Unique 75+ Dard Nafrat Shayari In Hindi – 2025


Pain and hatred, as they are uttered in poetry, may be an effective kind of catharsis. The world of dard nafrat shayari does not only give words in 2025 but also a canvas to crude emotions and unprocessed feelings. More than 75+ distinct Shayari will be revealed in this paper not only will these lines touch your heart, but will also provide comfort and compassion. Get ready to lose yourself in a poetic experience of heartbreak and bitterness.

Dard Nafrat Shayari

Pain Hate Quotes
Pain Hate Quotes

No 1:

ख्वाहिश तो सब खत्म हो गई जो
बाकी है वह जिम्मेदारी है बस

No 2:

शिकायत तो खुद से है तुमसे
तो आज भी मोहब्बत है

No 3:

जिस फूल की परवरिश हमने अपनी मोहब्बत से
की थी जब वह खुशबू के काबिल हुए
तो गैरों के लिए महकने लगे

No 4:

बहुत खूबसूरत होते हैं वह लोग
समझते भी हैं और समझाते भी हैं

No 5:

 कभी-कभी मैं सोचता हूं अगर तुम भी
सब की तरह बदल गए तो मेरा क्या होगा

No 6:

कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता

No 7:

अब सब से बात करना छोड़ दिया है हमने क्योंकि
मेरे पास हर बात का एक ही जवाब होता है कुछ नहीं पता है हमें

No 8:

अगर वक्त मिले तो मेरी तरफ देखना मैं
अभी भी वहीं खड़ा हूं तुम्हारे इंतजार में

No 9:

बात नहीं करती तो क्या हुआ
याद तो करती होगी

No 10:

पागल कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वालों
को क्योंकि इश्क हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता

Nafrat Shayari in Hindi

No 1:

वक्त हाथों से और तुम दिल से
निकलते ही जा रहे हो

No 2:

आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे कौन जानता है
कल बढ़ जाएंगे नाराज ना होना हमारी शरारतो
से य दोस्त यह वह पाल है जो कल बहुत याद आएंगे

No 3:

बताना मत किसी को मैं तुम्हारे लिए रो देता
हूं दुनिया में यह अफवाह है मर्द रोते नहीं

No 4:

नाराज तूने साथ दिया ना मंजिल ने इंतजार किया मैं
क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर मेरे साथ तो उम्मीद ने भी मजाक किया

No 5:

कुछ हदसे से इंसान को इतना खामोश कर देता है
कि फिर जरूरी बात कहने  का भी दिल नहीं करता

No 6:

हमारे बाद नहीं आएगा तुम्हें चाहत का मजा लोगों के
कहते पिरोगे मुझे चाहे उसी पागल की तरह

No 7:

जब इंसान अंदर से मर जाता है तो बाहर से मिलने
वाली हजार खुशियां बस उसे हंस सकती है
लेकिन खुश नहीं रख सकती

No 8:

मैं खुद  अधूरी मोहब्बत का दर्द सहा है
इसलिए मैं दूसरों की मोहब्बत पर नजर नहीं डालता

No 9:

कभी-कभी तुम इतनी शिद्दत से याद आते हो
हम पलकों को मिलाते हैं तो आंखें भीग़ जाती है

No 10:

यहां कोई टूटा हुआ है तो कोई रूठा हुआ है
इस इश्क में न जाने कितनो को लूटा हुआ है

Hate Quotes in Hindi

Nafrat Hindi Shayari
Nafrat Hindi Shayari

No 1:

जिंदगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वह अपना है जो टूट गया वह सपना है

No 2:

हर वक्त मुझे मिलती है एक अनजानी सी सजा
अब मैं तकदीर से कैसे पूछूं मेरा कसूर आखिर क्या है

No 3:

आदत हो गई है हर वक्त तुझे सोने की पता
नहीं यह मोहब्बत है या पागलपन

No 4:

हर बार रुकना जरूरी नहीं जाने दो एक दफा उसे
अपनी मर्जी से इस भी अंदाजा हो अपने किए का
कैसे बदलती है तकदीर एक गलती से

No 5:

रोने लगती है लोग अधूरी मोहब्बत की कहानी
सुनकर सोचो कितना तड़पा होगा वह शख्स
जो इस कहानी का किरदार रहा होगा

No 6:

समय सब कुछ सिखा देता है लोगों
के साथ रहना और लोगों के बिना भी रहना

No 7:

मेरी मोहब्बत को तुम क्या अजमआओगे जान से
ज्यादा क्या मांग पाओगे मेरी मोहब्बत सितारों जैसी है
क्या तुम उन सितारों को गिन पाओगे

No 8:

पागल भी हो जाऊंगा तो भी चलेगा लेकिन
इंतजार आखिरी तक तुम्हारा ही रहेगा

No 9:

पता नहीं किसकी नजर लग गई हमारे रिश्तों
को मिलना तो दूर है अब देखना भी नसीब नहीं होता

No 10:

और तुम क्या जानो उसके दीदार की कीमत
हम एक तस्वीर को देखकर जिंदगी गुजार रहे हैं

अपनों से नफरत शायरी

No 1:

मोहब्बत में धोखा मिला, अब दिल नफ़रत से भर गया,
जिसे चाहा उसी ने ज़ख्म दिया, भरोसा अब हर किसी से डर गया

No 2:

पूरी उम्र तेरा इंतजार रहेगा तेरी यादों पर एतबार रहेगा
तू आए या ना आए मगर पूरी उम्र तुझसे ही प्यार रहेगा

No 3:

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना वक्त मिल जाए तो
सजा याद रखना हमें तो आदत हैं आपसे बात करने
की आपको बुरा लगे तो माफ करना

No 4:

वह इश्क ही किया जो किसी के चेहरे से हो
जाए मजा तो तब है जब इश्क़ उसकी बातों से हो जाए

No 5:

किसी और से कैसे दिल लगा लूं कल
को वह लौट आता तो उसे क्या जवाब दूंगा

No 6:

होते हुए भी गिरते थे मेरे आंसू तू सोच
तेरे जाने के बाद मेरा हाल क्या हुआ होगा

No 7:

मोहब्बत है इसलिए दिल डरता है तुझे खोने से अगर
मतलब होता तो क्या फर्क पड़ता तेरे होने या ना होने से

No 8:

शर्म आती है अब उन दोस्तों के सामने
जिसने कभी कहा था भाई मेरे वाली वैसीनहीं

No 9:

नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे हैं पीछे होते हैं
लेकिन उनकी याद बहुत खूबसूरत होती है

No 10:

क्या फायदा यार किसी को सफाई
देने का मैं बुरा हूं बस बात खत्म

Also Read: Best 50+ Khamoshi Udas Shayari In Hindi | 2025

नफरत शायरी

Hateness Hindi Quotes
Hateness Hindi Quotes

No 1:

सब का दिल रखते रखते खुद
का दिल खत्म कर दिया

No 2:

अजीब जिंदगी है जो मिल नहीं
सकता वही तो चाहिए

No 3:

ये हवा तू उधर जाती होगी मेरा हाल तो बताती
होगी जरा छूकर तो देख उनके दिल को क्या
उनको भी याद हमारी आती होगी

No 4:

दुखों के भीड़ में
लापता है जिंदगी

No 5:

बहुत होंगे इस दुनिया में तुम्हें चाहने वाला
मगर इस पागल की दुनिया भी तुम हो

No 6:

बातें तुझसे हो या ना हो
फिक्र तेरी हर पल रहती है

No 7:

नहीं होते तब भी होते हो तुम हर
वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम

No 8:

पता नहीं कब होगा तुमसे मिलने
का बहुत मन कर रहा है

No 9:

लोग अपनी मर्जी से बात करते हैं
और हम उनकी मर्जी का इंतजार करते हैं

No 10:

शौक नहीं है उदास होने का बस किसी
की याद आती है और हम उदास हो जाते हैं

Conclusion

Our series of more than 75+  distinct dard nafrat Shayari, brings out the spirit of a sore heart and unrealized feelings and gives people with a voice to express their sufferings. Every Shayari is full of very serious emotions and touches a lot of hearts making people feel comfortable and understandable by using words that can be identified with.


Leave a Comment