New 75+ Balaji Shayari In Hindi | 2025


In a few words a mere shayari can take the spirit of the devotion of a person. Balaji Shayari in Hindi is a medium of transcending emotionality to spirituality. You shall get to know how these verses touch the hearts of millions of people as we explore this gorgeous Indian Urdu poetry.

You will find out not only about their meanings but get inspired to develop spiritually by looking through different compositions.

Balaji Shayari in Hindi

Balaji captions in Hindi
Balaji captions in Hindi

No 1:

मेरी खुशी की वजह
मेरे सालासर बालाजी महाराज है।

No 2:

झूम उठा दिल देख नजारा, सालासर धाम का,
झंडा था श्रीराम का डंका था हनुमान का।

No 3:

सालासर की बात हो, भजन मंडली साथ हो
डरने की कोई बात नहीं, जब स्वामी खुद रघुनाथ हो।

No 4:

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं।

No 5:

वो ‘तारों के शहर’ में जाने को कहेंगे,
तुम सालासर पर अड़े रहना।

No 6:

बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने
अब मैं सालासर बालाजी की भक्त करता हूँ।

No 7:

लाल देह लाली लसे, अरु धारी लाल लंगूर
वज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर।

No 8:

भक्ति का धाम हनुमान जी जिनका नाम
जपो राम राम खुश होते हनुमान।

No 9:

ध्यान रहे कि, बेवफा की मोहब्बत से
सालासर बालाजी की भक्ति अच्छी है।

No 10:

मुझे अब बालाजी महाराज की भक्ति की लत लग गई है
मैं झूठी मोहब्बत के दावे नही करता।

Balaji Quotes in Hindi

No 1:

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है,
अब हमें तो बस सालासर बालाजी का ही सहारा है।

No 2:

भक्ति अगर सच्ची हो तो
बालाजी जरूर मिलते है।

No 3:

हम दीवानों  का पता पूछना.. तो पूछना यूँ …,
कि वह बालाजी के दीवाने कहां रहते हैं।

No 4:

जब हम बालाजी के दर पर गए…
वाफिस आने के मन ही नही किया।

No 5:

मैं आवारा सा इक परिंदा
बालाजी महाराज आए आशियाना बनके

No 6:

मैं अंधेरों से घिरा हुआ था
बालाजी महाराज आए रौशनी बनके

No 7:

मैं गमों से भरा हुआ था
बालाजी आए खुशी बनके

No 8:

आज तुझ को Tum से ही चुराने का इरादा है।
हे बालाजी तुम्हारी भक्ति में रात भर जागने का इरादा है।

No 9:

प्रेम का सबसे सुंदर रूप बालाजी है
जितना देखोगे उतना गहरा प्रेम हो जायेगा।

No 10:

मैं एहसासो से वाकिफ ना था
बालाजी महाराज आए मेरी एहसास बनके

Salasar Balaji Shayari

Salasar Balaji captions for instagram
Salasar Balaji captions for instagram

No 1:

मैं ज़ाहिल था ज़हालत से भरा हुआ
बालाजी आए मेरी तालीमी किताब बनके

No 2:

मैं दीवारों से लग कर रोता था
बालाजी आए मेरा सहारा बनके

No 3:

मैं जख्मों से घायल था
बालाजी आए तबीब बनके

No 4:

मुझे अब बालाजी महाराज की भक्ति की लत लग गई है
मैं झूठी मोहब्बत के दावे नही करता।

No 5:

मंजिल भी तुम हो और मुझे तलाश भी तुम्हारी ही है।
हे मेरे बालाजी महाराज अब मेरी इस zindagi में तुम्ही सब कुछ हो।

No 6:

मैं मौत की तलाश मे था
बालाजी आए जिंदगी बनके

No 7:

मैं फकत कांटो को जानता था
बालाजी आए महकता हुआ गुलाब बनके

No 8:

मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,
हे सालासर बालाजी अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो।

No 9:

मुझे अब बालाजी की भक्ति की लत लग गई है
मैं अब इश्क मोहब्बत की बाते नही करता।

No 10:

दिल नहीं लगता अब महफ़िलों मे मेरा
अब दिल तो बालाजी के भजन में लगने लगा है।

Balaji Status Hindi

No 1:

सिर्फ एक तस्वीर देखता हूंँ बालाजी महाराज की,
और मेरे दिल को सुकून मिल जाता है।

No 2:

क्यो तलाश कर रहे हो…इश्क मोहब्बत प्यार की
बालाजी की भक्ति करो, सब कुछ मिलेगा।

No 3:

जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे
वह मेरे सालासर बालाजी ही है जो हमेशा मेरे साथ थे।

No 4:

हे बालाजी आपकी भक्ति ने दिया सुकून इतना,
कि आपके अलावा कोई अच्छा नहीं लगता।

No 5:

वो ‘तारों के शहर’ में जाने को कहेंगे,
तुम सालासर पर अड़े रहना!

No 6:

अब हमे सिर्फ मेहनत करनी है।
हमारा ख्याल तो बालाजी महाराज रख लेंगे।

No 7:

सालासर बालाजी महाराज की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।

No 8:

सालासर बालाजी की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा

No 9:

दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में सालासर बालाजी की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु

No 10:

दिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है सालासर बालाजी जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।

Also Read: Best 50+ Khalnayak Shayari In Hindi | 2025

Salasar Balaji Status

Status Balaji Quotes in Hindi
Status Balaji Quotes in Hindi

No 1:

देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे सालासर बालाजी के दर्शन का यही कमाल है।

No 2:

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं सालासर बालाजी की भक्ति में लीन रहता हूं !

No 3:

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं सालासर बालाजी की भक्ति में लीन रहता हूं !

No 4:

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं सालासर बालाजी महाराज भक्ति में !

No 5:

मेरे सालासर बालाजी महाराज
जिस की भक्ति करते बड़े बड़े सेठ

No 6:

हे सालासर बालाजी महाराज सब के दिलो में भर दो प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!

No 7:

किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।
जब हम बदले तो सालासर बालाजी की भक्ति में लग गए।

No 8:

सालासर बालाजी महाराज दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,
मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।

No 9:

दर्शन किया था हम ने सालासर बालाजी का एक बार
तरस रहे है दर्शन को हम बार बार

No 10:

सालासर बालाजी महाराज दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,
मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।

Conclusion

Balaji Shayari in Hindi version describes the marvel of devotion and love to lord Balaji in a beautiful way of poetry. These lines touch the hearts of believers, and convey their emotions and admiration by the help of such beautiful lines. The shayari is a reminder of faith and spirituality, and one can experience their emotions in a free flow.


Leave a Comment