Best 50+ Family Matlabi Rishte Quotes In Hindi | 2025


60 percent of all individuals have at one point in their lives taken part to a toxic family relationship. Family relationships are meant to be a time of love and support in a world, yet happening to be a time when family matlabi rishte is more frequent than would be nice to admit.

The article is rich in insightful family matlabi rishte quotes that not only strike a chord with what we experience in life but are also helpful to point out the intricacies of these relationships. Discovering the incredible expressions, you will have a more accurate idea of how matlabi rishte may influence your emotional state and how you treat and are treated by others.

Family Matlabi Rishte Quotes

Toxic Family Shayari
Toxic Family Shayari

No 1:

जिन रिश्तों में स्वार्थ जगह बना लेता है,
वहां पर रिश्तों के मायने खत्म हो जाते है।

No 2:

हमने तो अपनों पर भरोसा किया था,
पर अपने ही बहुत बड़े स्वार्थी निकले।

No 3:

ये दुनिया दिखावे के लिए बनी है,
यहां पर रिश्ते कब बदल जाए पता ही नहीं चलता है।

No 4:

परिवार अगर पहला प्यार होता,
तो इंसान परिवार के होते अकेला नही रोता।

No 5:

अगर अपनों के बीच मतभेद ज्यादा हो जाता है,
तो इंसान अपनों से ही दूर हो जाता है।

No 6:

इस मतलब की दुनिया में
अपने भी स्वार्थी होते है।

No 7:

जहां पर अपनों पर बात आती है,
परिवार के लोग स्वार्थी बन जाते है।

No 8:

जहां पर तुम्हारा सम्मान न हो,
वहां पर रिश्ता निभाने का क्या फायदा।

No 9:

यदि अपने अपने होते तो,
दुसरो को कोई जगह नही देते।

No 10:

अगर कुछ भी करना हो तो खुद का ध्यान रखना,
वो अपने ही होते है जो अक्सर पीठ पीछे से वार करते है।

Selfish Matlabi Rishte Quotes

No 1:

ये दुनिया सिर्फ दिखावे की है,
यहां पर अपने ही अपनों के साथ बगावत करते है।

No 2:

हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था,
कि हमारे अपने ही हमें धोखा दे जायेंगे।

No 3:

स्वार्थी इंसान रिश्तों के मायने नहीं देखता,
बल्कि वो तो रिश्तों में फायदे ही देखता है।

No 4:

वैसे तो जीवन में रिश्तों के बहुत मायने होते है,
पर स्वार्थी लोगों के लिए रिश्ते फायदे के लिए होते है।

No 5:

ये दुनिया सिर्फ अपने मतलब पर चलती है,
बिना मतलब के यहाँ कोई अपना नहीं होता।

No 6:

वैसे तो जीवन में रिश्तों के बहुत मायने होते है,
पर स्वार्थी लोगों के लिए रिश्ते फायदे के लिए होते है।

No 7:

क्या भरोसा करे कोई किसी और पर,
जब हमारे अपने ही गैर बन जाए।

No 8:

लोगो का कहना है की परिवार साथ
हो तो हर तरह की ख़ुशियाँ मिल जाती है,
लेकिन अगर परिवार ही मतलबी हो तो जीवन
की हर ख़ुशियाँ भी छीन जाती है।

No 9:

कहा जाता है की सिर्फ नसीब वाले को परिवार नसीब होता है,
परन्तु यहाँ पर तो परिवार की वजह से ही मेरा नसीब ख़राब है ।

No 10:

किसी ने मुझे कहा था की बुरे वक्त के समय सिर्फ रिश्तेदार ही काम आते है,
पर अफ़सोस यारो बुरा वक्त लाने वाले भी अक्सर रिश्तेदार ही होते है ।

Selfish Family Quotes in Hindi

Quotes for Toxic Family
Quotes for Toxic Family

No 1:

जिस प्यार को ढूढ़ने गए हम पूरी दुनिया में,
वो प्यार मिला मुझे अपने ही परिवार में।

No 2:

अगर में नाराज हो जाऊ तो नाराज ही रहूँगा यार
मुझे तो मनाने वाला भी कोई नहीं है इस दुनिया में।

No 3:

न ही पैसा ख़ुशी देता है, ना ही महल ख़ुशी देता है,
एक प्यार से भरा परिवार, ज़िन्दगी भर ख़ुशी देता है।

No 4:

मिलकर रहना साथ सभी के, कभी न तकरार हो,
आपस में हो सभी का प्रेम यारो, ऐसा हो सबका परिवार हो।

No 5:

ये दुनिया दिखावे की बनी हुयी है दोस्तों
यहाँ पे अपने असली में है,
लेकिन उनका अपनापन सिर्फ दिखावे का है।

No 6:

कितना अकेला है आज कल का इंसान,
अपने घर में ही अपनों को ढूंढ़ता है।

No 7:

परिवार की कीमत उनसे जाकर पूछो,
जो खाली पेट सड़को पर सोते है।

No 8:

ज़िन्दगी तो मेरी तभी बदल गयी थी,
जब वो लोग ही बदल गए,
जिन्हे हम अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा मानते थे।

No 9:

मदद करने का दिखावा करने वाले लोग हजारो मिल जायँगे,
लेकिन मदद करने वाला यहाँ पर एक भी नहीं मिलेगा।

No 10:

हम क्या किसी को पराया करेंगे,
जिसका मन हमसे भर जाता है
क्युकी वही लोग हमको छोड़ के चले जाते है।

You can also read Best 50+ Safar Shayari In Hindi | 2025.

Selfish Sasural Status

No 1:

आजकल तो लोग माफी गलती मानने के लिए नहीं,
बात ख़त्म करने के लिए ही मांगते है।

No 2:

ऐसे लोगो से हमेशा बचके रहना
जो दिल से नहीं दिमाग से सोचते है।

No 3:

बहुत ही बड़े महंगे किरदार है ज़िन्दगी में दोस्त
समय-समय पर सबके भाव बढ़ ही जाते है।

No 4:

उड़ गयी है नींद मेरी रातों की यारो
क्युकी अपनों ने ही अपनी औकात दिखा दी है।

No 5:

इस दुनिया में लोग पराये कम
और अपने ज्यादा स्वार्थी होते है।

No 6:

मैंने भी अभी अभी बदल दिया जीवन का वसूल
जो मुझे याद करेगा में भी उसी को याद करूँगा।

No 7:

दिखावे के प्यार से अच्छा है कि,
नफरत जिनसे भी मिलेगी दिखावे के प्यार से अच्छा है।

No 8:

र एक इंसान का वसूल है
तब तक ही तुम्हारा नाम लेगा
जब तक उसका काम न निकल जाये।

No 9:

प्यार भरा परिवार और
मिट्टी के बर्तन की कीमत सिर्फ बनाने वाले को

No 10:

बेमतलबी लोग और झूटा प्यार के दिखावे से अच्छा है
कि अकेला ही रहना सीखो।

मतलबी Family पैसा और रिश्ते शायरी

Toxic Relationship Quotes
Toxic Relationship Quotes

No 1:

लाइफ भर जिनको प्यार दिया
धोखा दिया उसने जिस पर भरोसा किया !!

No 2:

सबक सीख गया हु में आज उससे भी यारो
जिन पर मैंने खुद से भी ज्यादा भरोसा किया था।

No 3:

कुछ लोग होते है जिन्हें परिवार से ज्यादा
पैसा प्यारा होता है ..!!

No 4:

हमारा तो एक ही उसूल है
मा बाप के अलावा सब रिश्ते फिजूल है !!

No 5:

जब परिवार में स्वार्थ के विवाद हो जाता है ,
तो धीरे धीरे परिवार बिखर जाता है!!

No 6:

वैसे तो कहने को तो सारे नाते अपने होते है ,
बुरे वक़्त में साथ देने वाले कोई नही होते ..!!

No 7:

जब इंसान अपनो से दुखी हो जाता है,
तो ज़िन्दगी भी बोझ लगने लगती है !!

No 8:

आप परिवार की कीमत उन से पूछो
जो बिना परिवार के सडको पे सोते है !!

No 9:

ऐसे व्यक्ति से हमेशा बच के रहना
जिनके दिल में दिमाग होता है .!!

No 10:

दिख जाते है अक्सर लोग शीशे की पीछे की परछाई से
बनावटी चेहरे होते है उनके झूठी दुनिया में लगा कर गुमते है !!

Conclusion

When discussing family matlabi rishte quotes, one can learn about the complexity of the family bonds in which the aspect of selfishness occasionally prevails over the unconditional love. Such lessons are a reminder that one needs to be discerning and empathetic when negotiating family relations.

Although it may be depressing visiting the realities of fake relationships, the first step to establishing healthy relationships is acknowledging them. With the help of the lessons these quotes teach us, we are capable of trying to build the environment where the real support and understanding are present.


Leave a Comment