“Family Quotes in Hindi” sirf anmol shabd nahi, balki pariwarik prem aur gyaan ka ek aisa khazana hai jo hamesha humein prerna aur shakti deta hai. Yeh shabd sirf ek sandesh nahi, balki rishton ki gehraiyon ka ek aaina hain, jo humein pariwar ki mahattvata ka ehsaas dilata hai.
Is rachna mein, hum aise prabhavit karne wale quotes ko dekhenge jo pariwarik jeevan aur rishtey ki khoobsurti ko manate hain. Yeh anmol vichar na sirf humein apni jaden yaad dilate hain, balki un bandhanon ko mazbooti se thaame rakhne ki yaad bhi dilate hain jo hamare jeevan ka aadhar hain.
Aage badhiye, in quotes se prerana lijiye aur apne pariwarik rishton ko aur bhi gehraai se mehsoos kijiye!
Happy Family Quotes in Hindi
No 1:
जब मुसीबत में कोई काम नहीं आता तब एक परिवार ही होता हैं,
जो आपकी हर मुसीबतों में आपके साथ खड़ा रहता हैं।
No 2:
अच्छे संस्कार किसी बाजार में नहीं मिलते,
बल्कि ये तो परिवार की देन होती है।
No 3:

एक परिवार ही होता हैं जो व्यक्ति को सही
गलत की सही सीख बताता हैं।
No 4:
अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार का साथ प्राप्त होता हैं,
तो वो दुनिया की किसी भी ताकत से भीड़ सकता हैं।
No 5:
ज्ञान तो व्यक्ति पुस्तकों से प्राप्त कर सकता हैं,
किन्तु अपने व्यक्तित्व का निर्माण वह अपने परिवार द्वारा प्राप्त संसकारो से ही कर पाता हैं।
No 6:

जो परिवार एक साथ बैठकर भोजन करता हैं,
उस परिवार में सदैव सुख एवं शांति की ही समृद्धि होती हैं।
No 7:
जिस परिवार को जितना मिला हो अगर वह उतने में ही संतुष्ट रहता हैं,
तो उस परिवार में हमेशा सुख का वातावरण ही बना रहता हैं।
No 8:
जो व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के लिए द्वेष की भावना रखता हैं,
वह व्यक्ति कभी भी सफल नहीं होता।
No 9:
जो खुशियां आपको आपका परिवार दे सकता हैं,
वह शायद ही कोई दूसरा हो जो आपको इतनी खुशियां दे पाए।
No 10:
परिवार किसी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण नहीं होता,
बल्कि यही उसके लिए सब कुछ होता है।
Family Love Quotes in Hindi
No 1:
परिवार के बिना एक दिन बिताना भी मुश्किल हैं,
यह सवाल आप उन लोगो से पूछ सकते हो जिन्होंने गुस्से में आकर अपना घर छोड़ा होता है।
No 2:
वह परिवार ही हैं जहाँ भाई
बहन जैसा पवित्र बंधन देखने को मिलता हैं।
No 3:
खुश रहिये आबाद रहिये लेकिन अपनी family से कभी भी नाराज मत रहिये।
No 4:
जो व्यक्ति अपने परिवार को खुद से भी ज्यादा प्रेम करता हो वह व्यक्ति कभी भी दुखी नहीं रह सकता।
No 5:
प्रेम की भावना हर रिश्ते को अटूट बनाये रखने में महत्वपूर्ण होती हैं।
No 6:
भाई ही वह व्यक्ति हैं जो आपको हर छोटी-बड़ी गलती का अहसास करता हैं।
No 7:
रिश्तों में छोटी-मोटी अनबन होना भी जरुरी हैं क्योंकि इन्ही अनबनों के कारण रिश्तों में और निखार आता हैं।
No 8:
परिवार का मार्गदर्शन सदैव आपके हित के लिए अच्छा ही होता हैं।
No 9:
एक दूसरे पर विश्वाश बनाये रखना ही मजबूत परिवार की निशानी होती हैं।
No 10:
आपकी सारी गलतियों को नजर अंदाज़ करके भी जो आपसे प्यार करे वह परिवार हैं।
Family Emotional Quotes in Hindi
No 1:
रिश्तों की अहमियत को समझना हैं तो उनसे मिलो जो एक परिवार पाने के लिए तरस रहे हैं।
No 2:
माता-पिता तो आपकी हर खुवाईश को पूरा करते हैं क्या आपने कभी उनकी किसी खुवाईश को पूरा करना का सोचा हैं।
No 3:
परिवार तो ईश्वर प्रदान कर देता हैं लेकिन उस परिवार को खुशियों से भरना उस परिवार के सदस्यों का कार्य होता हैं।
No 4:
जिस परिवार ने एक व्यक्ति को इतना कुछ दिया और अगर वही उनके साथ विश्वाश घात कर दे तो इससे बड़ा दुःख उस परिवार के लिए और क्या हो सकता हैं।
No 5:
केवल परिवार ही हैं जो आपके सारे गुस्से को सहन कर सुन लेता हैं, क्योंकि वह आपको खोने से ज्यादा डरता हैं।
No 6:
family ही तो हैं जो आपके सारे सपनो को हकीकत में बदलने के लिए दिन-रात जुटी रहती हैं।
No 7:
जो व्यक्ति अपने मतलब के लिए अपनों के साथ ही छल करता हैं वह व्यक्ति जीवन में कभी भी सुखी नहीं रहता।
No 8:
अगर आप अपने जीवन में अपने परिवार की किसी एक इच्छा को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो इसका मतलब यह हैं की आपका सारा जीवन व्यर्थ जा रहा हैं।
No 9:
जो व्यक्ति अपने परिवार के त्यागों को ही नहीं समझ पाया,
उस व्यक्ति से वह परिवार सुख प्राप्त करने की उम्मीद कैसे रख सकता हैं।
No 10:
माँ-बाप को दुःख तब होता हैं जब उनकी औलाद उस समय उनके साथ नहीं होती जब उन्हें उसकी ज़रूरत हो।
Family Shayari in Hindi for Whatsapp
No 1:
जब भी मुसीबतों का पहाड़ मुझे कुचलने आता हैं तो मेरा परिवार मुझे हमेशा बचाता हैं।
No 2:
परिवार का साया जब तक साथ रहता हैं व्यक्ति कभी भी दुखी नहीं रहता हैं।
No 3:

मेरा परिवार मुझे सबसे ज्यादा प्यारा हैं,
क्योंकि परिवार से ही तो मिलता मुझे ख़ुशियों का खजाना हैं।
No 4:
अगर परिवार में मजबूती हो तो उस परिवार का हर सदस्य दुनिया की किसी भी ताकत से भिड़ सकता है।
No 5:
जिस शक्श का कोई परिवार नहीं उसके पास दुनिया का सबसे कीमती खजाना नहीं।
No 6:
जिस मोड़ पर पूरी दुनिया तुम्हारे खिलाफ खड़ी होगी,
उस मोड़ पर केवल तुम्हारा साथ निभाने वाला तुम्हारा परिवार ही होगा।
No 7:
संघर्ष के समय हिम्मत बरकरार अगर कोई बनाये रखता हैं तो वह हैं परिवार।
No 8:
हर समस्यां का समाधान आराम से निकल जाता हैं जब परिवार का साथ बरकरार रहता हैं।
No 9:
अगर किसी भी व्यक्ति को उसके परिवार ने उच्च संस्कार दिए होते हैं तो उस व्यक्ति का सम्मान हर जगह होता हैं।
No 10:
जब भी सर पर संकट मंडराता हैं तो हर इंसान को केवल अपना परिवार ही नजर आता हैं।
Family Rishte Shayari
No 1:
परिवार के बिना जिंदगी जीना मुश्किल हो जाता है,
क्योंकि परिवार के बिना खुशियों से मिलना नहीं हो पाता है।
No 2:
जिसके पास एक परिवार होता है उसके पास दुनिया का सबसे एहम खजाना होता है।
No 3:
बिना परिवार के जिंदगी सिर्फ काटी जा सकती है जी नहीं जा सकती।
No 4:
एक परिवार व्यक्ति के तब काम आता है जब वह अपनी जिंदगी की राह में भटक जाता है।
No 5:
खुद पर विश्वाश करना सिखाता है,
हर मुश्किल का सामना कैसे किया जाये यह सिर्फ अपना परिवार ही बताता है।
No 6:
वो व्यक्ति अपनी कामियाबी का जश्न तक नहीं बना सकता जिसके पास अपना परिवार नहीं होता।
No 7:
अगर अपने माता-पिता का आदर करोगे तो जिंदगी में हमेशा सफलता की ओर ही जाओगे।
No 8:
हर शक्श की ताकत उसका अपना परिवार ही होता हैं।
No 9:
जब आप अपनी जिंदगी की तरफ देखते हैं, तो आपकी सबसे बड़ी खुशियां आपके परिवार की खुशियां ही होती हैं।
No 10:
जो बुरे वक़्त में भी साथ निभाता हैं मेरे दोस्त वो और कोई नहीं सिर्फ परिवार ही होता है।
Conclusion
Family quotes in Hindi humein yaad dilate hain ki pariwar sirf ek rista nahi, balki ek atoot sahara hai jo hamesha humare saath rehta hai. Yeh quotes रिश्ते परिवार शायरी ke roop mein humein pyar, samman, aur samvedansheelta ka ehsaas dilate hain.
Chahe aap inhe social media par share karein ya apni zindagi ke anmol mantra banayein, yeh quotes aapko aur aapke pariwar ko prerna aur utsah dene ka kaam karenge. Jaise moon shayari chaand ki khoobsurti ko bayan karti hai, waise hi परिवार के लिए कुछ शब्द humare rishton ki roshni ko aur adhik chamakate hain.