Breakup Shayari In Hindi | जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी 


Separating may confuse us but poetry may take us through the heartache. It is in this article on breakup shayari In Hindi that we get to learn how the eloquent phrases can be used as an antidote to the soul, as well as a tool to communicate effectively in hard situations.

You will discover all sorts of Shayari that depict so well emotions of sadness, nostalgia, and hope of recovery. We are going through this emotional terrain, and we have words to say that we hope resonate with you and make you feel inspired.

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी

breakup poetry for one sided lovers
breakup poetry for one sided lovers

No 1:

अकेले रहना भी आपकी आदत बन जाएगी,
जब ज़िन्दगी आपको कुछ सबक दे जायेगी।

No 2:

आज फिर आये बादल
बादल आने से बारिश भी आयी,
बैठे बैठे याद किये पुराने लम्हे
उन लम्हो मे उसकी याद भी आयी।

No 3:

हर कोई इंसान आपकी ज़िन्दगी मैं
यूँ ही नहीं आता
कई लोग प्यार देने आते है तो कई सीख।

No 4:

बहुत किया पुराने पालो को भूलने की कोशिश
लेकिन याद आ ही जाते हैं,
कुछ यादो से आती है होठों पर मुस्कान
और कुछ आखों मे आशु लाही जाते हैं।

No 5:

उसकी यादों मे
पुराने खयालो को लेकर टिकता रहा,
फिर खोली अपनी डेरी
उसमे अपने ज़ज्बातों को लिखता रहा।

No 6:

लेते ही तेरा नाम मेरे चेहरें पर
मुस्कान आ जाती है,
उसके साथ वह पुराने यादें
साथ ला ही जाती है।

No 7:

पहली ख़ुशी देके बाद मे
रुला जाते हैं,
पहले पसंद बना कर बाद मे
ठुकरा जाते है।

No 8:

ज़िन्दगी मे कोई किसी को पता है
और किसी को है खोता,
अकेले भी रहना सिख़लो मेरे यारो
ज़िन्दगी मे सब लास्ट फॉरएवर नहीं होता।

No 9:

कभी कभी किसीका ज़िन्दगी से चले जाना 
अच्छा होता है,
किसी दिन यह बात समझ में आने वाला है।

No 10:

अब तो ज़िन्दगी स्टेशन जैसी हो गयी है,
जहां लोग तो बहुत है पर अपना कोई नहीं है।

ब्रेकअप शायरी 2 Line Boy

No 1:

जानने की कोशिश की थी तुमको,
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया,
गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया।

No 2:

रिस्तो में प्यार और भरोशे की कदर 
अब कौन करता है भैया,
जब लोगों को लगता है 
रिश्तों से बड़ा है रुपैया।

No 3:

दर्द आपको मजबूत बनाता है,
डर आपको बहादुर बनाता है,
ना हुआ करो दोस्तों दुखी किसीके जाने पर
दिल टूटना आपको समझदार बनाता है।

No 4:

जब कोई चला जाता है
तो ऐसा इसलिए होता है,
क्योंकि कोई और आने वाला होता है।

No 5:

सबसे कठिन काम है यह,
तुमसे दूर होकर भी तुमसे प्यार करना।

No 6:

ब्रेकअप दुखद हो सकता है
लेकिन कभी-कभी आंसू वह कीमत होती है,
जो हम उस आजादी के लिए चुकाते हैं
जिसकी हमें जरूरत होती है।

No 7:

वक़्त, दोस्ती और रिस्तो जैसे चीज़ो की कीमत ,
खोने के बाद ही पता चलती है।

No 8:

ऐसा नहीं की
भूलने की कोसिस न की हो तुमको,

बस आदत से मजबूर हु।

No 9:

जिसके दिल के पीछे टूट कर पड़ा था,
उसी ने दिल तोड़ दिया।

No 10:

गलतियां तो बहुत की उन्होंने हमारे प्यार में,
पर हमने उनको हर बार माफ़ किया
शायद यही हमारी सबसे बड़ी गलती थी।

Also Read: New Fantastic 75+ Chahat Shayari in Hindi – 2025

Zakhmi Shayari in Hindi

dil toota shayari
dil toota shayari

No 1:

मोहम्मत अब मोहब्बत नहीं रहा,
क्युकी लोग अब इसमें प्यार से ज्यादा 
फायदा देखते हैं।

No 2:

सच्ची प्रेम कहानियो की कभी अंत नहीं होती,
क्युकी वह रूह से जुड़े होते हैं।

No 3:

दिन मे तो बिजी हो कर 
दिन निकल जाती है,
लेकिन रात होते ही 
उसकी याद आ ही जाती है।

No 4:

अगर यह सुखद अंत नहीं है,
तो यह बिल्कुल भी अंत नहीं है।

No 5:

मैं उससे बहुत दूर महसूस करता हूं,
जिसके साथ मे ज़िन्दगी जीना चाहता था।

No 6:

छोड़ के जाते समय कुछ यूँ बहाने बना देता है,
लेकिन
उनके जाने का तरीका सब कुछ बता देता है।

No 7:

कभी कभी जो लोग आपसे हजारों मील दूर होते हैं,
वे आपको उन लोगों से बेहतर महसूस करा सकते हैं,
जो आपके ठीक बगल में हैं।

No 8:

ज़िन्दगी के इस पल मे यूँ
झूठा बनना पढ़ रहा है,
दर्द को दिल मे छुपाने के लिए
मुस्कुराना पढ़ रहा है।

No 9:

हर बार जब मैं किसी पर
भरोसा करना शुरू करता हूं,
तो वे मुझे दिखाते हैं कि
मुझे क्यों नहीं करना चाहिए।

No 10:

वही व्यक्ति जिसने
मुझे सबसे प्यारी बातें कही,
उसी से जाते जाते वह बातें बोल दी
जिसकी उम्मीद नहीं थी।

ब्रेकअप शायरी 2 Line Hindi

No 1:

नाजाने क्यों 
तुझे भूलने की बात हम 
हमेशा भूल जाते हैं।

No 2:

किसी ऐसी व्यक्ति को प्यार मत दें,
जिसको आपके प्यार की कदर न हो।

No 3:

अजीब होता है यह मोहब्बत भी,
जहा प्यार पाने से सारे गम भुला देती है,
तो वही बिछड़ने पर बहुत रुला देती है।

No 4:

प्यार करने वाले तो बहुत हैं यहाँ,
कमी तो बस प्यार निभाने वालो की है।

No 5:

उस वक़्त की बातें अब याद आते है
जब कुछ गलती उनकी और कुछ हमारी भी थी,
फिर भी गलती मान के एक न हो सके 
शायद किस्मत की भी नाराज़गी थी।

No 6:

जिस गली में तेरी मुस्कान देख कर 
दिल खुश होता था,
अब वह जाने से भी दिल को शिकायत है।

No 7:

तुमने मेरा दिल तोड़ दिया,
और इसने मुझे वह बना दिया जो मैं हूं।

No 8:

कई बार दिल टूटना भगवान का आशीर्वाद होता है,
यह आपको यह एहसास दिलाने का उसका तरीका है
कि उसने आपको गलत से बचाया है।

No 9:

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है।

No 10:

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया।

Breakup Shayari 2 Line

shayari of heart break
shayari of heart break

No 1:

कभी कभी लोगो को हमारी ज़िन्दगी से
जाने देने में ही हमारी भलाई होती है,
इस बात का ऐहसास कुछ टाइम बाद पता चलती है।

No 2:

होती है दिन तो हम सब भूल जाते है,
लेकिन रात को तो वही याद आते है।

No 3:

हज़ारों महफ़िल है लाखों मेले है,
पर जहा तुम नहीं वहां हम अकेले हैं।

No 4:

अकेलेपन का भी अपना ही मज़ा है,
जो न समझे इसे उसके लिए यह सजा है।

No 5:

अब किसी को दुश्मनो की क्या ही जरूरत है,
आजकल तो अपने ही काफी है दर्द देने के लिए।

No 6:

उसने पहली मुलाकात मे तो ज़िन्दगी
जीने मैं साथ दी थी,
उसको पूरी तरह जाना भी नहीं था थोड़े दिन मे ही
उसने हमको छोड़ने की बात की थी।

No 7:

मोहम्मत अब मोहब्बत नहीं रहा,
क्युकी लोग अब इसमें प्यार से ज्यादा 
फायदा देखते हैं।

No 8:

ज़िन्दगी मे लोग आजकल 
मौसम की तरह हो गए है,
समय समय पर सब बदल जाते है।

No 9:

मैं बस यही आशा करता हूं,
कि मेरे जाने के बाद तुम मुझे
थोड़ा याद करोगे।

No 10:

एक दिन आप देखेंगे कि आपने क्या खोया,
उस दिन मैं देखूंगा कि मैंने क्या पाया।

Conclusion

The world of breakup shayari in Hindi is a powerful testament to the emotional turmoil that follows a separation. Each line conveys a unique perspective on loss, allowing readers to relate and reflect on their own experiences.

Through the beauty of language, these Shayaris not only articulate grief but also offer a sense of solidarity in shared pain. They encourage individuals to confront their feelings and ultimately find strength in vulnerability.


Leave a Comment