिले
खुशियां सदा तेरे घर में छायी मिले
ये मेरी दिल से दुआ है तेरे लिए
मेरे दोस्त तुझे पूतना जैसी लुगाई मिले !!

No 5:

सुन बहाने ज़रा कम बनाया कर
ऐ दोस्त किये वादे निभाया कर
और मैं नहीं मेरी माँ कहती है ये
अबे तू तीज-त्योहारों पे तो नहाया कर

No 6:

मेरे पास भी 1 Lembo होनी चाहिए,
Team में मुझे धोनी चाहिए,
बंदर सी शकल और गधे सी अकल
और कहता है मुझे Sunny Leone चाहिए

No 7:

तुझे दोस्त कहूँ या कुरकुरा,
तू टेढ़ा है पर साले मेरा है !!

No 8:

तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा

No 9:

तुझे ऊपर वाले ने बनाया क्यों होगा
बनाकर ज़मीन पर लाया क्यों होगा
अब तक सोच रहा हूँ मैं ये
तुझे मेरा दोस्त बनाया क्यों होगा !!

No 10:

जिसको शुगर है कृपया वो लोग सब्र का करें
क्युकी सब्र का फल मीठा होता है

No 11:

माफ़ करो परमेश्वर ये भारी भूल हमारी है
शादी कर ली जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है

No 12:

अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे

No 13:

दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई

No 14:

शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी-
बेटी ध्यान रखना कि यदि पति पहली बार रूठे तो रब रूठे,
दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे,
तीसरी बार रूठे तो जग छूटे,
और अगर बार-बार ही रूठता ही रहे तो..
निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे..!

Funny Shayari for Best Friends in Hindi

No 1:

फूलों को फूल पसंद है ,
दिलों को दिल पसंद है ,
शायर को शायरी पसंद है ,
किसी की पसंद से हमें क्या ,
हमको तो बस आपकी
गर्ल फ्रेंड पसंद हैं .

No 2:

पती: तुम्हीं मेरी साधना हो,
तुम ही मेरी आराधना हो,
तुम ही मेरी कल्पना हो,
तुम ही मेरी कविता हो…!.
तो पत्नी भी भावुक होकर:
तुम ही मेरे रमेश हो
तुम ही मेरे दिनेश हो,
तुम ही मेरे महेश हो और
तुम ही मेरे गाँव वाले सुरेश हो…!

No 3:

दूर से देखा तो संतरा था,
पास गया तो भी संतरा था,
छिल के देखा तो भी संतरा था,
खा के देखा तो भी संतरा था।
वाह! क्या संतरा था।

No 4:

हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है..!!

No 5:

भगवान से तो माँग लोगे उसको,
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे

No 6:

स्कूल के रांझे घुमा रहे है
अपनी अपनी हीर
और हमारा दिल मांगे
सूर्यवंशम वाली खीर

No 7:

प्यार तो हम दोनों ने किया था
मैंने बहुत किया था और
उसने बहुतों से किया था

No 8:

इश्क अखरोट सा
और दिल के दांत कमजोर
फिर भी कोशिश जारी है

No 9:

पता नही कैसे उसने मुझे छोड दिया ???
वो कमीनी तो किसी के
पांच रूपए भी नही छोडती थी

No 10:

दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही,
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही

No 11:

माफ करो मेरे ईश्वर, ये गलती हमारी हैं,
हमनें शादी किया जिससे वो एक निर्धन नारी हैं.

No 12:

इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ;
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ

2 Line Funny Shayari for Best Friend

The funny shayari in hindi 2 lines is given below:

No 1:

इस गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं कि
आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी पढ़ने में तरबूजा ही आता है

No 2:

तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि
हर तरफ़ उजाला नज़र आता है।
सोचती हूँ घर कि बिजली कटवा दूँ
क्यूंकि बिल बहुत आता है।

No 3:

ज़िंदगी ने दिए हैं बहुत से धोखे
but
कोई बात नहीं its ok

No 4:

उसने कहा मेरे दिल में तेरे लिए कोई जगह नहीं
मैंने कहा दीमाग में रख लो वह तो खाली है

No 5:

बीवी पर मेरे ऐतबार की हद देख ग़ालिब,
उसके दिन को रात कहा और मैंने पेग बना लिया।

No 6:

ना इश्क़ करो झूठा, ना प्यार करो फर्जी,
आगे नहीं बताऊंगा, मेरा शेर मेरी मर्ज़ी!!

No 7:

समन्दर से कह दो अपनी मौजें संभाल के रखे,
जिंदगी में तूफान लाने के लिए बीवी ही काफी है।

No 8:

कितना अजीब शख्श है बीवी पे फिदा है,
उस पे ये कमाल है कि अपनी पे फिदा है।

Jokes Funny Shayari for Friends

No 1:

न मुझे किसी का दिल चाहिए,
न मुझे जमाने से कोई आस है,
जो अपनी गर्लफ्रेंड की पप्पी दिलवा दे,
मुझे बस ऐसे दोस्त की तलाश है।

No 2:

याद आने लगे हैं चिचा गालिब,
ऐ इलाही… ये माजरा क्या है?
ताकता रहता हूँ हुस्न वालों को,
वर्ना इन आँखों का फायदा क्या है।

No 3:

मोबाइल लेने के बाद और शादी करने के बाद
एक ही अफ़सोस होता है की थोडा सब्र कर लेते
तो अच्छा माल मिल जाता.

No 4:

पकौड़े को देखकर मुंह में पानी आ जाता है,
पता नहीं पानी को देखकर मुंह में पकौड़े क्यों नहीं आते.

No 5:

कुछ दोस्त तो ख़ज़ाने की तरह होते हैं,
दिल करता है ज़मीन में गाड़ दूँ.

No 6:

अच्छे दोस्त तकिये की तरह होते हैं,
मुसीबत में सीने से लगा लो,
तन्हाई में सर रखकर रो लो,
और गुस्से में लात भी मार सकते हो.

No 7:

बेगैरत तो बहुत देखे हैं,
तुम्हारा एक अपना ही मक़ाम है.

No 8:

मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।

No 9:

उनकी मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।

No 10:

हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।

No 11:

हमने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर दरिया बहा दिए,
तू इतना बेवफा निकला कि हम उस दरिया में नहा लिए।

No 12:

बाप की इज्जत
बेटी के हाथ में होती है,
और सारी की सारी प्रॉपर्टी
नालायकों के हाथ में !!

No 13:

गर्मी बढ़ रही है,
सूबह ORS और रात में RS
पर्याप्त मात्रा में लेते रहे ताकि
शरीर में पानी की कमी ना हो !!

No 14:

हे पार्थ
दोपहर में दबा कर
दाल चावल खाना और
मूर्छित हो कर सो जाना ही
सच्चा राजयोग है !!

No 15:

नाम में क्या रखा है साहब,
घर में पोछा वो भी लगाती है,
जिसका नाम रानी है !!

No 16:

BF दूर वाला ही ठीक है,
ब्लॉक होने पर घर आने की
धमकी तो नहीं देता !!

No 17:

जिन्दगी में एक लड़की आई,
जिसका नाम था- दीक्षा..
उसने ऐसा धोखा दिया कि
अब मांग रहा हूं भिक्षा..

No 18:

एक राजा ने ज्योतिषी को ‘बुलाया और
बुलाते ही जेल में डाल दिया
ज्योतिषी :- मेरा गुनाह क्या है?
राजा:- यही कि अगर तुम्हेंअपना भविष्य * पता होता तो तुम
आते ही क्यों

No 19:

तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं
तेरे प्यार में जी और मर सकता हूं
फिर भी तू नहीं मिली तो कोई गम नहीं
यही फॉर्मूला दूसरी पे भी try कर सकता हूं

No 20:

इतनी हसीं, इतनी दिलकश,
वो सबसे जुदा निकली,
मैं मोहब्बत तो कर बैठा, पर
वो शादीशुदा निकली…!!

No 21:

इलेक्शन के माहोल में मैंने
पड़ोस की भाभी से पूछ ही लिया
भाभी! किसको दोगी..??
वो गुस्से से बोली
“AAP” को तो बिलकुल नहीं
दूंगी भले ही हाथी को दे दूँ ।

No 22:

कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।

No 23:

नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो,
हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं,
हो सके तो…
गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो,

No 24:

जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए

No 25:

दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।

No 26:

जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले,
मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी,

No 27:

सीखा था Guitar जिसे पटाने के लिए
अब आर्डर आया है,
उसी की शादी में बजाने के लिए !

No 28:

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजरें ही तिरछी हैं,
तो हम बेहोश हो गए !

No 29:

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि
कौनसी वाली याद कर रही है !

No 30:

मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी,
हद हो गयी तब जब मैंने देखा,
वो मेरा पाँच रूपये का पेन भी ले गयी !

No 31:

मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी !

No 32:

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार,
उसको मिल गया दूसरा यार,
उसके संग वो हो गई फरार,
अब तू बैठ के मक्खी मार।

No 33:

हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।

No 34:

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।

No 35:

जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला।

No 36:

कतरा कतरा गुलाब होता है,
कतरा कतरा गुलाब होता है,,
अगर वो अपने हाथों से पिला दें तो
मिनरल वाटर भी शराब होता है।

No 37:

गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,
सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।

No 38:

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नही तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद।

No 39:

जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,
जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,
जो सबको मिले वो है गम,
जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।

No 40:

मांगी थी मैंने दुआ रब से,
देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,
रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहा
बस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे।

No 41:

मैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे..?
चुटकियाँ बजा के वो बोली, ऐसे, ऐसे, ऐसे।

No 42:

कोई तोह बेवफाओं पे भी tax लगा दो यारों,
हम आशिको का भी थोड़ा मुनाफा बढा दो यारों
किसी की तो चार चार हैं और किसी की एक भी नहीं
इश्क को भी अब आधार कार्ड से लिंक करा दो य़ारो।

No 43:

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।

No 44:

एक पत्नी के सुविचार:
काश तुम अदरक होते…
कसम से, जी भर के कूटती।

No 45:

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।

No 46:

कौन करेगा मुझसे शादी,
मुझें तो सिर्फ मैग्गी बनाना ही आता हैं..

No 47:

ये कलयुग हैं साहब,
यहाँ भीड़ को रश कहते हैं,
और जो भीड़ में पसंद आ जाए,
उसे क्रश कहते हैं…

No 48:

अर्ज किया हैं वो डीपी दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..

No 49:

सुबह सुबह घरवाले ऐसे उठाते हैं,
जैसे कि तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया हैं,
और मैं आखरी सैनिक बचा हुआ हूँ।

No 50:

बिना बात की लड़ाई,
और मेडिकल की पढ़ाई,
अकसर लड़कियां ही करती हैं।

Conclusion

दोस्ती में हंसी-ठहाकों का अपना ही मजा होता है, और जब Funny Shayari For Best Friend की बात आती है, तो वो पल और भी यादगार बन जाते हैं। ये शायरी ही हमारी दोस्ती की खूबसूरती को दिखाने में बेहद असरदार है, और इनमें छिपा प्यार और मजाक ही कुछ है जो हमें कभी याद दिलाता तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा ही तो क्या! जब भी मेरे बेस्ट के साथ हंस उड़ाई, तो इसी तना है फनी शायर


Leave a Comment